इस शख्स को कोविड अभी तक छू नहीं पाया

भरमौर के रहने वाले इस व्यक्ति की हर कोई सराहना कर रहा सिहुंता, 13 जून (इशपाक): कोविड महामारी के बीच कुछ लोग अपने काम को डियूटी से बढ़कर अंजाम देने में जुटे हुए हैं। महामारी के दौर में सेवाभावना के साथ अपने कार्यों को अंजाम देने वाले कर्मचारी-अधिकारी दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की हर कोई जमकर सराहना कर रहा है। इसी सूची में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में कार्यरत लैब तकनीशियन शिव कुमार का नाम भी शामिल है। भरमौर का रहने वाले यह कर्मचारी कोविड काल में अब तक पांच हजार से अधिक लोगों के कोरोना टैस्ट कर चुका है। अपने कार्य को न सिर्फ वह पूरी जिम्मेवारी के साथ अंजाम दे रहा है बल्कि सावधानी को पूरी तरह से अमलीजामा पहनाए हुए है। इसी का सुखद परिणाम है कि अब तक काविड इसे छू नहीं पाया है। क्या कहते है शिव कुमार शिव कुमार ने बताया कि वह बीते वर्ष 2020 से इस महामारी के समय से कोविड सैंपल लेने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहा है। सारा दिन कोरोना पॉजिटिव हो रहें लोगों के बीच रहना पड़ता है। ऐसे में उन्हें यह तनाव जरूर सताता है कि कहीं यह वायरस उनके घर...

Continue reading

काम नहीं करना तो चम्बा से जा सकते हैं-पवन नैयर

मैडीकल कालेज अस्पताल का सदर विधायक ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की चम्बा, 14 जून (विनोद): मैडीकल कालेज अस्तपाल चम्बा में अब पोस्टमार्टम प्रक्रिया को अंजाम देने में देरी करने वाले अधिकारी व पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सदर विधायक पवन नैयर ने सोमवार को मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा का औचक निरीक्षण करने के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि उनके पास कई ऐसी शिकायतें आई हैं जिसमें मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भारी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से जनता के प्रति संर्पित है और यही वजह है कि वह ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही व देरी को बर्दास्त नहीं की जाएगी। सदर विधायक ने पत्रकारों को संबोधित करने से पूर्व इस मामले को लेकर एम.एस.कार्यालय में जाकर चिकित्सकों के साथ बैठक की। विधायक ने कहा कि जो कोई काम करना नहीं चाहता है वह चाहे तो चम्बा से जा सकता है। क्योंकि जिला चम्बा प्रदेश का सबसे पिछड़ा जिला है इसलिए यहां काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जरुरत है। इस मौके पर मौजूद एसएचओ से भी विधायक ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर होने वाली देरी के कारणों के बारे में बात की। अपना, पत्नि...

Continue reading

कोविड की वजह से 3 जाने गई

मरने वालों में शामिल महिला ने कोविड के दोनों इंजैक्शन लिए थे चम्बा, 9 जून (विनोद): जिला चम्बा में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड की वजह से तीन जाने चली गई है। मरने वालों में दो पुरूष व एक महिला शामिल है। इन तीनों लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। इस वजह से जिला चम्बा में संक्रमण के चपेट में आकर मरने वालों को आंकड़ा बढ़ कर 132 हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि मरने वालों में एक 57 वर्षीय व्यक्ति निवासी गांव धरयानू डाकघर पुखरी जिला चम्बा के शामिल है। उक्त व्यक्ति को 3 जून को रेट टैस्ट में कोविड संक्रमित पाया गया था। उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए उसी रोज दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर डीसीएच में भर्ती कर लिया गया। उक्त व्यक्ति ने उपचार के दौरान दो दिनों के बाद यानी 8 जून की दोपहर 3 बज कर 10 मिनट पर दम तोड़ दिया। दूसरी मौत एक 73 वर्षीय व्यक्ति के रूप में दर्ज हुई। उक्त व्यक्ति राडी गांव...

Continue reading

आज शनिवार को इन स्थानों पर टीकाकरण होगा

जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए शैडयूल जारी किया चम्बा, 5 जून (विनोद): 5 जून को जिला के जिन स्थानों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने उसका शैडयूल जारी किया है। ऐसे में जो लोग 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं और अभी तक कोविड की डोज नहीं लिया है वे अपने क्षेत्र के नजदीकी चिन्हित केंद्रों में जाकर इसका लाभ ले सकते हैं। सी.एम.ओ.चम्बा डा.कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। चिन्हित स्थानों 5 जून को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर और पुखरी, चनेड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में और आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर खज्जियार, ग्राम पंचायत घरनोटा, जडेरा ग्राम पंचायत रजिंडू में टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य खंड़ तीसा5 जून को ग्राम पंचायत गड़फरी, ग्राम पंचायत झज्जाकोठी, ग्राम पंचायत चोली डूगलीं, ग्राम पंचायत हरतवास सेईकोठी, ग्राम और गवर्मेन्ट प्राइमरी स्कूल टटरोग, खुशनगरी में इसे अंजाम दिया जाएगा। स्वास्थ्य खंड किहार स्वास्थ्य खंड किहार में सिविल...

Continue reading