HP PWD miracles

HPPWD miracles : बर्फ से ढके चंबा में लोक निर्माण विभाग ने चमत्कार कर दिखाया,166 में महज 40 शेष बची

HPPWD miracles : बर्फ से ढके जिला चंबा में लोक निर्माण विभाग ने चमत्कार कर दिखाया जिस वजह से भारी बर्फबारी से प्रभावित जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। इसका श्रेय लोक निर्माण विभाग को जाता है जो बर्फबारी से बंद सड़कें फिर से खोलने को जी जान से जुटा है। चंबा, ( विनोद ): बर्फबारी ने भले राहत पहुंचाने का काम किया है लेकिन बिजली, पेयजल व सड़क सुविधा प्रभावित होने से लोगों के लिए आफत बनती नजर आने लगी है। लोगों को आफत से निजात दिलाने को हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (HPPWD) हिमाचल प्रदेश ने कमर कस ली है।इसी के चलते पीडब्यूडी ने बर्फबारी व भारी बारिश(heavy rain) से बंद पड़ी जिला 166 सड़कों को फिर से खोलने दिया है। इतने कम समय में यह सफलता हासिल करने को उसने युद्धस्तर(war footing) पर रेस्टोरेशन(Restoration)कार्य शुरू किया। इसी का परिणाम है कि महज चंद घंटों में भीतर ही लोक निर्माण विभाग ने बंद पड़ी 166 सड़कों में 126 को सफलतापूर्वक खोल दिया है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी खून जमा देनी वाली ठंड के बीच फील्ड में डटे हुए है। पांगी और भरमौर की बात करे तो वहां तापमान शुन्य(temperature zero) के आसपास है, बावजूद इसके विभाग मशीनों की मदद से...

Continue reading

चंबा में भारी बारिश से जिला का जनजीवन प्रभावित दर्जनों सड़कें बंद, विभाग खोलने में जुटा

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में भारी बारिश से सड़के बंद होने से जिला चंबा का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उपमंडल चुराह व सलूणी का जिला मुख्यालय चंबा से सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है। एक बार फिर जिला चंबा के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। जगह-जगह पर भूस्खलन व ल्हासा गिरने की घटनाएं घटी।   मंगलवार आधी रात जोरदार बारिश शुरू हुई जो कि बुधवार की सुबह तक जारी रही। जिला मुख्यालय चंबा से चुराह क्षेत्र का सड़क संपर्क कट गया है। चंबा-तीसा राज्य मार्ग जगह-जगह पर मलबा गिरने की वजह से अवरुद्ध हो गया है। इसी तरह से सलूणी उपमंडल की स्थिति भी बनी हुई है। लोक निर्माण विभाग एक बार फिर से बंद पड़ी सड़कों को खोलने में जुट गया है।   लोनिवि मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा का कहना है कि बीते कुछ घंटों के दौरान हुई भारी बारिश की वजह से चंबा मंडल की 21 सड़कों को नुक्सान पहुंचा है जिस कारण ये वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ गई है। विभाग ने इस बंद सड़कों को खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। दोपहर 12 बजे तक आधा दर्जन सड़कों को खोल दिया गया है।...

Continue reading

ऐतिहासिक स्माधि स्थल मलूणा जल्द सड़क सुविधा से जुड़ेगा

रूके पड़े मलूणा सड़क निार्मण कार्य को लोक निर्माण विभाग ने युद्धस्तर पर शुरू करवाया चंबा, 6 जुलाई (विनोद): रानी सूही माता का समाधी स्थल जल्द ही सड़क सुविधा के साथ जुड़ जाएगा। हालांकि इस कार्य को पूरा करने का लोक निर्माण विभाग ने बीते मार्च माह तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ था लेकिन इस निर्माण कार्य में शहर की मुख्य पेयजल पाईप लाईन के बीच में आने और उसे स्थानान्त्रित करने में जलशक्ति विभाग ने इतना अधिक समय लगा दिया कि यह कार्य मार्च तक पूरा नहीं हो पाया। लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य में बनी पेयजल लाईन की बाधा को हटाने के लिए कई महिनों तक जलशक्ति विभाग से पत्राचार किया तो उसका असर अब होता दिखाई दिया है। रूका पड़ा टीवी वार्ड-मलूणा लिंक रोड़ का निर्माण कार्य फिर से युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। जिस तेजी के साथ यह सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ है उससे एक बार फिर से यह उम्मीद जगी है कि अगले दो माह के भीतर रानी सुनैयना का यह समाधी स्थल सड़क सुविधा के साथ जुड़ जाएगा। चंबा शहर के साथ लगता मलूणा धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा टीवी वार्ड-मलूणा मार्ग का निर्माण होने से चंबा शहर से...

Continue reading

विधानसभा उपाध्यक्ष बोले 30 लाख रूपए से चंदडोढ़-गुईला-मनसा सड़क बनेगी

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने गुईला पंचायत दौरे पर यह कहा चुराह, 3 जुलाई (दिलीप): विधानसभा उपाध्यक्ष इन दिनों अपने चुनाव क्षेत्र चुराह के दौरे पर है। शनिवार को हंसराज ने ग्राम पंचायत गुईला का दौरा कर बताया कि चंदडोढ़- गुईला-मनसा गांव तक सड़क बनने के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है और अगले तीन-चार माह में यह सड़क बना दी जाएगी। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बताया कि पंचायत के गांव मनसा, गुवाड़ी,जलोढ इत्यादि में मौजूद बिजली की समस्या का स्थाई हल करने के लिए विद्युत बोर्ड जल्द प्रभावी कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विद्युत आपूर्ति की लंबी लाइनों के स्पैन को कम करने को कहा है। उन्होंने पंचायत के विभिन्न गांव में विद्युत समस्या के समाधान के लिए अलग से ट्रांसफार्मर भी जल्द स्थापित करने की बात कही। स्थानीय लोगों द्वारा चंदडोढ़ से गुईला व मनसा गांव तक सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की। लोगों की इस मांग पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी तीन-चार माह के दौरान इन गांव को सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क निर्माण के लिए 30 लाख रुपए की राशि स्वीकृति कर...

Continue reading

तुफानी बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया

तुफानी बारिश ने कई सड़कों पर अवरूद्ध किया   लोक निर्माण विभाग ने सभी बंद सड़कों को खोला तो  विभाग को 1 करोड़ का नुक्सान पहुंचाया चंबा, 1 जुलाई (विनोद): वीरवार दोपहर को तुफानी बारिश ने सड़कों को तालाबों को रूप धारण करवा दिया। हरदासपुर-चामुंडा मार्ग पर इस बारिश की वजह से भारी मात्रा में मलबा आ गया जिसके कारण सड़क किनारे खड़े वाहन मलबे की चपेट में आ गए। एक वाहन तो पूरी तरह से मलबे में दब गया महज उसकी छत ही नजर आ रही थी तो एक अन्य वाहन का भी काफी भाग इस मलबे में दब चुका था। सड़क पर भारी मलबा जमा होने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से हर प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था। दोपहर बाद जिला मुख्यालय में महज एक घंटे तक तुफानी बारिश होती रही। इस वजह से लोगों को बीते कुछ दिनों से पड़ रही झूलसा देने वाली गर्मी से राहत तो मिल गई लेकिन इस बारिश ने लोक निर्माण विभाग को खूब नुक्सान किया। तुफानी बारिश की वजह से चामुंडा-हदासपुर मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा बह कर आ गया। जिस वजह से यह मार्ग बंद हो गया है तो साथ ही कुछ वाहन इस मलबे...

Continue reading

लोनिवि ने 2 करोड़ 80 लाख को जुर्माना किया

लोनिवि ने चार सड़कों के कार्यों को रद्द करने की भी प्रक्रिया शुरू की चंबा, 29 जून (विनोद): चार सड़कों का निर्माण कार्य आबंटित होने के बाद भी उन्हें पूरा करने के प्रति रूचि नहीं दिखाने वाले एक ठेकेदार को  लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) मंडल चम्बा ने 2 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना ठाेका है। साथ ही उसके चारों कार्यों को रद्द करने का मसौदा तैयार करके सरकार को भेज दिया है। यही नहीं लोनिवि ने उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की भी तैयार कर ली है। इसके लिए भी उसने उच्च स्तर पर इस कार्रवाई को अमलीजामा पहनाने के लिए पत्र लिखा है। मंडल के इस आग्रह पर अगर सरकार की मंजूरी मिल गई तो उक्त ठेकेदार देश में कही भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों की निविदा प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेगा। विभाग उसे ब्लैक लिस्ट की सूची में डाल देगा।  जानकरी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चार सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया आयोजित की थी जिसमें उक्त ठेकेदार ने भाग लेते हुए इन कार्यों को हासिल किया था। विभाग ने इन कार्यों को पूरा करने के लिए जो समय सीमा निर्धारित की थी जिसे ठेकेदार पूरा नहीं कर...

Continue reading