Chamba News : चंबा में वन विभाग बड़ी कार्रवाई करेगा,फोरेस्ट गार्ड से लाखों की रिकवरी वसूलेगा
Salooni Illegal Felling : वन मंडल सलूणी के दायरे में आने वाले डियूर जंगल में देवदार के पेड़ों का अवैध कटान मामले में वन विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। वन रक्षकों को नोटिस जारी। 15 दिनों के भीतर गायब लकड़ी बरामद करने के आदेश।
चंबा, ( विनोद ): वन विभाग का कहना है कि अगर वनरक्षक(forest guard) इस समय अवधि में चोरी हुई देवदार(cedar) की लकड़ी को बरामद करने में सफल नहीं रहता है तो विभाग उससे लाखों रुपए की रिकवरी(recovery) करेगा। विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए पहले ही उसके वेतन पर रोक लगा दी है। अवैध कटान के इस मामले में विभाग पूरी तरह से वन रक्षक को जिम्मेवार मान रहा है क्योंकि उसकी लापरवाही(Negligence) के चलते ही वनकाटूओं ने देवदार के हरे दो पेड़ों को काटने में सफलता पाई थी।
गौरतलब है कि इस अवैध कटान बारे विभाग के पास शिकायत पहुंची थी तो विभाग ने जांच करवाई तो पाया कि वनरक्षक डियूट से गायब था तो साथ ही दो पेड़ों के ठूंठ(tree stumps) बरामद हुए थे। जांच करने पर वन विभाग(Forest department) ने लकड़ी को तलाशने के लिए सर्च(search) ऑपरेशन चलाया तो 40 स्लीपर बरामद पाए थे जबकि अभी तक 65 से 70 स्लीपर और बरामद होने...