जिला में कोविड के 38 नये मामले सामने आए

कोविड संक्रमितों के ठीक होने वालाें का आंकड़ा लगभग दोगुना  चम्बा, 14 जून (रेखा): जिला चम्बा में सोमवार को कोविड के 38 नये मामले पाए गए। जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अपडेट के माध्यम से यह जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को 75 कोविड संक्रमितों ने कोविड को हराने में सफलता हासिल कर ली। देखा जाए तो संक्रमित होने वालों के मुकाबले ठीक होने वालों का आंकड़ा लगभग दोगुना है जो कि बेहद राहत भरी बात है लेकिन अभी भी कोविड के नये मामलों का सामने आना इस बात का आभास करवाता है कि अभी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। Detail of Positives:- 1) A 17 Years Male RAJERA 2) A 39 Years Male BORKHA PUKHRI 3) A 48 Years Male MOH JANSALI 4) A 45 Years Male VPO kundi Chamba 5) A 28 Years Female VPO kidi Chamba 6) A 39 Years Male VILLAGE GULEI 7) A 88 Years Female VILLAGE DOBH 8) A 28 Years Male GULYANI PO JHAJHAKOTHI 9) A 55 Years Female VILLAGE GULEI 10) A 13 Years Male VILL SALOI PO JASSOURGARH 11) A 14 Years Male VILL SALOH PO JASSOURGARH 12) A 78 Years Female VILLAGE GULEI 13) A 45 Years Female VILLAGE...

Continue reading

जिला में 89 कोविड संक्रमण के नये मामले

कोविड पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए कुछ और दिनों तक प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना होगा चम्बा, 9 जून (रेखा): जिला चम्बा में बुधवार को 89 कोविड संक्रमण के नये मामले सामने आए। इन मामलों के सामने आने से यह भले आभास हो कि जिला में भी तक कोविड पूरी तरह से काबू में नहीं आया है लेकिन इतना जरुर है कि यह आंकड़ा हमें इस बात का आभास करवाता है कि हम सब इसी प्रकार से प्रोटोकोल का पालन करते रहेंगे तो चंद दिनों के भीतर यह आंकड़ा नाममात्र रह जाएगा। संक्रमण को रोकने का यही एक मात्र उपाय है।1) A 32 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR2) A 22 Years Male VILL BHIYAS3) A 33 Years Male VILL HALELA PO KANDHWARA4) A 35 Years Female VILL SERU PO KANDHWARA5) A 40 Years Female VILLAGE ANDWAS PO LAHRA TEH SALOONI6) A 13 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR7) A 27 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR8) A 13 Years Female VILLAGE ANDWAS PO LAHRA TEH SALOONI9) A 38 Years Male VILL PO TISSA10) A 54 Years Male BHANOTA CHANED 11) A 68 Years Female VILL LAHRA12) A 60 Years Female VPO KANDHWARA...

Continue reading

कोविड ने 2 लोगों की जान ली

मरने वालों में एक महिला व एक पुरूष शामिल चम्बा, 8 जून (विनोद): जिला चम्बा में कोविड ने दो लोगों की जान ली है। मरने वालों में एक महिला व एक पुरूष शामिल है। इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों के दौर में अभी तक विराम नहीं लगा है। यही वजह है कि जिला चम्बा में संक्रमित लोगों के मरने वालों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की सुबह ही जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अपडेट के माध्यम से बताया है कि जिला चम्बा में दो कोविड संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। मरने वालों में एक महिला व एक पुरूष शामिल है। इन मामलों के सामने आने के चलते अब जिला चम्बा में इस महामारी से संक्रमित होकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 129 हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 68 वर्षीय महिला निवासी गांव गैहरा (लेच) को 7 जून यानि सोमवार को ही रेट टैस्ट करने पर कोविड संक्रमित पाया गया था। उक्त महिला की हालत को गंभीर पाते हुए उसे दोपहर पौने एक बजे उपचार के लिए डी.सी.एच. में...

Continue reading

सलूणी उपमंडल की महिला ने दम तोड़ा

कोविड की वजह से जिला में मरने वालों का आंकड़ा 123 हुआ चम्बा, 3 जून (विनोद): जिला चम्बा की सलूणी तहसील की रहने वाली एक महिला की कोविड के कारण मृत्यु हो गई है। कोविड की वजह से जिला में मरने वालों को आंकड़ा अब 123 हो गया है। बात ओर है कि इस महिला ने कोविड का पहला टीका लगवाया हुआ था। इस बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार दोपहर को जारी कोविड अपडेट के माध्यम से जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया की मृतक महिला 64 वर्ष की थी और वह भांदल गांव तहसील सलूणी की रहने वाली थी। इसका 24 मई को रेट टैस्ट किया गया था जिसमें इसे कोविड संक्रमित पाया गया था। क्योंकि इसकी तबीयत अधिक खराब थी जिस वजह से उसे उसी रोज डी.सी.एच. में भर्ती किया गया था। उक्त संक्रमित महिला का उपचार चला हुआ था लेकिन वीरवार यानी 3 जून की सुबह साढ़े 9 बजे उक्त महिला ने दम तोड़ दिया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उक्त महिला ने कोविड की पहली डोज यानी पहला इंजैक्शन लगवाया हुआ था। इस नये मामले के सामने आने की वजह से अब जिला चम्बा में...

Continue reading