पूर्व शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आंदोलन की आशंका, सरकार के पास एक माह का समय

हिमाचल की पूर्व शिक्षा मंत्री के विधानसभा के लोग खफा हैं जिस कारण उन्होंने चेतावनी देते हुए सरकार को 1 माह अल्टीमेटम दिया है। एसएमसी ने कहा कि उनकी मांग नहीं हुई तो वह सड़क पर उतरेगी।   सलूणी, ( दिनेश राणा ): राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलूणी 2 वर्षों से विज्ञान संकाय पढ़ाने वाले अध्यापकों को तरस रहा है। एसएमसी का कहना है कि पूर्व सरकार व वर्तमान सरकार से बार-बार इस समस्या के निवारण की गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है।   सरकारों के इस रूख को देखते हुए अब उन्हें यह कड़ा फैसला लेने को मजबूर होना पड़ा है। एसएमसी के  अनुसार राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलूणी में जमा-1 व जमा-2 दो के विषय पढ़ाने को महज दो ही अध्यापक तैनात है। इस स्थिति में इस स्कूल के नाम पर यह शिक्षा सुविधा महज औपचारिकता तक सीमित है। यही वजह है कि इस स्कूल में इस समय विज्ञान संकाय की जमा-1 व 2 की कक्षा में महज 4 से 6 बच्चे ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।   ये भी पढ़ें: चंबा विधायक ने पंजौह में बड़ी बात कही।   स्कूल में तैनात एक फिजिक्स व मैथ का एक-एक लेक्चर तैनात है जिनके सहारे ही मेडिकल व नॉन मेडिकल के इन...

Continue reading