कांग्रेस के बाद अब वामपंथी दलों ने केंद्र व राज्य सरकारों को घेरा

मंहगाई को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कार्यक्रम किया चंबा, 30 जून (रेखा शर्मा): महंगाई के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने जन आक्रोश रैली निकाल कर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा था तो बुधवार को वामपंथी दलों ने चंबा जिला मुख्यालय में महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया। पार्टी के जिला कमेटी सदस्य विपिन ने कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है। कोरोना काल में ऑक्सफेम की रिपोर्ट के अनुसार 97 प्रतिशत जनता के आय के साधन कम हुए हैं। ऐसे में सरकार को सभी व्यक्तियों को 10 किलो मुफ्त राशन प्रतिमाह देना चाहिए था। डिपुओं में सस्ते राशन की सुविधा मिलनी चाहिए थी। इस समय आयकर मुक्त व्यक्तियों को 7500 रुपये मासिक आर्थिक मदद सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड काल में उपजी भारी बेरोजगारी व गरीबी पर जनता पर भारी महंगाई थोप दी है। मई से लेकर अब तक 22 बार पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें घटने के बावजूद भी देश में पेट्रोल व डीज़ल की कीमतें आज तक के इतिहास में सबसे ऊंचे स्तर पर हैं। इस से एक तरफ दोपहिया व चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल करने वालों पर भारी मार पड़ी...

Continue reading

काम नहीं करना तो चम्बा से जा सकते हैं-पवन नैयर

मैडीकल कालेज अस्पताल का सदर विधायक ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की चम्बा, 14 जून (विनोद): मैडीकल कालेज अस्तपाल चम्बा में अब पोस्टमार्टम प्रक्रिया को अंजाम देने में देरी करने वाले अधिकारी व पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सदर विधायक पवन नैयर ने सोमवार को मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा का औचक निरीक्षण करने के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि उनके पास कई ऐसी शिकायतें आई हैं जिसमें मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भारी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से जनता के प्रति संर्पित है और यही वजह है कि वह ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही व देरी को बर्दास्त नहीं की जाएगी। सदर विधायक ने पत्रकारों को संबोधित करने से पूर्व इस मामले को लेकर एम.एस.कार्यालय में जाकर चिकित्सकों के साथ बैठक की। विधायक ने कहा कि जो कोई काम करना नहीं चाहता है वह चाहे तो चम्बा से जा सकता है। क्योंकि जिला चम्बा प्रदेश का सबसे पिछड़ा जिला है इसलिए यहां काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जरुरत है। इस मौके पर मौजूद एसएचओ से भी विधायक ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर होने वाली देरी के कारणों के बारे में बात की। अपना, पत्नि...

Continue reading