पौधारोपण के तहत जिला में 15 लाख विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित होंगे

72 वें वन महोत्सव के अवसर पर बोले उपायुक्त चंबा चंबा, 21 जुलाई (रेखा): वन विभाग और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को 72 वें वन महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का वन परिक्षेत्र मसरूड़ के तहत मुलु में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उपायुक्त डीसी राणा ने देवदार का पौधा रोप कर जिला वासियों से वनों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण को जन सहभागिता का आधार बनाने का आह्वान भी किया। इस दौरान पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा के विद्यार्थियों और चिकित्सकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में 12 हेक्टेयर क्षेत्रफल में लगभग 6 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण भी किया गया।  उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि जारी वित्त वर्ष के दौरान जिले में विभागीय योजनाओं के तहत विभिन्न प्रजातियों के 15 लाख पौधों को रोपित किया जाएगा। डीसी राणा ने कहा कि वनों के संरक्षण के लिए पूर्व में बुजुर्गों द्वारा किए गए महान कार्य से भी प्रेरणा ली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी का यह भी दायित्व बनता है कि आने वाले कल के लिए प्रकृति की यह अमूल्य धरोहर संरक्षित रखे। वन मंडल अधिकारी चंबा अमित शर्मा ने बताया कि...

Continue reading

लाखों की जुड़ी-बुटी सहित सात लोग दो वाहनों सहित धरे

पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार किया चंबा, 10 जुलाई (विनोद): पुलिस ने लाखों रुपए की जड़ी-बुटियों को अवैध रूप से ले जाते हुए लोगों को दो गाड़ियों सहित रंगे हाथों धरा है। पुलिस ने सातों लोगों के खिलाफ दर्ज कर गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस चेक पोस्ट लंगेरा में दो पिकअप गाड़ियां जिनका नंबर एचपी 67-2520 व एचपी 73-0998 आई। पुलिस ने जांच के लिए इन गाड़ियों को रोका और जब इनकी तलाशी ली तो गाड़ी के लकड़ियों थी। पुलिस की मुस्तैद टीम ने जब लकड़ियों को एक तरफ किया तो नीचे बोरियां पाई गई। शंका होने पर जब इन बोरियों को निकाल कर उन्हें खोला तो उसमें लाखों रुपए की वन संपदा पाई गई। इसमें काकटू व सालम मिश्री जड़ी बूटी पाई गई। पुलिस ने इस बारे में जब गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की तो वे इन से संबंधित कोई भी सरकारी कागज नहीं दिखा गए। इस वजह से पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी में सवार सात लोगों को गिरफ्तार...

Continue reading

लाखों रुपए प्रति किलो से बिकने वाले वन्य जीव के अवशेष पकड़ें

रविवार को चंबा में तो साेमवार को यहां यह मामला सामने आया चंबा की आवाज, 21 जून। प्रदेश में वन्य जीवों के अंगों की तस्करी का एक मामला सामने आया है। जिस वन्य जीव के अंगों को बरामद किया गया है वह जीव न सिर्फ दुर्लभ प्रजाति के जानवर की श्रेणी में शामिल है बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत लाखों में है। हम बात कर रहें हैं दुर्लभ प्रजाति में शामिल पौंगोलिन की। हमीरपुर में यह मामला उस समय सामने आया जब गश्त के दौरान पुलिस ने एक टैक्सी को रोककर तालाशी ली तो इस दुर्लभ प्रजाति के जानवर के अवशेष बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेगोलिन स्केलस की कीमत 4 लाख से 10 लाख रुपए प्रति किलो है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें-: डियूटी पर कोताही बरतने पर 5 पुलिस कर्मी सस्पैंड। पुलिस ने बताया कि हमीरपुर पुलिस की टीम सवा 3 बजे झिरालड़ी के पास गश्त पर थी। इस दौरान भोटा की तरफ से एक टैक्सी आई। पुलिस ने जब उसे चैकिंग के लिए रोका तो टैक्सी चालक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार...

Continue reading