पंचायत प्रतिनिधियों की जबावदेही सुनिश्चित होगी

नायब तहसीलदार ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश जारी किए सिहुंता, 18 जून (इशपाक खान): शादी समारोह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में काेई भी कोविड प्रोटोकोल की अवहेलना न करें इस बात को सुनिश्चि बनाने में सभी पंचायत प्रतिनिधि ऐसे स्थानों को निरीक्षण करे। नायब तहसीलदार एवं कार्यकारी दण्डाधिकारी सिहुंता भुपेंद्र कश्यप ने पंचायत प्रतिनिधियों को यह निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उम्मीद है कि सभी अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करेंगे। नायब तहसीलदार ने बताया कि सभी पंचायत प्रधानों से यह कहा गया है कि वे शादी आयोजक स्थलों का मौका निरिक्षण करें। साथ ही वे आयोजनकर्ता को कोविड वचाब नियमों में रहकर ही शादी का आयोजन करने को निर्देशित करें।  मौका निरिक्षण की अपनी कोविड टास्क फोर्स के साथ आयोजक के साथ जियोग्राफी फोटो ग्रुप में भेजें। उन्होंने कहा कि अप्रैल, मई महीने में आपके द्वारा आयोजक को दी गई ढील से इस क्षेत्र में कोविड संक्रमण दर चम्बा जिला में सबसे अधिक पाई गई थी। उन्होंने कहा कि जब तक पंचायत प्रतिनिधियों का इसमें पूरी तरह से सहयोग नहीं रहेगा तब तक इस संक्रमण पर नियंत्रण नहीं पाया जाता है। उन्होंने कहा कि अब कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका जताई गई है ऐसे में हम सब को बेहद सतर्कता व...

Continue reading

जिला में 89 कोविड संक्रमण के नये मामले

कोविड पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए कुछ और दिनों तक प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना होगा चम्बा, 9 जून (रेखा): जिला चम्बा में बुधवार को 89 कोविड संक्रमण के नये मामले सामने आए। इन मामलों के सामने आने से यह भले आभास हो कि जिला में भी तक कोविड पूरी तरह से काबू में नहीं आया है लेकिन इतना जरुर है कि यह आंकड़ा हमें इस बात का आभास करवाता है कि हम सब इसी प्रकार से प्रोटोकोल का पालन करते रहेंगे तो चंद दिनों के भीतर यह आंकड़ा नाममात्र रह जाएगा। संक्रमण को रोकने का यही एक मात्र उपाय है।1) A 32 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR2) A 22 Years Male VILL BHIYAS3) A 33 Years Male VILL HALELA PO KANDHWARA4) A 35 Years Female VILL SERU PO KANDHWARA5) A 40 Years Female VILLAGE ANDWAS PO LAHRA TEH SALOONI6) A 13 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR7) A 27 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR8) A 13 Years Female VILLAGE ANDWAS PO LAHRA TEH SALOONI9) A 38 Years Male VILL PO TISSA10) A 54 Years Male BHANOTA CHANED 11) A 68 Years Female VILL LAHRA12) A 60 Years Female VPO KANDHWARA...

Continue reading

कोविड की वजह से 3 जाने गई

मरने वालों में शामिल महिला ने कोविड के दोनों इंजैक्शन लिए थे चम्बा, 9 जून (विनोद): जिला चम्बा में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड की वजह से तीन जाने चली गई है। मरने वालों में दो पुरूष व एक महिला शामिल है। इन तीनों लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। इस वजह से जिला चम्बा में संक्रमण के चपेट में आकर मरने वालों को आंकड़ा बढ़ कर 132 हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि मरने वालों में एक 57 वर्षीय व्यक्ति निवासी गांव धरयानू डाकघर पुखरी जिला चम्बा के शामिल है। उक्त व्यक्ति को 3 जून को रेट टैस्ट में कोविड संक्रमित पाया गया था। उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए उसी रोज दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर डीसीएच में भर्ती कर लिया गया। उक्त व्यक्ति ने उपचार के दौरान दो दिनों के बाद यानी 8 जून की दोपहर 3 बज कर 10 मिनट पर दम तोड़ दिया। दूसरी मौत एक 73 वर्षीय व्यक्ति के रूप में दर्ज हुई। उक्त व्यक्ति राडी गांव...

Continue reading