पांगी घाटी में जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त दो लोग घायल

घायलों को पांगी के किलाड़ अस्पताल से कुल्लू रेफर किया यहां सड़क निर्माण के कार्य के दौरान पेश आया हादसा पांगी, 8 सितंबर (किशन चंद राणा): पांगी घाटी में सड़क निर्माण कार्य में जुटी एक जे.सी.बी. मशीन दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांगी (किलाड़) पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए कुल्लू रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को यह घटना जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी के टटण गांव में उस समय घटी जब सड़क निर्माण में यह मशीन जुटी हुई थी। घायलों की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्म चंद निवासी गांव चस्क और राम सिंह पुत्र हरीनाथ निवासी गांव टटण के रूप में हुई है।   सुरेंद्र कुमार जेसीबी मशीन का ऑपरेटर है तो राम सिंह हेल्पर के रूप में कार्य कर रहा था। बुधवार दोपहर के समय जब दोनों सड़क के कार्य को मशीन के माध्यम से अंजाम देने में जुटे हुए थे तो उसी दौरान जेसीबी निर्माण स्थल से नीचे पलट गई। मशीन पलटने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। उधर सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और उसने दुर्घटना के कारणों...

Continue reading

सोलर लाइट्स और सोलर लैंप के वितरण में हुई अनयमितताओं की होगी जांच 

भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने जारी किए आदेश परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोले विधायक पांगी, 26 जुलाई (किशन राणा): पांगी के साच में आयाेजित कार्यक्रम में सोलर लाइट्स और सोलर लैंप वितरण कार्यक्रम में अनयमितताओं की जांच होगी। भरमौर-पांगी विधायक जियालाल कपूर ने सोमवार को घाटी मुख्यालय किलाड़ में आयोजित परियोजना सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आदेश जारी किए। इसके लिए उन्होंने आवासीय आयुक्त पांगी को इस जांच का जिम्मा सौंपा। इस बैठक में  पांगी घाटी में चल रहें विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पांगी उपमंडल में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर जनजातीय उपयोजना के तहत जारी वित्त वर्ष के दौरान 68 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। पांगी  घाटी में विभिन्न विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही विकासात्मक  योजनाओं के तहत अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता गतिविधियां आरंभ की जाएं। ताकि लोग योजनाओं से जुड़कर लाभ उठा सके। विधायक ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि घाटी में सीमित कार्य दिवस के चलते...

Continue reading

पांगी में 20 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से 6 विभाग एक ही छत के नीचे मिलेंगे

जिला का पहला ऐसा भवन बन रहा जिसमें सेंट्रल हीटिंग सिस्टम सहित लिफ्ट व पार्किंग की सुविधा होगी पांगी, 18 जुलाई (विनोद): भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के जनजातीय उपमंडल पांगी मुख्यालय किलाड में 20 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है। जिला चंबा की पांगी घाटी के लोगों को जल्द ही एक ही छत के नीचे सभी सरकारी विभागों की सुविधा मिल जाएगी। इसे भी पढ़ें पुलिस के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें मिटी जिसमें लोगों को आवासीय आयुक्त कार्यालय सहित एसडीएम कार्यालय, तहसील कल्याण, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कार्यालय की सुविधा मिलेगी। पांच मंजिला इस मिनी सचिवालय की विशेषता यह है कि इस भवन में सेंट्रल हीटिंग प्रणाली की व्यवस्था की गई है। यही नहीं यह जिला चंबा का इकलौता मिनी सचिवालय होगा। जिसमें लिफ्ट की सुविधा भी मौजूद रहेगी। जिला चंबा में यह अपनी तरह का पहला सरकारी भवन बनने जा रहा है। इन आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था इसलिए की गई है, क्योंकि जिला के इस जनजातीय उपमंडल में सर्दियों के दिनों भारी बर्फबारी होती है। इसे भी पढ़ें लोनिवि ने 2 करोड़ 80 लाख को जुर्माना किया चुराह भाजयुमो ने यह दावा ठोका। ऐसी स्थिति में घाटी में कार्यरत...

Continue reading