कच्चा मकान गिरने से चार बच्चे घायल हुए

घायलों को उपचार के लिए मैडीकल काॅलेज अस्प्ताल पहुंचाया चंबा, 9 जुलाई (विनोद): जिला में एक कच्चा मकान गिरने उसमें सो रहें 14 लोगों में चार लोग घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए मैडीकल कॉलेज अस्पताल चंबा लाया गया। यह जानकारी सदर पुलिस थाना प्रभारी शकनी कपूर ने दी। उन्होंने बताया कि चंबा उपमंडल के दायरे में आने वाली अदंग धार में यह घटना वीरवार की रात करीब 11 बजे घटी। जानकारी अनुसार रोशनदीन हर वर्ष की भांति अपने परिवार के साथ अपने मवेशियों को चराने के लिए अदंगधार गया हुआ था। वहां पर उसका एक कच्चा मकान (कोठा) है। जहां वह अपने परिवार के साथ रह रहा था। यह कोठा सड़क से करीब 12 किलोमीटर पैदल दूरी पर मौजूद है। वीरवार की रात को जब रोशनदीन अपने परिवार के 14 सदस्यों के साथ चैन की नींद सो रहा था तो अचानक से कोठे की कच्ची छत टूट कर गिर गई। इस वजह से छत का मलबा उसके नीचे सोए हुए लोगों के ऊपर जा गिरा। इस घटना में करीब चार लोग घायल हो गए। घायल होने वालों में बच्चे शामिल है। घायल होने वालों में 14 वर्षीय मुश्ताक पुत्र अयूब निवासी गांव बाढ़का डाकघर सिल्लाघ्राट, 17 वर्षीय जारिया पुत्री फजलदीन निवासी...

Continue reading

कार दुर्घटना में महिला मरी तो 1 साल की बच्ची सहित 3 घायल

कार दुर्घटना ने एक वर्षीय बच्ची के सिर से मां का साया छिना चंबा की आवाज। कोविड कर्फ्यू में ढील होने के साथ ही वाहन दुर्घटनाओं का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को प्रदेश में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई जबकि कार में सवार एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया तो वहीं पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी है। यह मामला प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर से संबन्धित है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह एक कार रामपुर की तरफ जा रही थी कि तकलेट की छलांडी में जब गाड़ी पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कार में एक पुरूष, दो महिलाएं और एक साल की बच्ची बैठी हुई थी। बताया जाता है कि जब कार छलांडी ढांक पर पहुंची तो अनियन्त्रत हो गई।  इससे पहले की कार चालक गाड़ी पर काबू पाने में सफल हो पाता गाड़ी खाई में गिरी। कार गिरने की आवाज सुनी तो वे तुरंत मौके पर दौड़े चले आए। इस दुर्घटना में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। कार दुर्घटना में एक 25 वर्षीय महिला की मौत हो...

Continue reading

चम्बा में एक कार दुर्घटनाग्रस्त

घायल गाड़ी चालक उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में भर्ती चंबा, 17 जून (विनोद): जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर एक कार के दुर्घटना पैरापीट से टकराने से उसमें सवार व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया जहां वह उपचाराधीन है। सूचना मिलते ही पुलिस दल के साथ अग्निशमन दस्ता पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंच गया। राहत की बात यह रही कि कार की एयर वैग समय रहते खुल गया जिससे चलते गाड़ी घायल गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।  जम्मू-कश्मीर राज्य की यह कार नम्बर चम्बा की तरफ आ रही थी। जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर तत्वानी के पास जब यह गाड़ी पहुंची तो अचानक से यह अनियन्त्रित हो गई। गाड़ी जो चम्बा की तरफ आ रही थी वह इतनी तेज थी कि अचानक से सड़क से नीचे की और मुड़ गई। राहत की बात यह रही कि सड़क के किनारे पैरापीट मौजूद था। जिसके साथ गाड़ी टकरा कर रूक गई लेकिन गाड़ी की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी ने पैरापीट को काफी नुक्सान पहुंचाया है। राहत की बात यह रही कि समय रहते गाड़ी के एयर बैग खुल गए...

Continue reading