कलगियां राष्ट्र या पूर्व राज्य पक्षी की फोरेंसिक जांच बताएगी

मोर व मोनाल की कलगी का भेद जानने के लिए पुलिस ने लिया फैसला बनीखेत, 20 जून (गोल्डी): चार लोगों के कब्जे से पकड़ी गई कलगियां राष्ट्र या पूर्व राज्य पक्षी की है इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस इन कलगियों की फोरेंसिक जांच करवाएगी। ऐसा इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि जिन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने यह 6 पक्षियों की सुंदर कलगियां पकड़ी है उन्होंने पूछताछ में जो कहां है उसने पुलिस को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जब धरे गए चार आरोपियों सहित महिला से पूछताछ की तो उन्होंने इन कलगियों को मोर की कलगियां बताया है तो वहीं देखने में यह कलगियां प्रदेश के पूर्व राज्य पक्षी मोनाल की भी नजर आती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने रविवार को वन विभाग से इन कलगियों की पहचान करने के लिए मदद ली लेकिन वन विभाग भी मोर व मोनाल की कलगियों के बीच भेद करने में खुद को पूरी तरह से सफल नहीं पा सका। इस बात को देखते हुए और यह कलगियां सही मायने में किस पक्षी की हैं उसका पता लगाने के लिए अब पुलिस विभाग इन कलगियों की प्रयोगशाला में जांच करवाने...

Continue reading