Big success in Chamba

चंबा में पुलिस को बड़ी कामयाबी, निजी बस यात्री से चरस बरामद

Big success in Chamba : जिला चंबा में बस यात्री से चरस बरामद की गई है। आरोपी युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। चंबा,( विनोद ): जिला चंबा में उस वक्त पुलिस को चरस की बड़ी खेप पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने चंबा-तीसा मार्ग पर गुणूनाला के पास नाका लगाया हुआ था। पुलिस ने चरस के आरोप में एक बस यात्री को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ Narcotic Drugs Act के तहत Police Station Chamba में केस दर्ज किया।   जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चंबा की एक पुलिस टीम ने चंबा-तीसा मार्ग पर गुणूनाला के पास नाका लगाया हुआ था। वहां से गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच प्रक्रिया अमल में लाई जा रही थी। चांजू-चंबा बस रूट पर चलने वाली निजी हुसैन बस को जांच के लिए रोका गया। पुलिस बस की जांच प्रक्रिया में जुटी थी तो बस में सवार एक युवक बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस ने उसकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए उससे पूछताछ की तो वह और भी घबरा गया। शंका होने पर...

Continue reading

Youth arrest with chitta in Chamba

Crime News : ननिहाल आया गुरदासपुर का युवक चंबा में गिरफ्तार

Youth arrest with chitta in Chamba : गुरदासपुर का युवक चिट्टा की खेप के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मामला दर्ज हुआ। आरोपी से पूछताछ जारी। बनीखेत, ( रणजीत ) : चंबा पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष सतर्कता बनाए हुए है। इसी के चलते जिला चंबा में एक और नशे का कारोबारी रंगे हाथ धरा गया। पुलिस ने बताया कि यह सफलता उस वक्त मिली जब पठानकोट-चंबा एनएच 154A पर पुलिस दल मौजूद था। Youth arrest with chitta in Chamba हुआ यूं कि गश्त पर मौजूद पुलिस दल देवीदेहरा के पास पहुंचा तो वहां मौजूद एक राहगीर पुलिस को देखकर घबरा गया, जिस वजह से उसने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। पुलिस ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान लव शर्मा पुत्र पवन कुमार निवासी ध्यानपुर जिला गुरदासपुर पंजाब के रूप में बताई। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पुडिया नुमा वस्तु प्राप्त हुई। पुलिस ने उसे खोकर देखा तो उसमें रखा 3.60 ग्राम चिट्टा(chitta) पाया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मामला दर्ज कर...

Continue reading

2 किलो से अधिक चरस सहित दो धरे

चरस सहित जसौरगढ़ के जीरों प्वाइंट पर रेन शैड़ के पास रंगे हाथों धरा ASI करतार सिंह की अगुवाई वाली पुलिस टीम को चरस मामला पकड़ने में हासिल हुई सफलता चंबा, 5 जुलाई (विनोद): चरस सहित दो लोगों को धरने में कामयाबी हासिल हुई है। धरे गए आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 52 ग्राम चरस बरामद हुई है। प्रदेश पुलिस के राज्य मादक पदार्थ निषेध दस्ता कांगड़ा का यह सफलता हासिल हुई है। पुलिस थाना तीसा में दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोपहर बाद आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। दस्ते के प्रभारी एएसआई करतार सिंह को गुप्ता सूचना मिली थी कि चरस की खेप चुराह से बाहर जा रही है। इस पर उक्त पुलिस कर्मचारी ने दस्ते के सदस्य मुख्य आरक्षी विक्रांत कैला, एचएचसी मोहम्मद असलम, मनोहर व आरक्षी संजय कुमार के साथ मिलकर संभावित क्षेत्र में अपनी पेट्रोलिंग शुरू की। जसौरंगढ़ चौक पर मौजूद जब यह दस्ता जसौरगढ़-चंबा-तीसा मार्ग के जीरो प्वाईंट के पास मौजूद रेन शैल्टर के करीब पहुंचा तो उसने वहां दो लोगों को पैदल जाते हुए देखा। पुलिस के इस दस्ते ने उन्हें शंका होने पर रोका और जब शक...

Continue reading

पिकअप दुर्घटना ग्रस्त 1 की मौत 1 घायल

वाहन दुर्घटना में मरे व्यक्ति की पहचान बिलासपुर निवासी के रूप में हुई है बिलासपुर की यह गाड़ी टमाटरों से भरी जोत से होकर चंबा को आ रही थी चंबा, 1 जुलाई (विनोद): जोत-मंगला मार्ग पर टमाटरों से भरी एक पिकअप गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। गाड़ी में दो लोग सवार थे जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल है। घायल गाड़ी के भीतर ही फसा हुआ है जिसे सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी है।  जानकारी के अनुसार एक पिकअप नम्बर HP23-1669 टमाटर लेकर चंबा को जोत-चम्बा मार्ग से होकर आ रही थी। गाड़ी जब मंगला से चंद किलोमीटर पीछे कुट नामक स्थान पर पहुंची तो गाड़ी के चालक ने किन्हीें कारणों से गाड़ी पर से अपना नियन्त्रण खो दिया। इस वजह से गाड़ी मुख्य सड़क से नीचे लुढ़क कर नीचे मौजूद दूसरे लिंक रोड़ पर पहुंच गई। गाड़ी की हालत को देखकर ही इस वाहन दुर्घटना की गंभीरता का पता चल जाता है।  बताया जाता है कि मौके पर ही गाड़ी चालक की मौत हो गई जिसकी पहचान सोमदत्त पुत्र गजन राम निवासी गांव गलाड़ी डाकघर हटवार तहसील घुमारवी जिला बिलासपुर के रूप में की गई है। गाड़ी के दूसरे सवार व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड...

Continue reading

कलगियां राष्ट्र या पूर्व राज्य पक्षी की फोरेंसिक जांच बताएगी

मोर व मोनाल की कलगी का भेद जानने के लिए पुलिस ने लिया फैसला बनीखेत, 20 जून (गोल्डी): चार लोगों के कब्जे से पकड़ी गई कलगियां राष्ट्र या पूर्व राज्य पक्षी की है इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस इन कलगियों की फोरेंसिक जांच करवाएगी। ऐसा इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि जिन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने यह 6 पक्षियों की सुंदर कलगियां पकड़ी है उन्होंने पूछताछ में जो कहां है उसने पुलिस को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जब धरे गए चार आरोपियों सहित महिला से पूछताछ की तो उन्होंने इन कलगियों को मोर की कलगियां बताया है तो वहीं देखने में यह कलगियां प्रदेश के पूर्व राज्य पक्षी मोनाल की भी नजर आती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने रविवार को वन विभाग से इन कलगियों की पहचान करने के लिए मदद ली लेकिन वन विभाग भी मोर व मोनाल की कलगियों के बीच भेद करने में खुद को पूरी तरह से सफल नहीं पा सका। इस बात को देखते हुए और यह कलगियां सही मायने में किस पक्षी की हैं उसका पता लगाने के लिए अब पुलिस विभाग इन कलगियों की प्रयोगशाला में जांच करवाने...

Continue reading

चंबा-पठानकोट एनएच पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ

चंबा की तरफ आते हुए देवीदेहरा के पास घटी यह घटना बनीखेत, 20 जून (गोल्डी): चंबा-पठानकोट एनएच पर देवीदेहरा के पास एक ट्रक अनियन्त्रत होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसे में चालक को चोटें आई जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया तो साथ ही ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शनिवार रात को घटी। बताया जाता है कि ट्रक जो कि सामान से लदा था वह चम्बा की तरफ आ रहा था। जब यह ट्रक चंबा-पठानकोट एन.एच. पर देवीदेहरा के पास पहुंचा तो अचानक से ट्रक चालक ने उस पर से अपना नियन्त्रण खो दिया। इससे पहले की उक्त चालक ट्रक पर नियंत्रण पाने में सफल हो पाता ट्रक सड़क से नीचे जा गिरा। स्थानीय लोगों ने जैसे ही ट्रक के गिरने की आवाज सुनी तो वे तुरंत मौके पर दौड़े चले आए। लोगों ने ट्रक घायल को सुरक्षित सड़क पर पहुंचाया तो साथ ही इस दुर्घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया। घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए पास के स्वाथ्य केंद्र ले जाया...

Continue reading

ड्रग इंस्पैक्टर व पुलिस ने दबिश दी

3 दुकानदारों को नोटिस दिया तो 2 प्रकार की दवाओं के सैंपल भरे चंबा, 19 जून (विनोद): जिला स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पैक्टर व राज्य मादक द्रव्य नियन्त्रण पुलिस दल ने शनिवार को जिला की कुछ दवाई की दुकानों पर दबिश दी। इस दबिश के दौरान कुछ दुकानों में दवां विक्री से लेकर उसकी खरीदारी से संबन्धित जरुरी दस्तावेज व पूरा ब्यौरा मौजूद नहीं था। इस प्रक्रिया के तहत जहां तीन दुकानदारों का रिकार्ड जांचने पर वह अधूरा पाया गया तो साथ ही दो दवाईयों के ड्रग इंस्पैक्टर ने सैंपल भी भरे। इसमें एल्र्जी व दर्द निवारक दवां शामिल है।  ऐसे तीन दुकानदारों के खिलाफ विभाग ने कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें नोटिस थमाए। इन दवां विक्रेताओं को एक सप्ताह में पूरा रिकार्ड लेकर कार्यालय आने को कहा गया। जानकारी के अनुसार पुलिस दल के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पैक्टर राकेश कुमार ने ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है जो चिकित्सक के लिखे वगैर ऐसी दवाओं को बेचने का काम करते है जो दवाएं प्रतिबन्धित है। इसी के चलते यह दल जिला के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर छापे मारी करता है। इसी कड़ी में शनिवार को डल्हौजी उपमंडल के दायरे में आने वालों क्षेत्र में इस दल ने दबिश दी। बाथरी, बनीखेत...

Continue reading

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज

शादी का झांसा देकर विधवा को गर्भवती किया चंबा की आवाज। शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। महिला की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार महिला विधवा है और उसने पालमपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में महिला ने कहा है कि युवक पास के गांव का रहने वाला है। दोनों  6 वर्ष पहले एक-दूसरे के संपर्क में आए थे और उसने शादी का झांसा दिया।  जिस वजह से वह दोनों बीते एक वर्ष से एक साथ रह रहें थे। अब उक्त युवक उसके साथ शादी करने से इंकार कर रहा है। महिला ने कहा कि वह विधवा है और उक्त युवक अविवाहित है। उसने कहा कि वे दोनों 6 वर्ष पूर्व एक-दूजे के संपर्क में आए थे और युवक ने उसके साथ शादी करने का झांसा दिया था। महिला ने पुलिस में की अपनी शिकायत में कहा है कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनने की वजह से कुछ समय पहले वह गर्भवती भी हो गई थी। लड़के ने बिना शादी के गर्भवती होने की बात काे ठीक नहीं बताया। इस वजह से उसने उसे गर्भपात करवाने काे मजबूर किया। महिला ने कहा कि वह उसकी...

Continue reading

जमीनी विवाद को लेकर 2 गुटों में खूनी झडप

घायल हुए 5 में 2 की हालत गंभीर पीजीआई रैफर चंबा की आवाज। जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में इस कदर झगड़ा हो गया कि पांच लोग घायल हो गए। दो की हालत को गंभीर पाते हुए उन्हें मैडीकल कालेज टांडा से पी.जी.आई. रैफर कर दिया पुलिस को इस बारे जानकारी मिली तो उसने मौके से पहुंच कर मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुस्साएं लोगों ने चक्का जाम किया। पुलिस ने गुस्साएं लोगों को शांत कर जाम खुलवाया। जानकारी अनुसार वीरता के दो गुटों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसे लेकर दो दिन पूर्व दोनों गुटों ने पुलिस थाना कांगड़ा में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।  इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार सुबह दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई। इतने में एक गुट ने दराट लेकर हमला कर दिया। इस गुट में दो महिलाएं भी शामिल थी। हमले से पांच लोग घायल हुए।  दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक युवक की गर्दन में दराट का कट लगा है। इस घटना के बारे में जब एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा को पता चला तो वह एसपी कांगड़ा के साथ मौके पर पहुंच गए।  ग्रामीणों के आरोप और वायरल वीडियो के आधार पर...

Continue reading

चम्बा में एक कार दुर्घटनाग्रस्त

घायल गाड़ी चालक उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में भर्ती चंबा, 17 जून (विनोद): जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर एक कार के दुर्घटना पैरापीट से टकराने से उसमें सवार व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया जहां वह उपचाराधीन है। सूचना मिलते ही पुलिस दल के साथ अग्निशमन दस्ता पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंच गया। राहत की बात यह रही कि कार की एयर वैग समय रहते खुल गया जिससे चलते गाड़ी घायल गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।  जम्मू-कश्मीर राज्य की यह कार नम्बर चम्बा की तरफ आ रही थी। जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर तत्वानी के पास जब यह गाड़ी पहुंची तो अचानक से यह अनियन्त्रित हो गई। गाड़ी जो चम्बा की तरफ आ रही थी वह इतनी तेज थी कि अचानक से सड़क से नीचे की और मुड़ गई। राहत की बात यह रही कि सड़क के किनारे पैरापीट मौजूद था। जिसके साथ गाड़ी टकरा कर रूक गई लेकिन गाड़ी की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी ने पैरापीट को काफी नुक्सान पहुंचाया है। राहत की बात यह रही कि समय रहते गाड़ी के एयर बैग खुल गए...

Continue reading

पुलिस के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें मिटी

मौके से फरार चरस आरोपी  पकड़ने में सफलता मिली   बनीखेत, 16 जून (गोल्डी): पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हुए चरस आरोपी को आखिरकार पुलिस ने दबौच ही लिया।   इस कामयाबी के बाद पुलिस अधिकारियों सहित इस टीम में शामिल पुलिस जवानों में माथे पर उभरी चिंता की लकीरें समाप्त हो गई है। उधर आरोपी को बुधवार अदालत के समक्ष पेश किया जिसे अदालत ने तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।  आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अयूब खान पुत्र कासिम निवासी गांव सिमरा तहसील चुराह के रूप में की गई है। बताया जाता है कि आरोपी भागने के बाद बनीखेत में ही छिपा हुआ था। पुलिस को जैसे ही उसके ठिकाने के बारे में पता चला तो उसने उसे तुरंत दबौच लिया। गौरतलब है कि 14 जून को मुख्य आरक्षी अनुज की अगुवाई में चम्बा-पठानकोट एनएच मार्ग पर छाणा मोड़ पर एक गाड़ी को जांच के लिए रोका था तो उसमें सवार दो लोग मोहम्मद शाह व अयूब खान सवार थे। पुलिस जब अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो अयूब पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने के कामयाब हो गया था। जांच करने पर चरस बरामद हुई थी जिसके चलते मोहम्मद शाह को गिरफ्तार कर लिया था और...

Continue reading

मवेशी चराने गए व्यक्ति का शव मिला

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया चंबा, 15 जून (विनोद): जिला चम्बा में एक व्यक्ति की ढांक से गिरने की वजह से मृत्यु हो गई है। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। परिजनों ने इस मामले पर किसी प्रकार का संदेश नहीं जताया जिस वजह से पुलिस ने मामले को सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर किया। जानकारी के अनुसार इंद्र कुमार पुत्र रूमाल सिंह निवासी गांव गुराड़ पंचायत करियां सोमवार को अपने मवेशियों को चराने के लिए पास के जंगल में गया हुआ था। शाम को घर में मवेशी लौट आए लेकिन इंद्र कुमार वापिस नहीं लौटा। इस पर घरवालों ने अपने स्तर पर इंद्र कुमार की तलाश के लिए जंगल की तरफ रूख किया। कई घंटों तक घरवाले गांव वालों के साथ मिलकर अपने स्तर पर इंद्र की तलाश में जुटे रहें। घरवालों वाले इस उसय भौच्चके रह गए जब इंद्र कुमार का शव उन्हें जंगल से बरामद हुई। घरवालों ने उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया जहां डियूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल स्टॉफ द्वारा इस बारे पुलिस को सूचित किया गया जिसके चलते पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर...

Continue reading

भगोड़ा अपराधी 1 किलो 365 ग्राम चरस सहित धरा

उद्धघोषित अपराधी के खिलाफ 2019 में चरस तस्करी का मामला दर्ज किया था चम्बा, 15 जून (विनोद): जिला चम्बा के पी.ओ.सैल ने चरस के मामले में अदालत द्वारा घोषित किए गए भगोड़ा अपराधी को बद्दी से 1 किलो 365 ग्राम चरस सहित धर दबौचने में सफलता हासिल की है। पुलिस अपराधी को चम्बा लाने की प्रक्रिया को अंजाम देने में जुट गई है। एसपी चम्बा अरूल कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 में तुनुहट्टी पुलिस बैरियर पर बस जांच के दौरान एक बैग मिला था। बैग की जांच करने पर उसमें से पुलिस को 1 किलो 838 ग्राम चरस हुई थी। उसी बैग से पुलिस को धर्मपाल का आधार कार्ड बरामद हुई था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में रपट पेश की थी। जेएमआईसी डल्हौजी की अदालत ने आरोपी को भगौड़ा करार दे दिया था। इस वजह से पुलिस को बीते एक वर्ष से तलाश थी। इसी बीच चम्बा के पीओ सैल व साईबर सैल ने बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम के साथ मिलकर उक्त अदालत द्वारा घोषित भगोड़े अपराधी को गांव ठेडा डाकघर लोधीमाजरा बद्दी जिला सोलन से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अब उसे धरा तो उसके पास से 1 किलो 365 ग्राम...

Continue reading

दुकान के गल्ले से पुलिस को चरस मिली

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब अल सुबह दुकान में दबिश दी तो गल्ले से 204 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Continue reading

तेजधार हथियार से वार कर पत्नी को लहूलुहान किया

मौके से फरार आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की सिहुंता, 9 जून (इशपाक): नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। राहत की बात रही कि महिला के चिल्लाने की आवाजें सुनकर पड़ोसन वहां पहुंच गई जिस वजह से महिला की जान बच गई। समय रहते पड़ोसन गांव वालों को न बुलाती तो घायल महिला का पति शायद नशे में अपनी पत्नी की हत्या कर देता। घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी समोट लाया गया जहां महिला को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है। अस्पताल कर्मियों द्वारा इस मामले के संदर्भ में पुलिस चौकी सिहुंता को सूचना दी गई जिस वजह से पुलिस टीम ने सीएचसी पहुंचकर घायल महिला सहित प्रत्यक्षदर्शी महिला का बयान दर्ज कर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सीएससी समोट में उपचाराधीन महिला से पुलिस पूछताछ करती हुई। फोटो चंबा की आवाज जानकारी के...

Continue reading

बगैर मास्क घूम रहें लोगों से साढ़े 6 लाख वसूल

जिला पुलिस ने बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहें लोगों के चालान काट कर साढ़े 6 लाख रुपए की राशि वसूली है। कोविड की इस दूसरी लहर में कोविड प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करवाने के लिए जिला चम्बा पुलिस को कड़ा रूख अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसी के चलते चम्बा जिला में पुलिस ने 1 हजार 310 ऐसे लोगों के चालान काटें जो के बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहें थे।

Continue reading

बनीखेत पुलिस ने 10 लोगों के चालान काटे

बनीखेत पुलिस ने शुक्रवार को 10 लोगों के चालान काटे गए और 2700 रुपए सरकारी खजाने में जमा किए। इस महामारी के समय में लोग लापरवाही न बरतें इसके लिए प्रशासन दिन-रात मेहनत कर रहा है और वहीं लोग इस महामारी को आज भी हल्के में ले रहे हैं।

Continue reading

16 किलो गांजा सहित दो युवक धरे

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया चम्बा, 1 जून (ब्यूरो): 16.015 किलोग्राम गांजा सहित दो युवकों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस की एस.आई.यू.टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाकर यह सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तो साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। इस तरह पुलिस ने बिछाया जाल जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बद्दी की एस.आई.यू. टीम को सोमवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नशे की खेप ली जा रही है। इस सूचना के मिलने पर पुलिस ने इस नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पुलिस टीम ने बद्दी के नजदीक स्थित कृष्णा स्टोन क्रैशर के पास नाका लगा। इस दौरान खड्ड पार कर दो युवक बैग लेकर कृष्णा स्टोन क्रशर की तरफ आ रहें थे तो उक्त पुलिस टीम ने उन्हें पूछताछ के लिए रोका। पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर दोनों युवक घबराय गए। पुलिस ने उन दोनों...

Continue reading