• No categories
  • No categories

चुराह घाटी में एक मकान में लगी आग

समय रहतेे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाकर बड़ी घटना को घटित होने से रोका। तीसा,16 जनवरी (दिलीप): चुराह घाटी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत चांजू के गांव पथवाल मैं शनिवार की सुबह 1 घर में आग लग गई। जब यह घटना घटी तो उस समय परिवार के बड़े सदस्य अपने खेतों में काम करने गए हुए थे तो वही घर में बच्चे ही मौजूद थे। गांव वालों ने जब शेर सिंह पुत्र रामा के घर से धुआं उठते हुए देखा तो वह तुरंत उस घर की ओर दौड़े और उन्होंने घर के भीतर लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने अपने घरों से पानी लाकर मकान के भीतर लगी आग को बुझाने का प्रयास किया और करीब आधा घंटा कड़ी मशक्कत करने के पश्चात आप को फैलने से रोकने में सफलता हासिल की। ग्रामीणों की इस मेहनत के चलते शेर सिंह का मकान आग की भेंट चढ़ने से बच गया लेकिन घर के भीतर का सारा सामान जल गया। इस घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया तो वहीं स्थानीय पटवारी ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवार को 10 हजार...

Continue reading

जिला चंबा में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरु

मैडीकल कालेज चंबा की एमबीबीएस छात्रा को पहला टीका लगा। चंबा, 16 जनवरी (विनोद): जिला चंबा में शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने जिला में कोरोना का पहला टीका लगवाने वाली मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षण छात्रा को फूल भी भेंट किया। टीकाकरण अभियान के शुभारंभ मौके पर सीएमओ चंबा डॉ राजेश गुलेरी, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रमेश भारती, चिकित्सा अधीक्षक डॉ मोहन सिंह भी मौजूद रहे। कोरोना टीकाकरण के पहले दिन जिला मुख्यालय के दो केंद्रों पर 128 लोगों को टीके लगाए जाएंगे। 18 जनवरी से जिला के चिन्हित केंद्रों पर टीकाकरण अभियान आरंभ होगा।इसमे स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक, स्टाफ नर्स, आशा वस्वास्थ्य कार्यकर्ता के अलावा आईसीडीएस विभाग के वर्कर्स को शामिल कियागया है। पहले चरण में 16, 18, 21, 23, 28 और 30 जनवरी और पहली फरवरी तकटीकाकरण अभियान पूरा किया जाएगा। इन सात दिनों में जिले के लगभग सभीस्वास्थ्य वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। यह वैक्सीन सरकार द्धारा निःशुल्क लगाई जा रही है। वैक्सीन की दो खुराक 28 दिनों के अंतराल में संबंधित व्यक्ति को लगाई...

Continue reading

टिप्पर की चपेट में आकर गर्भवती महिला की मौत।

चंबा, 14 जनवरी (विनोद): वीरवार को खजियार चौक के पास एक टिप्पर द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से उस पर सवार 6 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टिप्पर को अपने कब्जे में ले लिया और टिप्पर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। शव का मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया तो वहीं प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी गई। जानकारी के अनुसार राज बेगम पत्नी यासीन निवासी गांव ढांपू डाकघर अथेड़ तहसील सलूणी अपने पति के साथ मोटरसाइकिल नंबर एचपी 81-2327 पर सवार होकर वीरवार को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा आई हुई थी। चिकित्सीय जांच के बाद जब वह बाइक पर सवार होकर अपने घर को वापस लौट रही थी और जब उनकी बाइक दोपहर करीब सवा 12 बजे सुल्तानपुर के पास खजियार चौक पर पहुंची तो पीछे से एक टिप्पर नंबर एचपी 73-0688 तेज रफ्तार के साथ आया और उसने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से बाइक सड़क पर गिर पड़ी और बाइक चालक के पीछे सवार राज बेगम को यह टिप्पर काफी दूर तक घसीटते...

Continue reading

इंजीनियरिंग की पढ़ाई को ग्रामीण क्षेत्र के विकास का आधार बनाना चाहती है शिवानी

यूं तो पंचायत स्तर की राजनीति को छोटे दर्जे का माना जाता है लेकिन इस बार ये चुनाव बड़े बड़े कारनामे करने वाला है। चुनाव रोस्टर ने जहां कई दिग्गजों को इस बार बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है तो साथ ही कई नहीं प्रतिभाओं को आगे आने का मौका भी प्रदान किया है। इस सूची में इंजीनियर शिवानी का नाम भी शामिल है जोकि अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा को सोशल इंजीनियरिंग का रूप देकर अपने जिला परिषद वार्ड बख्तपुर का स्वरूप बदलने की इच्छा रखती है। इंजीनियर लड़की का क्या कहना है रिपोर्ट में सुने।

Continue reading

कागजों तक सीमित नहीं रहेगा विकास, जिला परिषद वार्ड वख्तपुर के लोगों में जगी है आस

जिला चंबा में जिला परिषद के 18 वार्ड हैं और इन 18 वार्डों में जिला परिषद का बख्तपुर वार्ड एससी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। यही वजह है कि इस वार्ड के लोग इस वार्ड की चुनावी प्रक्रिया को लेकर बेहद उत्सुक हैं। चंबा की आवाज टीवी ने इस वार्ड का दौरा करके यहां के लोगों की राय जानने का प्रयास किया तो लोगों ने खुलकर अपने विचार प्रकट किए। इन लोगों ने क्या कहा आइए देखते हैं यह रिपोर्ट।

Continue reading

1 किलो से अधिक चरस सहित जिला का एक व्यक्ति धरा

स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो धर्मशाला की टीम को सफलता मिली चंबा 26 दिसंबर (विनोद): जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत लाहडू में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 1 किलो 312 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पुलिस थाना चुवाड़ी के लाहडू चौक में शनिवार सु जब नाकाबंदी कर रखी थी तो सुबह करीब 9 बजे यहां से पैदल गुजर रहे व्यक्ति की संदेहजनक ‌हरकतों को देखते हुए उसे रोककर उससे पूछताछ की। पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की उसने अपनी पहचान कुलदीप सिंह पुत्र कर्म चंद निवासी गांव खपरोडू डाकघर रायपुर तहसील भटियात के रुप बताई। शक के आधार पर जब उक्त व्यक्ति की तलाशी की गई तो उसके पास से पुलिस को 1 किलो 312 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस थाना चुवाड़ी में उक्त व्यक्ति के खिलाफ ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों...

Continue reading

कुल्हाड़ी के हमले से घायल महिला ने टांडा में दम तोड़ा

घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने आरोपी को जंगल में धर दबोचा चंबा 24 दिसंबर (विनोद कुमार): जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में बुधवार को एक व्यक्ति द्वारा कुल्हाड़ी से से लोगों पर वार करने के मामले में घायल एक महिला ने मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ दिया है। दूसरी तरफ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ हत्या सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह सफलता घटना घटित होने के 15 घंटों के बाद सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान पान चंद पुत्र चतरो निवासी गांव कैंथली उपमंडल सलूणी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के पश्चात आरोपी व्यक्ति जंगल की ओर भाग गया था जिसे पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से भांदल के थम्रहो जंगल में सर्च ऑपरेशन को अंजाम देकर गिरफ्तार किया है। ध्यान रहे कि आरोपी व्यक्ति मैं बुधवार को कुल्हाड़ी से छह लोगों पर वार कर उन्हें घायल कर दिया था जिनमें से एक...

Continue reading

पार्टी समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ उतरे तो होंगे बाहर।

भटियात, 19 दिसंबर (निखिल शर्मा ): पंचायत निकायों की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने अपने समर्थक प्रत्याशियों की जीत को पक्का करने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। इस मामले में जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र से शुरुआत हुई है। भाजपा मंडल भटियात ने शनिवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बड़ा निर्णय लिया है। इस संदर्भ में भाजपा मंडल अध्यक्ष भटियात ने बताया कि पार्टी पंचायत निकायों व नगर पंचायत पर अपनी जीत का परचम फहराने के लिए उन्हीं प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी जो की पार्टी के तय मानदंडों पर खरा उतरेंगे। पार्टी जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी अगर उसके खिलाफ पार्टी के किसी अन्य पदाधिकारी एक कार्यकर्ता ने चुनावी मैदान पर उतरने का साहस दिखाया तो उसके खिलाफ पार्टी कड़ी कार्यवाही करते हुए उसे पार्टी से बाहर करने का निर्णय लेगी। भाजपा मंडल अध्यक्ष भटियात इस बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में जानकारी दी।

Continue reading

अब नहीं जाएगी कोई जान, प्रशासन व पुलिस ने किए यह इंतजाम।

https://youtu.be/N4e6F5qdU58 चंबा, 15 दिसंबर (विनोद): पर्यटन नगरी डल्हौजी में बर्फ देखने के लिए आने वाले सैलानियों को किसी अप्रिय घटना का सामना करने के लिए मजबूर न होना पड़े इस बात को पुख्ता बनाने के लिए पुलिस ने डल्हौजी-खजियार वाया लकड़मंडी मार्ग पर पहरा बैठा दिया है। अब डल्हौजी आने वाले सैलानियों को बर्फ देखने के लिए धूपगड़ी नामक स्थान से आगे पैदल जाना होगा। मंगलवार को इस बारे में एस.पी. चंबा ने डल्हौजी पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं। यही नहीं पर्यटन नगरी डल्हौजी में अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो तुरंत मौके पर रेस्क्यू करने के लिए क्विक रिस्पांस टीम पहुंच जाए इस बात को पुख्ता बनाने के लिए उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने मंगलवार को डल्हौजी मंडल प्रशासन को आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि सोमवार को पंजाब राज्य के अमृतसर जिला के रहने वाले 5 सैलानी बर्फ देखने के लिए डल्हौजी-खजियार मार्ग पर वाहन के माध्यम से लकड़मंडी की तरफ गए हुए थे वापसी पर बर्फ में गाड़ी के फिसलने की वजह से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तो एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल...

Continue reading

डल्हौजी- खजियार मार्ग पर आल्हा के पास कार गिरी, एक मरा, एक गंभीर रूप से घायल

चंबा 14 दिसंबर(विनोद ): डल्हौजी-खजियार मार्ग पर अल्हा के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक व्यक्ति की गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है गाड़ी में सवार अन्य 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। गाड़ी में सवार लोगों की पहचान पड़ोसी राज्य पंजाब के अमृतसर के रहने वालों के रूप में की गई है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डोली ले जाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और इस दुर्घटना के बारे में मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी हासिल की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पंजाब से आई एक टैक्सी गाड़ी न. P.b.01b6423 में सवार होकर सोमवार दोपहर को बर्फ में अठखेलियां करने‌ के लिए लकडमंडी की तरफ गए हुए थे। मस्ती करने के बाद जब वह डलहौजी को वापिस लौट रहे थे तो आल्हा से करीब 100 मीटर पहले उक्त कार बर्फ पर फिसलन होने के चलते अनियंत्रित हो गई। इससे पहले की गाड़ी चालक गाड़ी पर नियंत्रण पाने में कामयाब हो पाता गाड़ी सड़क से 100 मीटर नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना के बारे में पता चलते ही स्थानिय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गाड़ी...

Continue reading

डलहौजी खजियार मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल।

चंबा 14 दिसंबर(विनोद ): डल्हौजी-खजियार मार्ग पर अल्हा के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है गाड़ी में सवार अन्य 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। गाड़ी में सवार लोगों की पहचान पड़ोसी राज्य पंजाब के अमृतसर के रहने वालों के रूप में की गई है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डोली ले जाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और इस दुर्घटना के बारे में मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी हासिल की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पंजाब से आई एक टैक्सी गाड़ी न. P.b.01b6423 में सवार होकर सोमवार दोपहर को बर्फ में अठखेलियां करने‌ के लिए लकडमंडी की तरफ गए हुए थे। मस्ती करने के बाद जब वह डलहौजी को वापिस लौट रहे थे तो आल्हा से करीब 100 मीटर पहले उक्त कार बर्फ पर फिसलन होने के चलते अनियंत्रित हो गई। इससे पहले की गाड़ी चालक गाड़ी पर नियंत्रण पाने में कामयाब हो पाता गाड़ी सड़क से 100 मीटर नीचे जा गिरी। इस...

Continue reading

डलहौजी-खज्जियार मार्ग पर आल्हा के पास गाड़ी गिरी एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

चंबा 14 दिसंबर(विनोद ): डल्हौजी-खजियार मार्ग पर अल्हा के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है गाड़ी में सवार अन्य 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। गाड़ी में सवार लोगों की पहचान पड़ोसी राज्य पंजाब के अमृतसर के रहने वालों के रूप में की गई है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डोली ले जाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और इस दुर्घटना के बारे में मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी हासिल की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पंजाब से आई एक टैक्सी गाड़ी न. P.b.01b6423 में सवार होकर सोमवार दोपहर को बर्फ में अठखेलियां करने‌ के लिए लकडमंडी की तरफ गए हुए थे। मस्ती करने के बाद जब वह डलहौजी को वापिस लौट रहे थे तो आल्हा से करीब 100 मीटर पहले उक्त कार बर्फ पर फिसलन होने के चलते अनियंत्रित हो गई। इससे पहले की गाड़ी चालक गाड़ी पर नियंत्रण पाने में कामयाब हो पाता गाड़ी सड़क से 100 मीटर नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना के बारे में...

Continue reading

जिला चंबा के गांव में मौजूद तीन भालुओं को लोगों ने इस तरह से भगाया

चंबा 12 दिसंबर (विनोद ): जिला चंबा के सिंगी क्षेत्र में शनिवार की सुबह तीन भालू देखे गए हैं। जैसे ही ग्रामीणों को गांव की तरफ आते हुए देखा तो उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाया जिस वजह से खुद को खतरे में पाते हुए उन्होंने वहां से भागने में ही बेहतरी समझी। गौर हो कि जिला चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो साथ ही खाने की भी कमी चली हुई है। इस स्थिति से पार पाने के लिए वन्यजीवों ने अब निचले क्षेत्रों की ओर रुख कर लिया है। जिला चंबा में हर वर्ष कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें भालू द्वारा लोगों पर हमला करके उन्हें बुरी तरह से घायल करने की घटना सामने आती है। ऐसे में उपमंडल चंबा के दायरे में आने वाली सिंगी पंचायत के लोग इन भालू की मौजूदगी के चलते खुद को डरा हुआ महसूस पा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि वह अन्य प्राणियों को रहस्य क्षेत्रों से दूर जाने की व्यवस्था करें ताकि यह वन्य प्राणी किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।

Continue reading

चंबा के इस गांव में मौजूद तीन भालूओं को ग्रामीणों ने इस तरह भगाया।

चंबा 12 दिसंबर (विनोद ): जिला चंबा के सिंगी क्षेत्र में शनिवार की सुबह तीन भालू देखे गए हैं। जैसे ही ग्रामीणों को गांव की तरफ आते हुए देखा तो उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाया जिस वजह से खुद को खतरे में पाते हुए उन्होंने वहां से भागने में ही बेहतरी समझी। गौर हो कि जिला चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो साथ ही खाने की भी कमी चली हुई है। इस स्थिति से पार पाने के लिए वन्यजीवों ने अब निचले क्षेत्रों की ओर रुख कर लिया है। जिला चंबा में हर वर्ष कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें भालू द्वारा लोगों पर हमला करके उन्हें बुरी तरह से घायल करने की घटना सामने आती है। ऐसे में उपमंडल चंबा के दायरे में आने वाली सिंगी पंचायत के लोग इन भालू की मौजूदगी के चलते खुद को डरा हुआ महसूस पा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि वह अन्य प्राणियों को रहस्य क्षेत्रों से दूर जाने की व्यवस्था करें ताकि यह वन्य प्राणी किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।

Continue reading

जिला चंबा में फिर हुआ हिमपात।

कई क्षेत्रों का जनजीवन संपर्क मार्गों को बिजली व्यवस्था के ठप होने से प्रभावित हुआ। चंबा, 12 दिसंबर ( विनोदी): इस बार की सर्दियां जिला चंबा के लोगों का कड़ा इम्तिहान लेने वाली है। कई वर्षों के बाद सही मायने में सर्दी के मौसम ने सही समय पर पदार्पण किया है। वर्ष के 4 महीनों को सर्दी के महीनों के रूप में जाना जाता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अक्सर दिसंबर माह के अंत अथवा जनवरी माह के पहले सप्ताह में ही हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फ गिरती थी मगर इस वर्ष नवंबर माह में ही सर्दी के मौसम में पहली बर्फबारी करके अपने आगमन का संदेश दे दिया था। 11 दिसंबर को हिमाचल के कई जिलों का मौसम दिनभर खराब रहा तो शुक्रवार रात को भी हिमाचल के जिला चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति व किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई। कई क्षेत्रों में शनिवार की सुबह जब लोगों ने आंख खोली तो उन्होंने एक बार फिर से अपने क्षेत्र में बर्फ की मौजूदगी पाई। जिला चंबा की बात करें तो यहां शुक्रवार की रात को ही कई क्षेत्रों में बर्फ गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था जिस...

Continue reading

इस कविता ने खोली पंचायत चुनावों की पोल

चंद दिनों के बाद पंचायत चुनावों का बिगुल बजने वाला है लेकिन इससे पहले ही पंचायत प्रतिनिधि की चाह रखने वाले अपने अपने स्तर पर जुगाड़ करने में जुट गए हैं। हम सब भलीभांति यह जानते हैं कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में पंचायती राज की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहती है लेकिन मनरेगा और अन्य कई महत्वपूर्ण व जनकल्याणकारी योजनाओं के लागू होने के बाद से पंचायत प्रतिनिधि का पद न सिर्फ प्रतिष्ठा तक सीमित रह गया है बल्कि इसे अब कम मेहनत व कम समय में धन अर्जित करने वाला माना जाने लगा है। यही वजह है कि जब भी पंचायत निकायों के चुनाव आते हैं तो हर बार उम्मीदवारों की सूची लंबी होती जाती है। इस युवक की यह कविता न सिर्फ पंचायत चुनावों के असली चेहरे को सामने लाती है बल्कि यह कविता हमें यह सीख भी देती है कि किस प्रकार के लोगों से हमें सजग रहना है।

Continue reading