पर्यटकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक की चंबा, 9 जुलाई (विनोद): प्रदेश में पर्यटकों की बाढ़ सी आई हुई है। इस वजह से राज्य का यह उद्योग एक बार फिर से चमक उठा है। इस बीच सैलानियों की भारी आमद ने सरकार के लिए चिंता पैदा करने का काम भी किया है। इसकी मुख्य वजह यह है कि हिमाचल घूमने आने वाले यहां कोविड के बेहद कम मामलों को देखते हुए बेफिक्री के साथ कोविड व्यवहार को नजरअंदाज कर रहें हैं। कई जगहों पर सैलानी मास्क पहनने में लापरवाही दिखा रहें है।   यही नहीं लोग सोशल डिस्टेंस को तो इस कदर भूल चुके हैं कि मानों जैसे कोविड से वे पूरी तरह अनजान है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक की। मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिए कि कोविड से संबंधित नियमों को अमलीजामा पहनाया जाना सुनिश्चित बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां लोग अधिक संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं।   उन्होंने अपने आदेश में यह भी कहा कि अगर कोई आगंतुक बगैर मास्क पहने पाया जाता है...

Continue reading