बेहद खस्ता हालत में समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग

बारिश में फिसलन तो गर्मियों में धूल भर रहता है यह मार्ग सिहुंता, 21 जुलाई (इशपाक): समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग की हालत बेहद खस्ता बनी हुई है लेकिन अफसोस की बात है कि लोक निर्माण विभाग इस सड़क की सुध लेने के प्रति कोई रूचि नहीं दिखा रहा है। विभाग द्वारा इस सड़क के प्रति अपनाए जा रहें रूख की वजह से ही इस सड़क के माध्यम से जुड़ने वाले गांवों के लोगों को भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर विभाग द्वारा करीब 8 वर्ष पूर्व तारकोल बिछाया गया था, लेकिन इसके बाद इसकी सुध नहीं ली गई। यही वजह है कि अब इस सड़क के कई भागों पर से तारकोल उखड़ चुका है। ऐसे स्थानों पर बड़े-बड़े गढ्डे पड़ गए है। इस वजह से यहां से जब भी वाहन गुजरता है तो उसमें सवार लोगों को हिचकोले खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस सड़क की खस्ता हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर गर्भवती महिला को इस मार्ग से प्रसव में लिए अस्पताल ले जाना हो तो गाड़ी के हिचकोलों की वजह से बीच रास्ते में ही प्रसव प्रक्रिया हो जाए। इस स्थिति में यहां से बीमार व्यक्ति...

Continue reading

ऐतिहासिक स्माधि स्थल मलूणा जल्द सड़क सुविधा से जुड़ेगा

रूके पड़े मलूणा सड़क निार्मण कार्य को लोक निर्माण विभाग ने युद्धस्तर पर शुरू करवाया चंबा, 6 जुलाई (विनोद): रानी सूही माता का समाधी स्थल जल्द ही सड़क सुविधा के साथ जुड़ जाएगा। हालांकि इस कार्य को पूरा करने का लोक निर्माण विभाग ने बीते मार्च माह तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ था लेकिन इस निर्माण कार्य में शहर की मुख्य पेयजल पाईप लाईन के बीच में आने और उसे स्थानान्त्रित करने में जलशक्ति विभाग ने इतना अधिक समय लगा दिया कि यह कार्य मार्च तक पूरा नहीं हो पाया। लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य में बनी पेयजल लाईन की बाधा को हटाने के लिए कई महिनों तक जलशक्ति विभाग से पत्राचार किया तो उसका असर अब होता दिखाई दिया है। रूका पड़ा टीवी वार्ड-मलूणा लिंक रोड़ का निर्माण कार्य फिर से युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। जिस तेजी के साथ यह सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ है उससे एक बार फिर से यह उम्मीद जगी है कि अगले दो माह के भीतर रानी सुनैयना का यह समाधी स्थल सड़क सुविधा के साथ जुड़ जाएगा। चंबा शहर के साथ लगता मलूणा धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा टीवी वार्ड-मलूणा मार्ग का निर्माण होने से चंबा शहर से...

Continue reading