सलूणी में ग्राम सेविका के तबादले को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व लोग भड़के
transfer order Controversy Salooni : विकास खंड सलूणी की ब्याणा पंचायत में 16 लाख रुपए की गड़बड़ी मामले पर ग्राम सेविका का तबादला आदेश पर विरोध शुरू हो गया है।
चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा के विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत में सामने आए भ्रष्टाचार मामले को लेकर ग्राम सेविका के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर ब्याणा पंचायत के लोगों ने Oppose करना शुरू कर दिया है।transfer order के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं।
पंचायत उप-प्रधान अजय भारद्वाज, युवक मंडल प्रधान चैन लाल और वार्ड सदस्य नरैणू ने कहा के ग्राम सेविका के साथ सरासर अन्याय हुआ है इस बात को लेकर इस आदेश के खिलाफ वे क्रमिक अनशन पर बैठे है। उन्होंने प्रशासन से इस तबादले को तुरंत रद्द करने की मांग की। पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी इस Demand को नजर अंदाजा किया गया तो वे अपने इस क्रमिक अनशन को भूख हड़ताल का रूप देने से गुरेज नहीं करेंग।
फिलहाल वे इस मामले को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे है और हर दिन अलग-अलग लोग इस पर...