श्रीनिवास रामनुजन विद्यार्थी डिजिटल योजना के अंतर्गत चंबा में 29 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित हुए
राजकीय महाविद्यालय चम्बा में मेधावी विद्यार्थी सम्मानित हुए। श्रीनिवास रामनुजन विद्यार्थी डिजिटल योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के मेरिट में आये मेधावी छात्रों के लिए टेबलेट वितरण समारोह का आयोजित हुआ। चम्बा सदर विधायक नीरज नैय्यर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कॉलेज के प्रोफेसर अविनाश ने यह जानकारी दी।
चंबा, (विनोद): जिला चम्बा के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों व निजी महाविद्यालय के 2021-22 बैच के 29 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किये गए। विधायक नीरज नैय्यर ने इस मौके पर अपने संबोधन में विद्यार्थियों को पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया तो साथ ही श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना बारे जानकारी दी।
सदर विधायक चंबा नीरज नैयर ने कहा कि यह योजना मेधावी छात्रों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होने वाली है। यह योजना हिमाचल प्रदेश की दूरदर्शी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिससे पूरे हिमाचल में स्कूल व महाविद्यालय के लगभग 20 हजार विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: चंबा में दत्तात्रेय जयंती की धूमधाम।
ये मेधावी सम्मानित हुए
टेबलेट विजेताओं राजकीय महाविद्यालय चम्बा, तेलका, चुवाड़ी, लिहल, भरमौर, सिहुंता, डी ए वी बनीखेत में काजल देवी, शिल्पा, नेहा कुमारी, किरन शर्मा, कमलेश कुमारी, ललिता शर्मा, जया देवी, कामिनी देवी, शिवानी, शिवानी ठाकुर, डाली देवी, जायत्री, रज्जु...