कोविड अब गांव-गांव पहुंच कर लापरवाही दिखाने वालों पर हमला कर रहा
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग फोक मीडिया के माध्यम से गांव-गांव में चल रहा जागरूकता अभियान
चम्बा, 6 जून (रेखा):कोविड अब गांव-गांव पहुंच कर लापरवाही दिखाने वालों पर हमला कर रहा। इससे बचने के लिए लोगों को तुरंत आपस में दूरी तय करके और मास्ट लगाकर कर बचाना पड़ रहा है। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि कोविड के प्रति लोगों को अब फोक मीडिया के माध्यम से संदेश देने के लिए कोरोना का रूप धारण करके कलाकार गांव-गांव जाकर इस तरह से जागरूकता का संदेश दे रहें हैं कि लोग चाह कर भी इस संदेश को भूला नहीं सकते हैं। कोविड व इससे जुडे़ प्रोटोकोल के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से विशेष अभियान चलाया हुआ है।
इसके माध्यम से लोगों को कोविड के बारे में प्रभावशाली संदेश देने के लिए कलाकारों के माध्यम से कोरोना का रूपधारण करके उन्हें इस महामारी की गंभीरता के संदेश को पहुंचाया जा रहा है तो साथ ही यह कलाकार गांव-गांव में जाकर लोगों को कोविड को लेकर सरकारी आदेशों के बारे में भी बेहद सरल व प्रभावी ढंग से संदेश दे रहें हैं।...