ऐतिहासिक स्माधि स्थल मलूणा जल्द सड़क सुविधा से जुड़ेगा

रूके पड़े मलूणा सड़क निार्मण कार्य को लोक निर्माण विभाग ने युद्धस्तर पर शुरू करवाया चंबा, 6 जुलाई (विनोद): रानी सूही माता का समाधी स्थल जल्द ही सड़क सुविधा के साथ जुड़ जाएगा। हालांकि इस कार्य को पूरा करने का लोक निर्माण विभाग ने बीते मार्च माह तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ था लेकिन इस निर्माण कार्य में शहर की मुख्य पेयजल पाईप लाईन के बीच में आने और उसे स्थानान्त्रित करने में जलशक्ति विभाग ने इतना अधिक समय लगा दिया कि यह कार्य मार्च तक पूरा नहीं हो पाया। लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य में बनी पेयजल लाईन की बाधा को हटाने के लिए कई महिनों तक जलशक्ति विभाग से पत्राचार किया तो उसका असर अब होता दिखाई दिया है। रूका पड़ा टीवी वार्ड-मलूणा लिंक रोड़ का निर्माण कार्य फिर से युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। जिस तेजी के साथ यह सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ है उससे एक बार फिर से यह उम्मीद जगी है कि अगले दो माह के भीतर रानी सुनैयना का यह समाधी स्थल सड़क सुविधा के साथ जुड़ जाएगा। चंबा शहर के साथ लगता मलूणा धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा टीवी वार्ड-मलूणा मार्ग का निर्माण होने से चंबा शहर से...

Continue reading

तुफानी बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया

तुफानी बारिश ने कई सड़कों पर अवरूद्ध किया   लोक निर्माण विभाग ने सभी बंद सड़कों को खोला तो  विभाग को 1 करोड़ का नुक्सान पहुंचाया चंबा, 1 जुलाई (विनोद): वीरवार दोपहर को तुफानी बारिश ने सड़कों को तालाबों को रूप धारण करवा दिया। हरदासपुर-चामुंडा मार्ग पर इस बारिश की वजह से भारी मात्रा में मलबा आ गया जिसके कारण सड़क किनारे खड़े वाहन मलबे की चपेट में आ गए। एक वाहन तो पूरी तरह से मलबे में दब गया महज उसकी छत ही नजर आ रही थी तो एक अन्य वाहन का भी काफी भाग इस मलबे में दब चुका था। सड़क पर भारी मलबा जमा होने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से हर प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था। दोपहर बाद जिला मुख्यालय में महज एक घंटे तक तुफानी बारिश होती रही। इस वजह से लोगों को बीते कुछ दिनों से पड़ रही झूलसा देने वाली गर्मी से राहत तो मिल गई लेकिन इस बारिश ने लोक निर्माण विभाग को खूब नुक्सान किया। तुफानी बारिश की वजह से चामुंडा-हदासपुर मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा बह कर आ गया। जिस वजह से यह मार्ग बंद हो गया है तो साथ ही कुछ वाहन इस मलबे...

Continue reading

लोनिवि ने 2 करोड़ 80 लाख को जुर्माना किया

लोनिवि ने चार सड़कों के कार्यों को रद्द करने की भी प्रक्रिया शुरू की चंबा, 29 जून (विनोद): चार सड़कों का निर्माण कार्य आबंटित होने के बाद भी उन्हें पूरा करने के प्रति रूचि नहीं दिखाने वाले एक ठेकेदार को  लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) मंडल चम्बा ने 2 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना ठाेका है। साथ ही उसके चारों कार्यों को रद्द करने का मसौदा तैयार करके सरकार को भेज दिया है। यही नहीं लोनिवि ने उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की भी तैयार कर ली है। इसके लिए भी उसने उच्च स्तर पर इस कार्रवाई को अमलीजामा पहनाने के लिए पत्र लिखा है। मंडल के इस आग्रह पर अगर सरकार की मंजूरी मिल गई तो उक्त ठेकेदार देश में कही भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों की निविदा प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेगा। विभाग उसे ब्लैक लिस्ट की सूची में डाल देगा।  जानकरी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चार सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया आयोजित की थी जिसमें उक्त ठेकेदार ने भाग लेते हुए इन कार्यों को हासिल किया था। विभाग ने इन कार्यों को पूरा करने के लिए जो समय सीमा निर्धारित की थी जिसे ठेकेदार पूरा नहीं कर...

Continue reading