फिल्मी अंदाज से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ दुष्कर्म आरोपी बालक

फिल्मी अंदाज से भागा आरोपी दुष्कर्म के मामले में है आरोपी चंबा, 22 जुलाई (विनोद): फिल्मी अंदाज में नाबालिग दुष्कर्म आरोपी भाग जिस वजह से ऊना पुलिस के जवानों की नौकरी पर तलवार लटक गई। हैरान करने वाली बात यह रही कि छोटी उम्र में ही इस लड़के ने जहां कुछ माह पूर्व दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया तो अब पुलिस को चकमा देकर फरार होकर सब को  सकते में डाल दिया।  जानकारी के अनुसार बाल सुधार गृह ऊना में रह रहें इस युवक को दुष्कर्म में मामले को लेकर चंबा अदालत में होने वाली पेशी के लिए पुलिस चंबा लाई थी और बुधवार को वह चंबा के सैनिक परिधि गृह कसाकड़ा में रुकी थी। बुधवार को आरोपी नाबालिग शौच करने के बहाने सैनिक परिधि गृह के बाथरूम में गया और वहां से खिड़की के रास्ते भाग गया। उधर काफी समय तब जब उक्त बालक शौचालय से बाहर नहीं निकला तो पुलिस कर्मियों ने जब बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। ऊना के पुलिस कर्मियों ने इस बारे में तुरंत पुलिस थाना चंबा के साथ संपर्क कर फिल्मी अंदाज की घटी इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। इस पर चंबा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चंबा...

Continue reading

चिट्टा व नशीली दवाईयों सहित दो धरे

स्टेट नार्कोटिस्क कंट्रोल सैल कांगड़ा की टीम ने एक ही दिन में दूसरी कामयाब हासिल की चंबा, 5 जुलाई (विनोद): सोमवार को दो लोगों को चिट्टा व नशीली दवाईयों की खेप सहित रंगे हाथों धरा है पुलिस के इस विंग ने एक ही दिन में चार लोगों को रंगे हाथों धरने में सफलता हासिल कर अपनी मुस्तैदी के साथ-साथ अपने मौजूदगी के महत्व के भी दर्शा दिया है। सदर पुलिस थाना चंबा में दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार इस पुलिस दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दो लोग दिल्ली से चिट्टा व प्रतिबन्धित दवाईयों की खेप लेकर बस के माध्यम से जा रहे है। इस बारे में दल ने ए.एस.पी.चंबा को इस बारे में बताया। एएसआई करतार सिंह ठाकुर की अगुवाई में यह पुलिस दल जिसमें सदस्य मुख्य आरक्षी विक्रांत कैला, एचएचसी मोहम्मद असलम, मनोहर व आरक्षी संजय कुमार शामिल रहे। इस टीम ने बालू बस स्टॉप पहुंच कर वहां बस को रूकवाया। बस में सवार दो युवकों की तलाशी ली तो उनके पास मौजूद बैग से उन्हें सपास्मोस के 328, कोरेक्श की 12 बोतलें, निट्रोसन के 220 कैप्स्यूल सहित दोनों के कब्जे से 6.53...

Continue reading

चिट्टा सहित जिला का 21 वर्षीय युवक धरा

चिट्टा आरोपी को पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश किया चंबा, 4 जुलाई (विनोद): पुलिस ने चिट्टा सहित 21 वर्षीय युवक को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने में जुट गई है। मामले की पुष्टि एस.पी.चंबा अरूल कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार अदालत के समक्ष पेश किया गया। पुलिस के आग्रह पर अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस रिमांड अवधि में पुलिस इस गैरकानूनी काम से संबन्धित अन्य महत्वूर्ण जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी ताकि इस अपराध के खेल में और कौन-कौन शामिल हैं उनका पता लगाया जा सके।  पुलिस सदर थाना चंबा में यह मामला उस दर्ज किया गया जब रविवार की अल सुबह करीब साढ़े 4 बजे मुख्य आरक्षी बलविंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी अरविंद थापा, एचएचजी कमल व सुनील तथा आरक्षी चालक अनकुंश ने खजियार-चंबा मार्ग पर ओबडी के पास नाका लगाया हुआ था। आरोपी युवक ओवड़ी की तरफ से पैदल सुल्तानपुर की तरफ जा रहा था। नाके पर तैनात पुलिस दल ने जब उक्त युवक ने सामने पुलिस को पाकर...

Continue reading