अमृतसर में धरा गया चैक बांउस मामले का उदघोषित अपराधी

डल्हौजी की अदालत ने चार साल पहले उद्घोषित अपराधी किया था घोषित चंबा, 25 जून (विनोद): पंजाब के अमृतसर में अदालत द्वारा चैक मामले में घोषित किए गए उद्घोषित अपराधी को पुलिस ने अमृतसर में धरा लिया है। चार सालों के बाद पुलिस को उसे पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। जानकारी अनुसार वर्ष 2017 में डल्हौजी कोर्ट में बैंक चैक बाउंस मामले में रमन खन्ना निवासी मकान नंबर 495 बी बसंत एवनेऊ जिला अमृतसर (पंजाब) को उदघोषित अपराधी घोषित किया था। पुलिस बीते सालों से पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी लेकिन अपराधी बार-बार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देने में सफल रहा था। जिसकी वजह से वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। पुलिस को वीरवार को सूचना मिली कि उपरोक्त अपराधी अमृतसर में अपने घर में ठहरा हुआ है। सूचना मिलते ही चंबा से पुलिस के पीओ सेल व साइबर सेल की संयुक्त टीमों ने अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस टीम ने अपराधि के घर में दबिश दी। इससे पहले कि अपराधी वहां से भाग पाता, पुलिस ने उसे धर दबोच लिया। अपराधी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में उद्घोषित अपराधी के खिलाफ भारतीय दंड साहिंता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया...

Continue reading

भगोड़ा अपराधी 1 किलो 365 ग्राम चरस सहित धरा

उद्धघोषित अपराधी के खिलाफ 2019 में चरस तस्करी का मामला दर्ज किया था चम्बा, 15 जून (विनोद): जिला चम्बा के पी.ओ.सैल ने चरस के मामले में अदालत द्वारा घोषित किए गए भगोड़ा अपराधी को बद्दी से 1 किलो 365 ग्राम चरस सहित धर दबौचने में सफलता हासिल की है। पुलिस अपराधी को चम्बा लाने की प्रक्रिया को अंजाम देने में जुट गई है। एसपी चम्बा अरूल कुमार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 में तुनुहट्टी पुलिस बैरियर पर बस जांच के दौरान एक बैग मिला था। बैग की जांच करने पर उसमें से पुलिस को 1 किलो 838 ग्राम चरस हुई थी। उसी बैग से पुलिस को धर्मपाल का आधार कार्ड बरामद हुई था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में रपट पेश की थी। जेएमआईसी डल्हौजी की अदालत ने आरोपी को भगौड़ा करार दे दिया था। इस वजह से पुलिस को बीते एक वर्ष से तलाश थी। इसी बीच चम्बा के पीओ सैल व साईबर सैल ने बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम के साथ मिलकर उक्त अदालत द्वारा घोषित भगोड़े अपराधी को गांव ठेडा डाकघर लोधीमाजरा बद्दी जिला सोलन से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अब उसे धरा तो उसके पास से 1 किलो 365 ग्राम...

Continue reading