टिप्पर के दुर्घटना ग्रस्त होने से चालक की मौत

सोमवार रात को चम्बा से पठानकोट जाते समय लाहडू के पास घटी दुर्घटना चुवाड़ी, 21 जून (अंशुमन): जिला चम्बा के चुवाड़ी उपमंडल में एक टिप्पर दुर्घटना ग्रस्त होने से गाड़ी चालक की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार की रात को घटी।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काफी मश्क्कत के बाद टिप्पर के बीच में फंसे चालक के शव को बाहर निकलवाया। घटना के बारे में सूचना मिलने पर भटियात के पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह पठानिया भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रभावित परिवार को शीघ्र फौरी आर्थिक राहत देने की मांग। जानकारी के अनुसार सोमवार को एक टिप्पर जिस पर अभी तक नम्बर भी नहीं लगाया हुआ था लेकिन यह टिप्पर लाहल के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है। क्रैशर लेने के लिए चम्बा से पठानकोट को जा रहा था। सोमवार रात को जब यह टिप्पर लाहडू से कुछ दूरी पर पहुंचा तो किन्हीं कारणों के चलते वह दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस टिप्पर दुर्घटना के बारे में पुलिस को मंगलवार अल सुबह पता चला। इसे भी पढ़ें- वाहन दुर्घटना में 2 की जान गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और टिप्पर के भीतर फंसे चालक के शव को बाहर निकलवाया। मृतक ही...

Continue reading

जांघी के प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर नीरज नैयर यह बोले

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा सरकार ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं चम्बा, 6 जून (विनोद): शनिवार शाम को चम्बा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत जांघी में बादल फटने के कारण आए मबले की वजह से प्रभावित हुए परिवारों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज नैयर ने रविवार सुबह मुलाकात की। नीरज नैयर प्रभावितों से मिलते हुए। उन्होंने मौके पर जाकर प्रभावित ग्रामीणों से इस घटना के बारे में जानकारी हासिल की तो साथ ही उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्थ भी किया कि वह इन समस्या का निवारण करवाने के लिए शीघ्र ही प्रशासन से मुलाकात करेंगे। बादल फटने की वजह से प्रभावित हुए ग्रामीणों से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज नैयर बातचीत करते हुए। फोटो चम्बा की आवाज ग्रामीणों ने कहा कि यह तीसरा मौका है जब उनके गांव पर इस प्रकार की आपदा आई है लेकिन अफसोस की बात है कि सरकार व प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है। ग्रामीणों का कहना था कि इस गांव में एक स्कूल भी मौजूद है। अगर इसी तरह से बार-बार इस प्रकार की घटना...

Continue reading