Bank Scam : पल भर में 0 हुआ बैलेंस, बैंक कस्टमरों के उड़े होश, करोड़ों डकार गया बैंक, जानें पूरा मामला
Bank fraud : अगर आप बैंक के खाता धारक है तो आपके के लिए समाचार बेहद जरुरी है। एक बैंक में जमा करोड़ों की राशि खाताधारकों के अकाउंट से अचानक गायब होने से बैंक के ग्राहकों में हड़कंप मच गया है। बैंक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है।
Bihar News, यह मामला उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा बैरगनिया से जुड़ा है। इस बैंक के ग्राहकों के करोड़ो रूपये का फर्जीवाड़ा(fraud) सामने आया है। ग्राहकों को जब इस बारे में भनक लगी तो उन्होंने शाखा पर जमकर हंगामा किया। इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार ने मामले की जांच कर दोषी बैंक कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई(action) करने और ग्राहकों की राशि वापस करने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक खाताधारी ग्राहक जब बैंक से पैसा निकालने गया तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में पर्याप्त राशि नहीं है, तब तो उसके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। जैसे-जैसे इस बात का पता अन्य ग्राहकों को चला तो करीब एक दर्जन ग्राहक अपना-अपना खाता चेक कराने पहुंचे।
जिस भी ग्राहक ने अपना बैंक खाता(bank account) चेक कराया तो उसके खाते से राशि गायब पाई गई। देखते ही देखते इस तरह बैंक में ग्राहकों की भीड़...