56 करोड़ रुपए की पेयजल योजना भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी
पेयजल योजना के तहत बन रहेें जल भंडारण टैंकों में गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग करने का आरोप
चंबा, 26 जून (विनाेद): 56 करोड़ रुपए की लागत से सलूणी उपमंडल की 26 पंचायतों की प्यास बुझाने के लिए निर्माणाधीन पेयजल योजना भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से इसका खुलासा हुआ है। इसके सामने आते ही अब जलशक्ति विभाग व सरकार की कार्यशैली भी सवालों के दायरे में आ गई है।
जिस निर्माण सामग्री का महिला ने खुलासा किया है उसका वास्तव में सरकारी पेयजल भंडारण टैंकों में निर्माण में प्रयोग में लाया जा रहा है तो यह बेहद गंभीर मामला है। महिला की बात का विश्वास किया जाए तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि करोड़ों रूपए की लागत वाली इस पेयजल योजना के पानी भंडारण टैंकों का निर्माण गुणवत्ताहीन सामग्री के माध्यम से किया जा रहा है जिस वजह से इन टैंकों के फटने की आशंका बन गई है।
ऐसा होता है तो कई लोगों की जाने इस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएंगी। क्योंकि इस विशाल पेयजल योजना के तहत पानी स्टोरेज टैंकों का निर्मााण गांवों के ऊपर किया जा रहा है। खड्ड की मिट्टी युक्त कच्ची बजरी का प्रयोग करने की वजह से पेयजल...