चिट्टा व नशीली दवाईयों सहित दो धरे

स्टेट नार्कोटिस्क कंट्रोल सैल कांगड़ा की टीम ने एक ही दिन में दूसरी कामयाब हासिल की चंबा, 5 जुलाई (विनोद): सोमवार को दो लोगों को चिट्टा व नशीली दवाईयों की खेप सहित रंगे हाथों धरा है पुलिस के इस विंग ने एक ही दिन में चार लोगों को रंगे हाथों धरने में सफलता हासिल कर अपनी मुस्तैदी के साथ-साथ अपने मौजूदगी के महत्व के भी दर्शा दिया है। सदर पुलिस थाना चंबा में दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार इस पुलिस दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दो लोग दिल्ली से चिट्टा व प्रतिबन्धित दवाईयों की खेप लेकर बस के माध्यम से जा रहे है। इस बारे में दल ने ए.एस.पी.चंबा को इस बारे में बताया। एएसआई करतार सिंह ठाकुर की अगुवाई में यह पुलिस दल जिसमें सदस्य मुख्य आरक्षी विक्रांत कैला, एचएचसी मोहम्मद असलम, मनोहर व आरक्षी संजय कुमार शामिल रहे। इस टीम ने बालू बस स्टॉप पहुंच कर वहां बस को रूकवाया। बस में सवार दो युवकों की तलाशी ली तो उनके पास मौजूद बैग से उन्हें सपास्मोस के 328, कोरेक्श की 12 बोतलें, निट्रोसन के 220 कैप्स्यूल सहित दोनों के कब्जे से 6.53...

Continue reading

चिकित्सक कोरोना वोरियर के प्रशस्ती पत्र लौटाएंगे

प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सरकार को 72 घंटें का समय दिया हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ चंबा ने बैठक कर प्रस्ताव पारित किया चंबा, 25 जून (विनोद): जिला चम्बा में तैनात सभी चिकित्सक अपने कोरोना वोरियर प्रशस्ती पत्रों को जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को लौटा देंगे। शुक्रवार को हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ इकाई जिला चम्बा की नई कार्यकारिणी की आयोजित हुई पहली बैठक में सर्वसम्मति के साथ यह प्रस्ताव पारित किया गया। यह बैठक संघ के जिलाध्यक्ष डा.दिलबाग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक बारे जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बेहद हैरान करने वाली बात है कि एक तरफ सरकार इस वैश्विक महामारी के दौर में लोगों की जान को बचाने में जुटे चिकित्सक वर्ग को फ्रंट लाईन कोरोना वोरियर का खिताब देकर सम्मानित करती है तो दूसरी तरफ जिला चंबा के कबाइली क्षेत्र में तैनात चिकित्सक के साथ एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले पर सरकार चुप्पी रहती है। बैठक में कहा गया कि एक चिकित्सक जो कि सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों को अपनी डियूटी के रूप में अंजाम दे रहा था उसे एक प्रशासनिक अधिकारी उस चिकित्सक को अपनी डियूट पूरा नहीं करने के आदेश देता...

Continue reading