सोलर लाइट्स और सोलर लैंप के वितरण में हुई अनयमितताओं की होगी जांच 

भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने जारी किए आदेश परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोले विधायक पांगी, 26 जुलाई (किशन राणा): पांगी के साच में आयाेजित कार्यक्रम में सोलर लाइट्स और सोलर लैंप वितरण कार्यक्रम में अनयमितताओं की जांच होगी। भरमौर-पांगी विधायक जियालाल कपूर ने सोमवार को घाटी मुख्यालय किलाड़ में आयोजित परियोजना सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आदेश जारी किए। इसके लिए उन्होंने आवासीय आयुक्त पांगी को इस जांच का जिम्मा सौंपा। इस बैठक में  पांगी घाटी में चल रहें विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पांगी उपमंडल में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर जनजातीय उपयोजना के तहत जारी वित्त वर्ष के दौरान 68 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। पांगी  घाटी में विभिन्न विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही विकासात्मक  योजनाओं के तहत अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता गतिविधियां आरंभ की जाएं। ताकि लोग योजनाओं से जुड़कर लाभ उठा सके। विधायक ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि घाटी में सीमित कार्य दिवस के चलते...

Continue reading

कोविड प्रोटोकोल की अनदेखी करने वाले बस चालकों पर होगी कार्रवाई

बसों में 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक सवारियां बिठाई तो होगी कार्रवाई-ओंकार RTO ने कहा बसों में सुनिश्चित करें कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना चम्बा,21 जुलाई (विनोद): कोविड प्रोटोकोल की अनदेखी करने वाले बस चालकों के खिलाफ नकेल कसने के लिए क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। बुधवार को RTO चंबा ओंकार सिंह ने जारी अपने ब्यान में यह साफ संकेत दे दिए हैं। जारी अपने ब्यान में उक्त अधिकारी ने कहा है कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए  जिले के निजी बस ऑपरेटरों व एचआरटीसी प्रबंधन से कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील की गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन्स के मुताबिक बसों में 50 प्रतिशत सवारियां ही सफर कर सकती हैं। तीन सीटों वाली पंक्ति में दो यात्री जबकि दो सीटों वाली पंक्ति में केवल एक यात्री ही सफर कर सकता है।  उन्होंने कहा कि काेविड की महामारी का खतरा अभी भी टला नहीं है। संक्रमण में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है जोकि चिंता का विषय है। यदि बसों में कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन न किया गया तो उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बस ऑपरेटर व...

Continue reading

बेहद खस्ता हालत में समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग

बारिश में फिसलन तो गर्मियों में धूल भर रहता है यह मार्ग सिहुंता, 21 जुलाई (इशपाक): समोट-टिकरी वाया खरगट सड़क मार्ग की हालत बेहद खस्ता बनी हुई है लेकिन अफसोस की बात है कि लोक निर्माण विभाग इस सड़क की सुध लेने के प्रति कोई रूचि नहीं दिखा रहा है। विभाग द्वारा इस सड़क के प्रति अपनाए जा रहें रूख की वजह से ही इस सड़क के माध्यम से जुड़ने वाले गांवों के लोगों को भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर विभाग द्वारा करीब 8 वर्ष पूर्व तारकोल बिछाया गया था, लेकिन इसके बाद इसकी सुध नहीं ली गई। यही वजह है कि अब इस सड़क के कई भागों पर से तारकोल उखड़ चुका है। ऐसे स्थानों पर बड़े-बड़े गढ्डे पड़ गए है। इस वजह से यहां से जब भी वाहन गुजरता है तो उसमें सवार लोगों को हिचकोले खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस सड़क की खस्ता हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर गर्भवती महिला को इस मार्ग से प्रसव में लिए अस्पताल ले जाना हो तो गाड़ी के हिचकोलों की वजह से बीच रास्ते में ही प्रसव प्रक्रिया हो जाए। इस स्थिति में यहां से बीमार व्यक्ति...

Continue reading

पर्यटकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक की चंबा, 9 जुलाई (विनोद): प्रदेश में पर्यटकों की बाढ़ सी आई हुई है। इस वजह से राज्य का यह उद्योग एक बार फिर से चमक उठा है। इस बीच सैलानियों की भारी आमद ने सरकार के लिए चिंता पैदा करने का काम भी किया है। इसकी मुख्य वजह यह है कि हिमाचल घूमने आने वाले यहां कोविड के बेहद कम मामलों को देखते हुए बेफिक्री के साथ कोविड व्यवहार को नजरअंदाज कर रहें हैं। कई जगहों पर सैलानी मास्क पहनने में लापरवाही दिखा रहें है।   यही नहीं लोग सोशल डिस्टेंस को तो इस कदर भूल चुके हैं कि मानों जैसे कोविड से वे पूरी तरह अनजान है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक की। मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिए कि कोविड से संबंधित नियमों को अमलीजामा पहनाया जाना सुनिश्चित बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां लोग अधिक संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं।   उन्होंने अपने आदेश में यह भी कहा कि अगर कोई आगंतुक बगैर मास्क पहने पाया जाता है...

Continue reading

बरसात सिर पर लेकिन अभी तक आर्थिक राहत नहीं मिली

बीती बरसात में घर की पिछली दीवार गिरी लेकिन मुआवजा न मिलने से घर गिरने की कगार में बनीखेत, 6 जुलाई (गोल्डी): बरसात में घर के पीछे की दीवार भरभरा कर गिर गई थी। अब दूसरी बरसात सिर पर है लेकिन अभी तक आर्थिक राहत नहीं मिली है। इस वजह से इस बार की बरसात कही हमारे परिवार को न निगल ले। यह बात भटियात विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत वैली के गांव खड्डी के रहने वाले सुरेंद्र कुमार का कहना है।  उसने बताया कि बीते बरसात की भेंट जब उसके घर की दीवार भेंट चढ़ी थी तो सूचना मिलते ही क्षेत्र के पटवारी ने मौका किया और रिपोर्ट बना कर आगे भेज दी। इस प्रक्रिया से प्रभावित परिवार को सरकारी हाथों का सहारा आर्थिक राहत के रूप में मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन अफसोस की बात है कि शिफारिश व पहुंच न होने की वजह से एक वर्ष बीतने वाला है लेकिन अभी तक प्रभावित परिवार को सरकार की ओर से कोई भी आर्थिक मदद जारी नहीं की गई है। यही वजह है कि इस बीपीएल परिवार को खस्ता हालत घर में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। समय रहते इस घर की सुध नहीं...

Continue reading

जल शक्ति मंत्री टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे

जल शक्ति मंत्री द्वारा अध्यापकों पर की गई टिप्पीण की प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खंड  सिहुंता ने खजियार में चंबा पुलिस ने की यह बेहतरीन व्यवस्थानिंदा की  सिहुंता, 5 जुलाई (इशपाक खान): जन शक्ति मंत्री अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो अध्यापक वर्ग उनका जगह-जगह पर घेराव करेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खंड सिहुंता के अध्यक्ष योगराज शर्मा ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्री के इस ब्यान से जहां उनकी अध्यापकों के प्रति मानसिकता का प्रमाण है तो साथ ही अध्यापक वर्ग के मनोबल को प्रभावित करना वाला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में लगभग 25 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षक, 50 हजार से अधिक माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के समस्त शिक्षक वर्ग, कॉलेजों और निजी स्कूलों के कुल शिक्षकों को मिलाकर यह संख्या लगभग चार लाख से अधिक है। कोविड काल में सरकार और विभाग के साथ रात-दिन निरंतर अपनी सेवाएं राज्य व जिला प्रवेश द्वार,एक्टिव केस फाइंडिंग, संगरोध केंद्रों, होम आइसोलेशन में रह रहें संक्रमित रोगियों की जियो टैगिंग की। जिसके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को ऐसे संक्रमित रोगियों की जानकारी मिली। यही नहीं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार लॉकडाउन में भी बच्चों को...

Continue reading

चिट्टा सहित जिला का 21 वर्षीय युवक धरा

चिट्टा आरोपी को पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश किया चंबा, 4 जुलाई (विनोद): पुलिस ने चिट्टा सहित 21 वर्षीय युवक को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने में जुट गई है। मामले की पुष्टि एस.पी.चंबा अरूल कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार अदालत के समक्ष पेश किया गया। पुलिस के आग्रह पर अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस रिमांड अवधि में पुलिस इस गैरकानूनी काम से संबन्धित अन्य महत्वूर्ण जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी ताकि इस अपराध के खेल में और कौन-कौन शामिल हैं उनका पता लगाया जा सके।  पुलिस सदर थाना चंबा में यह मामला उस दर्ज किया गया जब रविवार की अल सुबह करीब साढ़े 4 बजे मुख्य आरक्षी बलविंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी अरविंद थापा, एचएचजी कमल व सुनील तथा आरक्षी चालक अनकुंश ने खजियार-चंबा मार्ग पर ओबडी के पास नाका लगाया हुआ था। आरोपी युवक ओवड़ी की तरफ से पैदल सुल्तानपुर की तरफ जा रहा था। नाके पर तैनात पुलिस दल ने जब उक्त युवक ने सामने पुलिस को पाकर...

Continue reading

तुफानी बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया

तुफानी बारिश ने कई सड़कों पर अवरूद्ध किया   लोक निर्माण विभाग ने सभी बंद सड़कों को खोला तो  विभाग को 1 करोड़ का नुक्सान पहुंचाया चंबा, 1 जुलाई (विनोद): वीरवार दोपहर को तुफानी बारिश ने सड़कों को तालाबों को रूप धारण करवा दिया। हरदासपुर-चामुंडा मार्ग पर इस बारिश की वजह से भारी मात्रा में मलबा आ गया जिसके कारण सड़क किनारे खड़े वाहन मलबे की चपेट में आ गए। एक वाहन तो पूरी तरह से मलबे में दब गया महज उसकी छत ही नजर आ रही थी तो एक अन्य वाहन का भी काफी भाग इस मलबे में दब चुका था। सड़क पर भारी मलबा जमा होने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से हर प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था। दोपहर बाद जिला मुख्यालय में महज एक घंटे तक तुफानी बारिश होती रही। इस वजह से लोगों को बीते कुछ दिनों से पड़ रही झूलसा देने वाली गर्मी से राहत तो मिल गई लेकिन इस बारिश ने लोक निर्माण विभाग को खूब नुक्सान किया। तुफानी बारिश की वजह से चामुंडा-हदासपुर मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा बह कर आ गया। जिस वजह से यह मार्ग बंद हो गया है तो साथ ही कुछ वाहन इस मलबे...

Continue reading

लोनिवि ने 2 करोड़ 80 लाख को जुर्माना किया

लोनिवि ने चार सड़कों के कार्यों को रद्द करने की भी प्रक्रिया शुरू की चंबा, 29 जून (विनोद): चार सड़कों का निर्माण कार्य आबंटित होने के बाद भी उन्हें पूरा करने के प्रति रूचि नहीं दिखाने वाले एक ठेकेदार को  लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) मंडल चम्बा ने 2 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना ठाेका है। साथ ही उसके चारों कार्यों को रद्द करने का मसौदा तैयार करके सरकार को भेज दिया है। यही नहीं लोनिवि ने उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की भी तैयार कर ली है। इसके लिए भी उसने उच्च स्तर पर इस कार्रवाई को अमलीजामा पहनाने के लिए पत्र लिखा है। मंडल के इस आग्रह पर अगर सरकार की मंजूरी मिल गई तो उक्त ठेकेदार देश में कही भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों की निविदा प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेगा। विभाग उसे ब्लैक लिस्ट की सूची में डाल देगा।  जानकरी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चार सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया आयोजित की थी जिसमें उक्त ठेकेदार ने भाग लेते हुए इन कार्यों को हासिल किया था। विभाग ने इन कार्यों को पूरा करने के लिए जो समय सीमा निर्धारित की थी जिसे ठेकेदार पूरा नहीं कर...

Continue reading

56 करोड़ रुपए की पेयजल योजना भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी

पेयजल योजना के तहत बन रहेें जल भंडारण टैंकों में गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग करने का आरोप चंबा, 26 जून (विनाेद): 56 करोड़ रुपए की लागत से सलूणी उपमंडल की 26 पंचायतों की प्यास बुझाने के लिए निर्माणाधीन पेयजल योजना भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से इसका खुलासा हुआ है। इसके सामने आते ही अब जलशक्ति विभाग व सरकार की कार्यशैली भी सवालों के दायरे में आ गई है। जिस निर्माण सामग्री का महिला ने खुलासा किया है उसका वास्तव में सरकारी पेयजल भंडारण टैंकों में निर्माण में प्रयोग में लाया जा रहा है तो यह बेहद गंभीर मामला है। महिला की बात का विश्वास किया जाए तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि करोड़ों रूपए की लागत वाली इस पेयजल योजना के पानी भंडारण टैंकों का निर्माण गुणवत्ताहीन सामग्री के माध्यम से किया जा रहा है जिस वजह से इन टैंकों के फटने की आशंका बन गई है। ऐसा होता है तो कई लोगों की जाने इस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएंगी। क्योंकि इस विशाल पेयजल योजना के तहत पानी स्टोरेज टैंकों का निर्मााण गांवों के ऊपर किया जा रहा है। खड्ड की मिट्टी युक्त कच्ची बजरी का प्रयोग करने की वजह से पेयजल...

Continue reading