मां तथा भाई की बेरहमी के साथ की पिटाई

पुलिस ने मामला दर्ज कर सारी रात हवालात की हवा खिलाई बनीखेत, 21 जून (गोल्डी): पर्यटन नगरी डल्हौजी में रहने वाले एक बेटे द्वारा अपनी मां तथा भाई की बुरी तरह से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हवालात की हवा खिलाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आज उसे एसडीएम डल्हौजी की अदालत में पेश किया जहां उसे जमानत पर रिहा कर दिया। जानकारी के अनुसार डल्हौजी के वार्ड नम्बर-4 के सदर बाजार का अंशुल शर्मा पुत्र महिंद्र कुमार सोमवार रात को शराब के नशे धुत होकर अपने घर आया। उसने घर में आकर पहले तो खूब हल्ला-गुल्ला किया बाद में उसने अपनी मां व भाई की बुरी तरह से पिटाई की। उसने अपनी मां तथा भाई को इस कदर बुरी तरह से पीटा की उनके शरीर पर पिटाई के निशान पड़ गए।  रात करीब 2 बजे उसके घरवालों ने पुलिस थाना डल्हौजी में फोन करके इसके बारे में बताया। पुलिस ने मामले पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंशुल के घर पहुंच कर उसकी मां तथा उसके भाई को उसकी मार से बचाया तो साथ ही उसे गिरफ्तार कर हवालात की हवा खिलाई। पुलिस ने अंशुल के...

Continue reading

कलगियां राष्ट्र या पूर्व राज्य पक्षी की फोरेंसिक जांच बताएगी

मोर व मोनाल की कलगी का भेद जानने के लिए पुलिस ने लिया फैसला बनीखेत, 20 जून (गोल्डी): चार लोगों के कब्जे से पकड़ी गई कलगियां राष्ट्र या पूर्व राज्य पक्षी की है इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस इन कलगियों की फोरेंसिक जांच करवाएगी। ऐसा इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि जिन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने यह 6 पक्षियों की सुंदर कलगियां पकड़ी है उन्होंने पूछताछ में जो कहां है उसने पुलिस को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जब धरे गए चार आरोपियों सहित महिला से पूछताछ की तो उन्होंने इन कलगियों को मोर की कलगियां बताया है तो वहीं देखने में यह कलगियां प्रदेश के पूर्व राज्य पक्षी मोनाल की भी नजर आती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने रविवार को वन विभाग से इन कलगियों की पहचान करने के लिए मदद ली लेकिन वन विभाग भी मोर व मोनाल की कलगियों के बीच भेद करने में खुद को पूरी तरह से सफल नहीं पा सका। इस बात को देखते हुए और यह कलगियां सही मायने में किस पक्षी की हैं उसका पता लगाने के लिए अब पुलिस विभाग इन कलगियों की प्रयोगशाला में जांच करवाने...

Continue reading