घायल-व-बेसुध-होकर 8 दिनों तक-जंगल-में-पड़ा-रहा
जिला चंबा के इस क्षेत्र में यह हैरान करने वाला मामला सामने आया
चंबा, 20 जुलाई (विनोद): जिला चंबा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक व्यिक्त 8 दिनों तक घायल हालत में बेसुध होकर पड़ा रहा इसके बावजूद वह जीवित बच गया।
अब यह घायल व्यक्ति मेडिकल कालेज अस्पताल चंबा में उपचार के लिए भर्ती है। इस व्यक्ति की पहचान हंसराज निवासी गांव गुआड़ी डाकघर तरेला तहसील चुराह के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार हंसराज बीते 8 जुलाई को पांगी से तीसा की तरफ अपने घर आ रहा था। रानीकोट में पहुंचने पर हंसराज जंगल की तरफ गया जहां उसका पांव फिसल गया और वह नीचे गहरे नाले में जा गिरा।
अधिक ऊंचाई से गिरने के बाद वह घायल होकर बेहोश हो गया। दूसरी तरफ जब हंसराज घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी।
अपने स्तर पर काफी प्रयास करने के बावजूद भी जब उन्हें हंसराज का कोई सुराग नहीं मिला तो वे पुलिस के पास गए। 13 जुलाई को हंसराज के परिवारजनों ने पुलिस में हंसराज की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी। 15 जुलाई को जब परिजन व अन्य ग्रामीण तलाश...