काम नहीं करना तो चम्बा से जा सकते हैं-पवन नैयर
मैडीकल कालेज अस्पताल का सदर विधायक ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की
चम्बा, 14 जून (विनोद): मैडीकल कालेज अस्तपाल चम्बा में अब पोस्टमार्टम प्रक्रिया को अंजाम देने में देरी करने वाले अधिकारी व पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
सदर विधायक पवन नैयर ने सोमवार को मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा का औचक निरीक्षण करने के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि उनके पास कई ऐसी शिकायतें आई हैं जिसमें मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भारी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से जनता के प्रति संर्पित है और यही वजह है कि वह ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही व देरी को बर्दास्त नहीं की जाएगी।
सदर विधायक ने पत्रकारों को संबोधित करने से पूर्व इस मामले को लेकर एम.एस.कार्यालय में जाकर चिकित्सकों के साथ बैठक की।
विधायक ने कहा कि जो कोई काम करना नहीं चाहता है वह चाहे तो चम्बा से जा सकता है। क्योंकि जिला चम्बा प्रदेश का सबसे पिछड़ा जिला है इसलिए यहां काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जरुरत है।
इस मौके पर मौजूद एसएचओ से भी विधायक ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर होने वाली देरी के कारणों के बारे में बात की।
अपना, पत्नि...