चिट्टा व नशीली दवाईयों सहित दो धरे

स्टेट नार्कोटिस्क कंट्रोल सैल कांगड़ा की टीम ने एक ही दिन में दूसरी कामयाब हासिल की चंबा, 5 जुलाई (विनोद): सोमवार को दो लोगों को चिट्टा व नशीली दवाईयों की खेप सहित रंगे हाथों धरा है पुलिस के इस विंग ने एक ही दिन में चार लोगों को रंगे हाथों धरने में सफलता हासिल कर अपनी मुस्तैदी के साथ-साथ अपने मौजूदगी के महत्व के भी दर्शा दिया है। सदर पुलिस थाना चंबा में दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार इस पुलिस दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दो लोग दिल्ली से चिट्टा व प्रतिबन्धित दवाईयों की खेप लेकर बस के माध्यम से जा रहे है। इस बारे में दल ने ए.एस.पी.चंबा को इस बारे में बताया। एएसआई करतार सिंह ठाकुर की अगुवाई में यह पुलिस दल जिसमें सदस्य मुख्य आरक्षी विक्रांत कैला, एचएचसी मोहम्मद असलम, मनोहर व आरक्षी संजय कुमार शामिल रहे। इस टीम ने बालू बस स्टॉप पहुंच कर वहां बस को रूकवाया। बस में सवार दो युवकों की तलाशी ली तो उनके पास मौजूद बैग से उन्हें सपास्मोस के 328, कोरेक्श की 12 बोतलें, निट्रोसन के 220 कैप्स्यूल सहित दोनों के कब्जे से 6.53...

Continue reading

कोविड के जिला में 22 नये मामले सामने आए

जिला के 32 लोगों ने कोविड को हराया चंबा, 2 जुलाई (रेखा शर्मा): जिला स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार की शाम को कोविड अपडेट के माध्यम से बताया है कि जिला चम्बा में कोविड जांच के तहत लिए गए सैंपलों की जांच के माध्यम से जिला चम्बा में 22 नये मामले पाए गए है। दूसरी तरफ जिला स्वास्थ्य विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि आज जिला के 32 संक्रमित लोगों ने इसे हराने में सफलता पाई है। नये मामलों की जानकारी इस प्रकार से है। 1-5) A 23 M, 6 M, 10 F, 8 F and 22 F village Saddu, po Parghanla,  6) A 6 F village Jungrar, po Charodi, block Tissa 7) A 78 Years Male Vill Sakla PO kiri  8) A 38 years Female VPO Dharwala 9) A 24 years Female VPO Rari Chamba 10) A 24 Years Female VPO Mangla  11) A 45 Years Female Bairagarh Tissa  12) A 19 Years Female VPO Jhudi Chamba 13) A 17 Years Male VILLAGE MAHALIYET PO KILLAR 14) A 28 Years Male HOLI BHARMOUR  15) A 28 Years Male HOLI BHARMOUR  16) A 17 Years Male HOLI BHARMOUR 17) A 38 Years Male VILL KHANI P.O KHANI 18) A 25 Years Male VILL GHEWA PO DEONA  19) A 22 Years Female VILL GHIYO PO DEOLA 20)...

Continue reading

ड्रग इंस्पैक्टर व पुलिस ने दबिश दी

3 दुकानदारों को नोटिस दिया तो 2 प्रकार की दवाओं के सैंपल भरे चंबा, 19 जून (विनोद): जिला स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पैक्टर व राज्य मादक द्रव्य नियन्त्रण पुलिस दल ने शनिवार को जिला की कुछ दवाई की दुकानों पर दबिश दी। इस दबिश के दौरान कुछ दुकानों में दवां विक्री से लेकर उसकी खरीदारी से संबन्धित जरुरी दस्तावेज व पूरा ब्यौरा मौजूद नहीं था। इस प्रक्रिया के तहत जहां तीन दुकानदारों का रिकार्ड जांचने पर वह अधूरा पाया गया तो साथ ही दो दवाईयों के ड्रग इंस्पैक्टर ने सैंपल भी भरे। इसमें एल्र्जी व दर्द निवारक दवां शामिल है।  ऐसे तीन दुकानदारों के खिलाफ विभाग ने कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें नोटिस थमाए। इन दवां विक्रेताओं को एक सप्ताह में पूरा रिकार्ड लेकर कार्यालय आने को कहा गया। जानकारी के अनुसार पुलिस दल के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पैक्टर राकेश कुमार ने ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है जो चिकित्सक के लिखे वगैर ऐसी दवाओं को बेचने का काम करते है जो दवाएं प्रतिबन्धित है। इसी के चलते यह दल जिला के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर छापे मारी करता है। इसी कड़ी में शनिवार को डल्हौजी उपमंडल के दायरे में आने वालों क्षेत्र में इस दल ने दबिश दी। बाथरी, बनीखेत...

Continue reading

जिला में काेविड के 34 नये मामले सामने आए

इन मामलों में चार मामले चम्बा शहर के दो मोहल्लों से जुडें चंबा, 17 जून (विनोद): बुधवार के मुकाबले वीरवार को जिला चम्बा में कोविड के नये मामलों की संख्या में बढ़ौतरी दर्ज हुई है। यह बढ़ौतरी इस बात की तरफ इशारा करती है कि अभी भी हमें बेहद सतर्कता व जागरूकता के साथ काम लेना है। वीरवार को कोविड अपडेट के माध्यम से जिला स्वास्थ्य विभाग ने जो जानकारी दी है उसमें 34 ने मामलों के सामने आने की बात कही गई है तो साथ ही इन मामलों में चार मामले चम्बा शहर के दो माेहल्लों के साथ जुड़े हुए हैं। राहत की बात यह है कि आज भी कोविड संक्रमण के ठीक होने वालों का आंकड़ा नये केसों के मुकाबले में लगभग दोगुणा है।  Detail of Positives:- 1) A 32 YEARS FEMALE Lower Dharog Chamba  2) A 72 YEARS FEMALE Moh Ramgarh Chamba 3) A 12 YEARS FEMALE Moh Ramgarh Chamba 4) A 58 YEARS FEMALE VPO Bhalei Chamba 5) A 60 YEARS FEMALE VPO Bharmour Chamba 6) A 71 YEARS MALE VPO Sarol Chamba 7) A 81 YEARS MALE Moh Upper Dharog Chamba 8) A 24 Years Male CHECK POST DURGETHI Pin:176324 9) A 29 Years Female VPO GAROLA  10) A 47 Years Male PALEEN PO JOUNTA TEHSIL NURPUR...

Continue reading

इस शख्स को कोविड अभी तक छू नहीं पाया

भरमौर के रहने वाले इस व्यक्ति की हर कोई सराहना कर रहा सिहुंता, 13 जून (इशपाक): कोविड महामारी के बीच कुछ लोग अपने काम को डियूटी से बढ़कर अंजाम देने में जुटे हुए हैं। महामारी के दौर में सेवाभावना के साथ अपने कार्यों को अंजाम देने वाले कर्मचारी-अधिकारी दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की हर कोई जमकर सराहना कर रहा है। इसी सूची में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में कार्यरत लैब तकनीशियन शिव कुमार का नाम भी शामिल है। भरमौर का रहने वाले यह कर्मचारी कोविड काल में अब तक पांच हजार से अधिक लोगों के कोरोना टैस्ट कर चुका है। अपने कार्य को न सिर्फ वह पूरी जिम्मेवारी के साथ अंजाम दे रहा है बल्कि सावधानी को पूरी तरह से अमलीजामा पहनाए हुए है। इसी का सुखद परिणाम है कि अब तक काविड इसे छू नहीं पाया है। क्या कहते है शिव कुमार शिव कुमार ने बताया कि वह बीते वर्ष 2020 से इस महामारी के समय से कोविड सैंपल लेने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहा है। सारा दिन कोरोना पॉजिटिव हो रहें लोगों के बीच रहना पड़ता है। ऐसे में उन्हें यह तनाव जरूर सताता है कि कहीं यह वायरस उनके घर...

Continue reading

वीरवार को होने वाले टीकाकरण का शैड्यूल जारी

जिला के सभी चिंहित स्थलों पर पंजीकरण व टीकाकरण की व्यवस्था पूरी-डा. कपिल शर्मा चम्बा, 9 जून (रेखा): कोविड टीकाकरण के तहत 45 वर्ष से अधिक टीकाकरण लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में 10 जून यानी वीरवार को होने वाले टीकाकरण का शैडयूल जारी कर दिया है। सीएमओ चम्बा डा. कपिल शर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य खंड पुखरी 10 जून को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मैडीकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, चनेड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य खंड तीसा10 जून को स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, स्वास्थ्य केंद्र गनेड़ और उप स्वास्थ केंद्र गुलेई के तहत ग्राम पंचायत सीरी, टिकरीगड़ भराड़ा में टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य खंड किहार स्वास्थ्य खंड किहार में ग्राम पंचायत सूरी, डांड़ और किलोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूंडला, ,वांगल, डियूर बंरगाल और सिविल हॉस्पिटल सलूनी और किहार में टीका लगाया जा रहा है।

Continue reading

9 बच्चों सहित 58 कोविड संक्रमित पाए

रविवार को जारी कोविड अपडेट में आधे के करीब मामले चुराह घाटी से संबन्धित चम्बा, 6 जून (विनोद): रविवार को नये मामलों में 9 बच्चों सहित कुल 58 कोविड के नये मामले सामने आए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शाम को कोविड अपडेट के माध्मय से यह जानकारी दी। इसके अनुसार नये मामलों में 28 मामले चुराह घाटी से संबन्धित है तो वहीं शेष जिला के भरमौर, चम्बा, सलूणी व सिहुंता उपमंडल से जुडे़ हुए है। सही मायने में कोविड कर्फ्यू का असर अब देखने को मिलने लगा है। करीब एक माह बाद जिला चम्बा में आज सबसे कम मामले पाए गए है। अगर हम सब इसी तरह से अपनी समझदारी व जागरूकता के साथ सतर्कता का प्रमाण देते रहें तो वह दिन दूर नहीं जब हम सब जिला चम्बा को कोविड से मुक्त करने में सफल हो जाएंगे।Detail of Positives:-1) A 37 Years Male VILLAGE MAUWA P O KIYANI 2) A 50 Years Male V P O CHURAH TEH SALOONI3) A 36 Years Male V P O KUNED TEH CHURAH4) A 38 Years Male V P O CHANDILORG DIST CHAMBA 5) A 57 Years Male V P O SAPRI6) A 26 Years Female...

Continue reading