कोविड के 33 नये मामले सामने आए

नये मामलों में चुराह उपमंडल सहित अन्य शामिल चंबा, 19 जून (विनोद): जिला में कोविड के 33 नये मामले पाए गए है। इन मामलों में सबसे अधिक चुराह क्षेत्र के शामिल है तो साथ ही जिला के उपमंडल चम्बा, सलूणी, भरमौर व डल्हौजी का नाम शामिल है। इन मामलों में एक मामला चम्बा शहर के एक मोहल्ले से भी जुड़ा हुआ है।   *Today's Positives - 33*  Detail of Positives:- 1) A 55 M vpo Kupahda 2-4) A 17 M, 22 M and 78 M vpo Rajera 5) A 40 M vpo Mangla 6-7) A 11 M and 54 F village Kuranh po Mehla 8-9) A 24 M and 51 F village Pal, po Daand 10) A 42 M vpo Greema, Bharmour 11) A 21 Years Male VILLAGE BIHALI PO JUNGRA CHURAH  12) A 38 Years Female VILLAGE JUNGRA  13) A 27 yr  Female, VILL CHAMLA PO JASSOURGARH  14) A 21 Years Male VILLAGE JHALU , PO BONDERI 15) A 15 Years Female LADROGA GULEI  16) A 97 Years Female TRIGO DEHGRAH  17) A 55 Years Female V.P.O GULEI  18) A 20 Years Male V.P.O GULEI  19) A 32 Years Female V.P.O GULEI  20) A 30 Years Male VILL MAYOGHA P.O BAIRAGARH  21) A 38 Years Male V.P.O GULEI  22) A 16 Years Female JAJHAKOTHI  23) A 35 Years Female V.P.O JAJHAKOTI  24) A...

Continue reading

प्रदेश सरकार में दम है तो उपचुनावों की घोषणा करें

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चम्बा करतार ठाकुर ने भाजपा सरकार पर हमला बोला   चंबा, 16 जून (विनोद): प्रदेश सरकार में दम है तो वह शीघ्र तीन खाली पड़े विधानसभा व एक संसदीय सीट के उपचुनावों की घोषणा करें। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चम्बा करतार सिंह ने यह बात कही। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का अपना कोई विजन नहीं है। केंद्र से जो आदेश जारी होता है उसे यह आंखें मूंद कर राज्य की जनता पर लागू कर देती है। प्रदेश की जनता का वर्तमान केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार से मोह भंग हो गया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि मौजूदा कार्यकाल में प्रदेश के विकास को लेकर भेदभाव हुआ है।   उन्होंने कहा कि सही मायने में प्रदेश में अगर किसी जिला का विकास हुआ है तो वह जिला मंडी है और विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो उनमें धर्मपुर का नाम आता है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में अब तक कैबिनेट की जितनी भी बैठके हुई हैं उसमें धर्मपुर को कुछ न कुछ तोहफा मिलता रहा है, लेकिन पिछड़ा जिला चम्बा विकास को तरस रहा है। उन्होंने कहा कि जिला चम्बा के भाजपा नेताओं की बात करे तो वे सिर्फ अपने हितों और अपने चहेतों के...

Continue reading

सवारियाें से खचाखच भरी बस पकड़ी

नायब तहसीलदार सिहुंता ने जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया तो मामला सामने आया सिहुंता, 15 जून (इशपाक खान): सोमवार से बस सेवा वहाल हाेने से लोगों ने राहत की सांस ली है लेकिन कोविड को लोग नजर अंदाज करने से गुरेज नहीं कर रहें है। यह बात बेहद चिंताजनक है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब मंगलवार को सिहुंता के अन्तर्गत आने वाले द्रम्मन-ददरियाडा लिंक रोड़ पर चलने वाली बस में सरकार द्वारा कोविड के दृष्टिगत निर्धारित की गई संख्या से अधिक सवारियां यात्रा करती हुई पाई गई। इस संदर्भ में जब संबन्धित एच.आर.टी.सी. के बस परिचालक से पूछा गया तो उसने कहा कि समझाने के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं थे।  यह मामला उस समय सामने आया जब सिहुंता के नायब तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी भुपेंद्र कश्यप ने जांच के लिए बस को जांच के लिए रोका। मौके पर मौजूद लोगों सहित अधिकारी हैरान हो गए कि क्षमता से 50 प्रतिशत कम सवारियां लेकर  चलाने के सरकार ने आदेश जारी किए है। बावजूद इसके यह बस 100 प्रतिशत से अधिक सवारियों से भरी पड़ी थी। शैली रेस्टोरेंट समोट के पास जांच करने के लिए इसे रोका तो यह पूरी तरह से ओवरलोड पाई गई। उक्त जांच अधिकारी ने जब इस बारे इसके चालक...

Continue reading

काम नहीं करना तो चम्बा से जा सकते हैं-पवन नैयर

मैडीकल कालेज अस्पताल का सदर विधायक ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की चम्बा, 14 जून (विनोद): मैडीकल कालेज अस्तपाल चम्बा में अब पोस्टमार्टम प्रक्रिया को अंजाम देने में देरी करने वाले अधिकारी व पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सदर विधायक पवन नैयर ने सोमवार को मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा का औचक निरीक्षण करने के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि उनके पास कई ऐसी शिकायतें आई हैं जिसमें मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भारी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से जनता के प्रति संर्पित है और यही वजह है कि वह ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही व देरी को बर्दास्त नहीं की जाएगी। सदर विधायक ने पत्रकारों को संबोधित करने से पूर्व इस मामले को लेकर एम.एस.कार्यालय में जाकर चिकित्सकों के साथ बैठक की। विधायक ने कहा कि जो कोई काम करना नहीं चाहता है वह चाहे तो चम्बा से जा सकता है। क्योंकि जिला चम्बा प्रदेश का सबसे पिछड़ा जिला है इसलिए यहां काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जरुरत है। इस मौके पर मौजूद एसएचओ से भी विधायक ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर होने वाली देरी के कारणों के बारे में बात की। अपना, पत्नि...

Continue reading