तुफानी बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया

तुफानी बारिश ने कई सड़कों पर अवरूद्ध किया   लोक निर्माण विभाग ने सभी बंद सड़कों को खोला तो  विभाग को 1 करोड़ का नुक्सान पहुंचाया चंबा, 1 जुलाई (विनोद): वीरवार दोपहर को तुफानी बारिश ने सड़कों को तालाबों को रूप धारण करवा दिया। हरदासपुर-चामुंडा मार्ग पर इस बारिश की वजह से भारी मात्रा में मलबा आ गया जिसके कारण सड़क किनारे खड़े वाहन मलबे की चपेट में आ गए। एक वाहन तो पूरी तरह से मलबे में दब गया महज उसकी छत ही नजर आ रही थी तो एक अन्य वाहन का भी काफी भाग इस मलबे में दब चुका था। सड़क पर भारी मलबा जमा होने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से हर प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था। दोपहर बाद जिला मुख्यालय में महज एक घंटे तक तुफानी बारिश होती रही। इस वजह से लोगों को बीते कुछ दिनों से पड़ रही झूलसा देने वाली गर्मी से राहत तो मिल गई लेकिन इस बारिश ने लोक निर्माण विभाग को खूब नुक्सान किया। तुफानी बारिश की वजह से चामुंडा-हदासपुर मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा बह कर आ गया। जिस वजह से यह मार्ग बंद हो गया है तो साथ ही कुछ वाहन इस मलबे...

Continue reading

स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई तो भाग उखाड़ी गई

लुड्डू पंचायत ने स्वच्छता अभियान में शामिल लड़कियों को सम्मानित किया चंबा, 20 जून (रेखा): जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत लुड्डु के लोगों ने रविवार को अपनी पंचायत के कुछ सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य को अंजाम दिया गया। इस कार्य में स्थानीय लोगों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत में सफाई की गई तो साथ ही सरकारी भूमि पर लहलहा रहें भांग के पौधों को भी उखाड़ा गया।  लोगों ने मिलकर सार्वजनिक रास्ते व प्राकृतिक श्रोत में सफाई अभियान चलाया और रास्ते में लगे हुए भांग के पोधों को जड़ से उखाड़ कर नष्ट किया गया। इस अभियान में लुडडू ग्राम पंचायत के युवा वार्ड पंच रोहित शर्मा व उनकेे साथियों व वरिष्ठ नागरिकों सहित महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया। लुडडू पंचायत के दायरे में आने वाले राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पंचायत घर, आयुर्वेदिक चिकित्सालय को जाने वाले सार्वजनिक रास्ते को चकाचक किया।  इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने यह भी निर्णय लिया कि इस प्रकार के समाज सेवा के कार्यों में जो कोई भाग लेगा उसे पंचायत द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर कुछ युवतियों को इस कार्य में हाथ बटाने के लिए सम्मानित...

Continue reading