शुक्रवार को 18 से 44 तक के लोगों को यहां लगेंगे टीके

cmo चंबा डा. कपिल शर्मा ने कहा कोविड का खतरा अभी टला नहीं चंबा, 17 जून (रेखा शर्मा): प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए 18 जून को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है।  इसके लिए स्लॉट बुकिंग टीकाकरण से एक दिन पहले दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की जाएगी। ऐसे में जो लोग इस टीकाकरण का लाभ उठाना चाहते हैं तो वे अपना ऑनलाईन पंजीकरण करवा लें। cmo चंबा डा. कपिल शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है जिसकी तैयारियां पूरी ली गई है। जारी शैडयूल के मुताबिक स्वस्थ्य खंड भरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भरमौर, फोरेस्ट रेस्ट हाउस गरोला गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली में यह आयोजित होगा। इसी के साथ स्वास्थ्य खंड चूडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमि स्कूल मैहला, करिया, गैहरा और ग्राम पंचायत लोथल में कोविड सुरक्षा के लिए टीकाकरण आयोजित होगा। स्वास्थ्य खंड किहार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ब्रंगाल, भांदल, सुंडला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सलूणी में टीकाकरण आयोजित होगा। स्वास्थ्य खंड पुखरी के राजकीय वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय पुखरी, चनेड़, साहू, सरोल में इसकी व्यवस्था की गई...

Continue reading