जीप खाई में समाई 1 की मौत

जीप चालक की पहचान मुंबई निवासी के रूप में की गई कुल्लू, 2 जुलाई (ब्यूरो): हिमाचल के कुल्लू जिला में एक जीप खाई में समा गई जिस वजह से चालक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया तो साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी की पहाड़ी पर डीमणु पानी के समीप एक थार जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस वाहन दुर्घटना में गाड़ी चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंबई निवासी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि जीप नग्गर-बिजली महादेव सड़क में जंगल के बीच 400 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक ने मौके पर ही दम तोड़ा दिया है। यह थार जीप महाराष्ट्र नंबर की है और इस गाड़ी में दुर्घटना के समय चालक के अलावा कोई और सवारी नहीं थी। चालक मनाली से बिजली महादेव के लिए अकेले ही वाहन लेकर निकला था। दुर्घटना होने के बारे में कुल्लू पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने हादसे में मारे...

Continue reading

1 किलो से अधिक चरस के साथ एक धरा

पुलिस आरोपी से मामले की पूरी जानकारी हासिल करने में जुटी चंबा की आवाज, 21 जून। हिमाचल पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो 323 ग्राम चरस सहित धर दबौचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला की भुंतर पुलिस ने टिचीनाला के पास गश्त पर थी तो एक व्यक्ति पैदल लोट गांव से दोहरानाला की तरफ आ रहा था। जैसे ही उसकी नजर सामने मौजूद पुलिस पर पड़ी तो वह घबरा गया। वह संदिग्ध हरकतों का अंजाम देने लगा जिस पर नजर पड़ते ही पुलिस ने उसे रोक कर उससे पूछताछ की।पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने अपनी पहचान 40 वर्षीय लाभ सिंह पुत्र परस राम निवासी गांव मांदरा तहसील कटोला जिला मंडी के रूप में बताई। ये भी पढ़ें- यहां भगौडा चरस सहित धरा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को 1 किलो 323 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धरे गए आरोपी से इस मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा...

Continue reading