जांघी में बादल फटना 12 परिवार प्रभावित हुए
20 की बारिस ने तबाही का मंजन पैदा करने का काम किया
चम्बा, 5 जून(विनोद): मैहला विकास खंड के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत जांघी में बादल फटने से 12 परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुए है। महज 20 मिनट की बारिश ने इस गांव में ऐसा तांडव मचाया कि ग्रामीणों को अपना सब कुछ छोड़ छाड़ कर घरों से दूर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। बादल फटने की यह घटना रात के समय घटती तो निसन्हें कोई न कोई अप्रिय घटना जरुर घटती।
शनिवार शाम को बादल फटने की वजह से गांव में भारी मात्रा में मलबा व पानी आ गया जिसके चलते तीन घरों के लोगों को भाग कर अपनी जान बचाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस घटना में भारी नुक्सान हुआ है लेकिन राहत की बात है कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
तीन वर्ष पहले भी इस गांव में इसी प्रकार की घटना घटी थी जिस पर नेता व अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने ग्रामीणों को दोबारा से इस प्रकार की घटना का सामना नहीं करना पड़ेगा...