चंबा में हिमालय मस्क डियर कैमरें में कैद, WILDLIFE की शानदार सफलता
Himalayan Musk Deer in Chamba : जिला चंबा में हिमालयी मस्क डियर की मौजूदगी से वन्य प्राणी विभाग में खुशी का माहौल है। वजह यह है कि जिला चंबा की 5 वाइल्ड लाइफ सेंच्यूरी की तीन में यह वन्य जीव मिला है। ऐसे में जिला चंबा देश के उन चुनिंदा क्षेत्र में शामिल हो गया है जहां यह इनडेंजर सपिसिज की श्रेणी में शामिल वन्य जीव मौजूद है।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा की 5 वाइल्ड लाइफ सेंच्यूरी में तीन ऐसी है जहां कस्तूरी मृग ही मौजूदगी न सिर्फ कांगजों में दर्ज हुई बल्कि ट्रेप कैंमरे व लाइव रिकार्डिंग भी हुई है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि वन्य प्राणी विंग हिमाचल प्रदेश व वन्य प्राणी वन मंडल चंबा के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल के जिला चंबा का जनजातीय उपमंडल पांगी घाटी का हिल-टवान जो समुद्र तल से करीब 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थिति है वहां इस हिमालयी कस्तूरी मृग की मौजूदगी काे कैमरे में दर्ज किया गया है साथ ही भरमौर उपमंडल में मौजूद कुगती Wild Life Sanctuary तथा वाइल्ड लाइफ सेंच्यूरी खजियार में भी कस्तूरी...