स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई तो भाग उखाड़ी गई

लुड्डू पंचायत ने स्वच्छता अभियान में शामिल लड़कियों को सम्मानित किया चंबा, 20 जून (रेखा): जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत लुड्डु के लोगों ने रविवार को अपनी पंचायत के कुछ सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य को अंजाम दिया गया। इस कार्य में स्थानीय लोगों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत में सफाई की गई तो साथ ही सरकारी भूमि पर लहलहा रहें भांग के पौधों को भी उखाड़ा गया।  लोगों ने मिलकर सार्वजनिक रास्ते व प्राकृतिक श्रोत में सफाई अभियान चलाया और रास्ते में लगे हुए भांग के पोधों को जड़ से उखाड़ कर नष्ट किया गया। इस अभियान में लुडडू ग्राम पंचायत के युवा वार्ड पंच रोहित शर्मा व उनकेे साथियों व वरिष्ठ नागरिकों सहित महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया। लुडडू पंचायत के दायरे में आने वाले राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पंचायत घर, आयुर्वेदिक चिकित्सालय को जाने वाले सार्वजनिक रास्ते को चकाचक किया।  इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने यह भी निर्णय लिया कि इस प्रकार के समाज सेवा के कार्यों में जो कोई भाग लेगा उसे पंचायत द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर कुछ युवतियों को इस कार्य में हाथ बटाने के लिए सम्मानित...

Continue reading

पुलिस के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें मिटी

मौके से फरार चरस आरोपी  पकड़ने में सफलता मिली   बनीखेत, 16 जून (गोल्डी): पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हुए चरस आरोपी को आखिरकार पुलिस ने दबौच ही लिया।   इस कामयाबी के बाद पुलिस अधिकारियों सहित इस टीम में शामिल पुलिस जवानों में माथे पर उभरी चिंता की लकीरें समाप्त हो गई है। उधर आरोपी को बुधवार अदालत के समक्ष पेश किया जिसे अदालत ने तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।  आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अयूब खान पुत्र कासिम निवासी गांव सिमरा तहसील चुराह के रूप में की गई है। बताया जाता है कि आरोपी भागने के बाद बनीखेत में ही छिपा हुआ था। पुलिस को जैसे ही उसके ठिकाने के बारे में पता चला तो उसने उसे तुरंत दबौच लिया। गौरतलब है कि 14 जून को मुख्य आरक्षी अनुज की अगुवाई में चम्बा-पठानकोट एनएच मार्ग पर छाणा मोड़ पर एक गाड़ी को जांच के लिए रोका था तो उसमें सवार दो लोग मोहम्मद शाह व अयूब खान सवार थे। पुलिस जब अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो अयूब पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने के कामयाब हो गया था। जांच करने पर चरस बरामद हुई थी जिसके चलते मोहम्मद शाह को गिरफ्तार कर लिया था और...

Continue reading

दुकान के गल्ले से पुलिस को चरस मिली

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब अल सुबह दुकान में दबिश दी तो गल्ले से 204 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Continue reading