आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यशाला आयोजित
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन की डी.सी.राणा ने अध्यक्षता की
चंबा, (विनोद कुमार): जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और हिमाचल प्रदेश में कार्यरत विशेषज्ञ संस्था 'डूअर्स' के संयुक्त तत्वावधान में बचत भवन में 'मानसिक स्वास्थ्य व मनो-सामाजिक सहयोग' विषय पर आयोजित तीन-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन उपायुक्त डी.सी. राणा की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आपदाओं से जितना अधिक नुकसान शारीरिक स्वास्थ्य पर होता है, उससे कहीं ज़्यादा और दूरगामी प्रभाव लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। कोविड-19 महामारी से भी हमने यही देखा कि अस्पताल में तो लोग पीड़ित थे ही, परंतु समाज में लगभग हर व्यक्ति मानसिक तनाव से गुज़र रहा था।
इसलिए इस विषय पर क्षमता वृद्धि और जागरूकता प्रसार की बहुत अधिक आवश्यकता है। उन्होंने कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों से आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता करने और उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने का आह्वान किया ।
इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रशिक्षण एवं क्षमता वृद्धि समन्वयक आशीष सेमवाल ने उपायुक्त चंबा और डूअर्स संस्था के विशेषज्ञों स्त्रोत व्यक्तियों अनुराधा, निधि काल्टा व नवनीत यादव का धन्यवाद किया।
ये भी पढ़े............
. यहां नाबालिक लड़की ने फंदा लगाया।
. यहां मिला नरकंकाल सनसनी फैली।