Manimahesh Yatra : जन्माष्टमी पर मणिमहेश पवित्र स्नान का समय घोषित
Manimahesh royal bath time announced : श्री मणिमहेश यात्रा 2024 का पहला पवित्र स्नान 26 अगस्त को होगा। कृष्ण जन्माष्टमी की सुबह तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर यह स्नान शुरू होगा।
चंबा, ( विनोद): इस बारे जानकारी देते हुए पंडित विपन शर्मा ने बताया कि इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त सोमवार की सुबह तड़के 3 बजकर 40 मिनट से शुरू होगा, जो देर रात 2 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। गौरतलब हो कि मणिमहेश पवित्र स्नान दो चरणों में होता है। पहला चरण जन्माष्टमी के पावन दिन पर शुभ मुहूर्त पर आरंभ होता है। दूसरा व अंतिम स्नान राधाष्टमी के पावन अवसर पर होता है। इस छोटे न्हौण को स्थानीय भाषा में जोग न्हौण भी कहा जाता है।
इन दोनों पावन स्नान के मौके पर स्थानीय पंडितों द्वारा शुरू मुहूर्त निकाला जाता है और उसके अनुसार ही शिव के चेले डल झील में सबसे पहले डुबकी लगा कर इसकी शुरुआत करते है। तो डल झील में डुबकी लगाकर श्रद्धालु शिव के जयकारे लगाते हैं। इस दौरान पूरा मणिमहेश(Manimahesh ) शिव के जयकारों से गूंज उठता है।