चुराह को विकास के नाम पर छला जा रहा

चुराह को न तो डीएसपी कार्यालय मिला और न ही डीएफओ कार्यालय नसीब हुआ- सुरेंद्र भारद्वाज तीसा, 15 जून (दलीप): चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली पंचायतों के लोगों के साथ विकास के नाम पर छलावा किया जा रहा है। चुराह के पूर्व कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने तीसा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीते दिनों चुराह के विधायक ने डीएसपी कार्यालय सूलणी व वन मंडल कार्यालय सलूणी को चुराह लाने की बात कही थी। विधायक अब तक इस मामले में ब्यान तक ही सीमित रह गए हैं। ऐसा लगता है कि जैसे वह भाजपा के नहीं बल्कि विपक्ष विधायक है। इतना जरुर है कि उनके इन ब्यानों को लेकर उनकी पार्टी के ही नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। प्रदेश सरकार कोविड से निपटने में पूरी तरह से फेल रही है। यही नहीं कोविड किटों को बांटने के नाम पर भाजपा सरकार ने सस्ती लोकप्रियता का प्रपंच रचा। सरकार ने यह दावा किया था कि इन किटों को लोगों के घरों में जाकर देने की बात कही थी पर ऐसा नहीं किया गया। चुराह की बात करे तो यहां के भाजपा विधायक ने उन्हीं पंचायतों में इस कार्य को घर-घर जाकर अंजाम दिया जो कि कांग्रेस के...

Continue reading

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने चुराह की दियोला और जसौरगढ़ का दौरा किया

चुराह विधायक एवं प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की दो पंचायतों का दौरा कर वहां के कोविड प्रभावित परिवारों 55 होम आइसोलेशन किटस वितरित की।

Continue reading