विधानसभा उपाध्यक्ष बोले 30 लाख रूपए से चंदडोढ़-गुईला-मनसा सड़क बनेगी

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने गुईला पंचायत दौरे पर यह कहा चुराह, 3 जुलाई (दिलीप): विधानसभा उपाध्यक्ष इन दिनों अपने चुनाव क्षेत्र चुराह के दौरे पर है। शनिवार को हंसराज ने ग्राम पंचायत गुईला का दौरा कर बताया कि चंदडोढ़- गुईला-मनसा गांव तक सड़क बनने के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है और अगले तीन-चार माह में यह सड़क बना दी जाएगी। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बताया कि पंचायत के गांव मनसा, गुवाड़ी,जलोढ इत्यादि में मौजूद बिजली की समस्या का स्थाई हल करने के लिए विद्युत बोर्ड जल्द प्रभावी कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विद्युत आपूर्ति की लंबी लाइनों के स्पैन को कम करने को कहा है। उन्होंने पंचायत के विभिन्न गांव में विद्युत समस्या के समाधान के लिए अलग से ट्रांसफार्मर भी जल्द स्थापित करने की बात कही। स्थानीय लोगों द्वारा चंदडोढ़ से गुईला व मनसा गांव तक सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की। लोगों की इस मांग पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी तीन-चार माह के दौरान इन गांव को सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क निर्माण के लिए 30 लाख रुपए की राशि स्वीकृति कर...

Continue reading

युवा कांग्रेस ने एन.एस.यू.आई. ने भूख हड़ताल का मोर्चा संभाला

भूख हड़ताल की वजह कालेज स्तरीय परिक्षाओं को ऑफ लाईन की वजाए ऑन लाईन लेने की मांग चुराह, 3 जुलाई (दिलीप): युवा कांग्रेस ने एन.एस.यू.आई. के साथ मिलकर चुराह उपमंडल मुख्यालय में दो दिन की भूख हड़ताल का मोर्चा खोल रखा है। इसकी वजह यह है कि वे सरकार से बी.ए.प्रथम,द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के परिक्षाएं ऑन लाईन लेने की मांग कर रहें है। एन.एस.यू.आई. के साथ मिलकर युवा कांग्रेस अपनी इस मांग को पूरा करवाने के लिए शुक्रवार से यह भूख हड़ताल का मोर्चा संभाले हुए है। इस बारे में युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुराह जस्सा राम ने बताया कि पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस एन.एस.यू.आई. के साथ मिलकर इस मार्ग के समर्थन में इस भूख हड़ताल का मोर्चा संभाले हुए है। उन्होंने कहा कि यह बात समझ से परे है कि जब कक्षाएं ऑन लाईन लग सकती है तो परिक्षाएं ऑन लाईन क्यों नहीं ली जा सकती है।एन.एस.यू.आई. व युवा कांग्रेस के इस भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन में शनिवार को चुराह के पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेंद्र भारद्वाज भी शामिल रहें। उन्होंने कहा कि बेहद हैरान करने वाली बात है अभी तक कोविड पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है।   युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुराह ने बताया कि छात्र हितों को सुरक्षित बनाने के...

Continue reading

चुराह को विकास के नाम पर छला जा रहा

चुराह को न तो डीएसपी कार्यालय मिला और न ही डीएफओ कार्यालय नसीब हुआ- सुरेंद्र भारद्वाज तीसा, 15 जून (दलीप): चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली पंचायतों के लोगों के साथ विकास के नाम पर छलावा किया जा रहा है। चुराह के पूर्व कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने तीसा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीते दिनों चुराह के विधायक ने डीएसपी कार्यालय सूलणी व वन मंडल कार्यालय सलूणी को चुराह लाने की बात कही थी। विधायक अब तक इस मामले में ब्यान तक ही सीमित रह गए हैं। ऐसा लगता है कि जैसे वह भाजपा के नहीं बल्कि विपक्ष विधायक है। इतना जरुर है कि उनके इन ब्यानों को लेकर उनकी पार्टी के ही नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। प्रदेश सरकार कोविड से निपटने में पूरी तरह से फेल रही है। यही नहीं कोविड किटों को बांटने के नाम पर भाजपा सरकार ने सस्ती लोकप्रियता का प्रपंच रचा। सरकार ने यह दावा किया था कि इन किटों को लोगों के घरों में जाकर देने की बात कही थी पर ऐसा नहीं किया गया। चुराह की बात करे तो यहां के भाजपा विधायक ने उन्हीं पंचायतों में इस कार्य को घर-घर जाकर अंजाम दिया जो कि कांग्रेस के...

Continue reading