salooni news

चंबा के सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 97 शिकायते व मांगें सामने आई

salooni news : जिला चंबा के सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके मध्यम से 97 शिकायते व मांगें सुनी गई । डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित यह कार्यक्रम जिला चंबा में यह चौथा कार्यक्रम था जिसके माध्यम से विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की 10 पंचायतों के लोगों ने अपनी समस्याओं व मांगों को उठाया। सलूणी, ( दिनेश ): डल्हौजी विधानसभा के उपमंडल मुख्यालय सलूणी में आयोजित सरकार गांव के द्वार(sarkar gaon ke dwar ) कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष(assembly speaker) कुलदीप सिंह पठानिया ने की। पठानिया ने लोगों की मांगों व शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को उनके निवारण के निर्देश दिए। भाजपा विधायक मौजूद रहे कार्यक्रम में लोगों द्वारा 31 शिकायते(complaints) तथा 66 मांगे रखी गई। कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक ओर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है वहीं लोगों द्वारा रखी जा रही विभिन्न मांगों से क्षेत्र की आवश्यकताओं की जानकारी भी सरकार के समक्ष पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम पूर्व सरकारों के समय शुरू हुए सरकार जनता के द्वार व जनमंच(Janmanch) तरह के कार्यक्रमों से पूर्ण रूप से भिन्न है। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम...

Continue reading

chamba today news

today news chamba चंबा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 12 शिकायतें आई

chamba today news : चंबा के हरिपुर में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याओं से सरकार को बताया। विधानसभा अध्यक्ष ने समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। चंबा, ( रेखा शर्मा ): चंबा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिपुर में रविवार को जिला का दूसरा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की तो चंबा विधायक नीरज नैयर विशेष रूप से मौजूद रहे।   कार्यक्रम के माध्यम से विधानसभा सभा अध्यक्ष के समक्ष 12 शिकायतें तथा 52 मांगे रखी गई। विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से सीधा संवाद करते हुए समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया। पठानिया ने कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसलिए सरकार ने इसे शुरू किया है।  ये भी पढ़ें: हरिपुर में चंबा विधायक ने सीएम के लिए यह बात कही। विधायक नीरज नैय्यर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बेहतरीन कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाई है। कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में राजस्व विभाग द्वारा मौके पर 12 भूमि के इंतकाल किए  तथा 42 प्रमाण पत्र भी जारी किए।  ये भी पढ़ें: सलूणी में इस दिन होगा सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम। विधानसभा...

Continue reading

Chowari Camp

चुवाड़ी स्कूल के बच्चों की वोकेशनल गाईडेंस एवं करियर काउंसलिंग के लिए शिविर आयोजित

Chowari Camp news : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी स्कूल के बच्चों की वोकेशनल गाईडेंस एवं करियर काउंसलिंग की गई। डीसी अपूर्व देवगन व अधिकारियों ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया। बनीखेत, ( रणजीत ): चंबा जिला प्रशासन के तत्वावधान में उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी में भविष्य सेतु एक पहल सुनहरे भविष्य की विषय पर आधारित एक व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं करियर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। अपूर्व देवगन ने विद्यार्थियों से सिविल सेवा परीक्षा(civil services exam) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हुए विद्यार्थियों को आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस सहित अन्य विकल्पों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ाने के साथ कर्तव्य निष्ठा के पालन की बात भी अपने संबोधन में कही। ये भी पढ़ें: अब चंडीगढ़ की वजाए चंबा में होंगे यह स्वास्थ्य टेस्ट। अपूर्व देवगन ने विशेष कर अभिभावकों एवं शिक्षकों का आह्वान किया कि वे बच्चों की रुचि एवं प्रतिभा के अनुरूप सीखने के लक्ष्य निर्धारित करने में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रशंसा एवं सराहना भी महत्वपूर्ण रहती है। इससे पूर्व जिला रोजगार अधिकारी(employment officer) अरविंद सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को श्रम एवं रोजगार विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी...

Continue reading

Guest Teacher News

Guest Teacher News : चंबा में प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ का विरोध प्रदर्शन, रोष रैली निकाली

Guest Teacher News : चंबा में गेस्ट टीचर नीति का विरोध प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ ने किया। जिला पुस्तकालय परिसर से उपायुक्त कार्यालय चंबा तक रोष रैली निकाली। चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के सरकारी स्कूलों में खाली चल रहें अध्यापकों के पदों को भरने के लिए सरकार ने गेस्ट अध्यापक नीति को लागू करने की घोषणा की है। सरकार की नीति के खिलाफ प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। जिला चंबा में भी इस नीति के विरोध में स्वर मुखर हो गए है। प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ के आह्वान पर प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापकों ने उपायुक्त कार्यालय परिसर तक रैली निकालकर अपना विरोध जताया। प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त अपूर्व देवगन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। युवाओं में राकेश कुमार, प्रताप चंद, रविंद्र कुमार, रमेश कुमार, सचिन कुमार, योगराज, प्रदीप कुमार, कमल कुमार, केवल कुमार, राकेश कुमार ने बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने अपनी पिछली कैबिनेट बैठक में जो गेस्ट अध्यापक नीति के माध्यम से अस्थायी भर्ती करने का निर्णय लिया है।  ये भी पढ़ें: 24 को सलूणी में लगेगा जन समस्याओं का द्वार। इस निर्णय से प्रदेश भर के युवा बेरोजगार अध्यापकों में रोष है। बताया कि यह नीति वर्तमान में आरएंडपी नियमों...

Continue reading

News Salooni

सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में इन 10 पंचायतों की समस्याएं सुनी जाएंगी

News Salooni : सलूणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम 24 जनवरी को आयोजित होगा। सफल कार्यक्रम बनाने को एसडीएम कार्यालय सलूणी में बैठक आयोजित हुई। सलूणी, ( दिनेश ): 10 पंचायतों की समस्याएं हिमाचल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सुनेगे। जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र डल्हौजी के उपमंडल मुख्यालय सलूणी में जनता दरबार सजेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया करेंगे। एसडीएम सलूणी नवीन कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करी। एसडीएम सलूणी नवीन कुमार ने कार्यक्रम बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता की समस्याओं का निवारण किया जाएगा। विकासात्मक योजनाओं पर आधारित प्रदर्शियां प्रदर्शित होंगी विभिन्न विभाग विकासात्मक योजनाओं पर आधारित प्रदर्शियां प्रदर्शित करेंगे। इसके अतिरिक्त मेगा चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसके माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी तो साथ ही दवाइयां वितरित की जाएंगी। ये भी पढ़ें: इन चार सड़कों को मंजूरी मिलने से खुशी की लहर।   एसडीएम सलूणी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सलूणी विकास खंड की 10 पंचायतों के लोगों की समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष सुनेगे और मौके पर ही उनके निवारण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। इन पंचायतों में सलूणी, सिंगाधार, दिघाई, ब्याणा, खरल, किलोड़, मंजीर, सियूला, खरौटी...

Continue reading

news chamba

news chamba : चंबा के किसानों और कृषि-उद्यमियों का सशक्तिकरण सुनिश्चित बनाने का प्रयास

news chamba : जिला चंबा में वित्तीय जागरूकता से किसानों और कृषि-उद्यमियों का सशक्तिकरण सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के माध्यम से जिला चंबा में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनके बारे में जानकारी दी गई। चंबा, ( विनोद ): कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि किसानों और बागवानों को सशक्त बनाने के लिए विश्व बैंक से वित्त पोषित हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के तहत जिला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस एकदिवसीय कार्यशाला को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य वित्तीय जागरूकता से किसानों और कृषि-उद्यमियों का सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि किसान व बागवान उपलब्ध संसाधनों का पूर्णतया उपयोग कर विभाग के सहयोग और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर परिपूर्णता को हासिल करने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि किसान व बागवान सेब जैसे उत्पादों की प्रोसेसिंग और ग्रेडिंग आवश्यक करवाएं ताकि मार्केट में उनको उनके उत्पाद का उचित दाम मिल सके।  यह भी पढ़ें: जिला के इन क्षेत्रों को जल्द राहत मिलेगी। उपनिदेशक उद्यान डॉ प्रमोद शाह ने जिला में हिमाचल प्रदेश हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट परियोजना के तहत की गई उपलब्धियां और गतिविधियों के बारे में विस्तृत...

Continue reading

FCA news chamba

जिला चंबा में 4 सड़क परियोजनाओं को एफसीए की अनुमति मिली, अब इन क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी

FCA news chamba : जिला चंबा में 4 सड़क परियोजनाओं को एफसीए की अनुमति मिली। लंबे समय से चल रहा लोगों का इंतजार समाप्त हो गया। वन संरक्षण अधिनियम की अनुमति मिलने बारे उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इस बारे जानकारी दी। चंबा, ( विनोद ): एफसीए की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही चार सड़कों के निर्माण कार्य को वन विभाग से हरी झंडी मिल गई है। अब इन सड़कों के निर्माण कार्य की राह में किसी प्रकार की बाधा शेषा नहीं बची है। इन सड़कों में एक वन मंडल चंबा, एक वन मंडल चुराह व एक वन मंडल डल्हौजी के दायरे में आने वाले क्षेत्र में बनाई जानी है।  गुरुवार को आयोजित बैठक में समीक्षा करने के बाद उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इस बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन चार सड़क परियोजनाओं को अनुमति मिलने से अब उन क्षेत्रों के गांव भी सड़क सुविधा से जुड़ जाएंगे जिन्हें लंबे समय से इस सुविधा को पाने के लिए इंतजार करना पड़ा है।   इन सड़क परियोजनाओं में वन मंडल चंबा और लोक निर्माण मंडल तीसा के तहत के तहत कियाणी-बगोड़ी-शक्ति-देहरा-टिकरी संपर्क मार्ग को हमलागला की ओर से 5.48 हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए एफसीए (वन संरक्षण अधिनियम) के तहत अनुमति प्रदान की गई है। इसी तरह वन...

Continue reading

national voters day news

national voters day news : जिला चंबा में 25 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा

national voters day news : चंबा में 25 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके सफल आयोजन को लेकर एसडीएम कार्यालय चंबा में एक बैठक आयोजित हुई।। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। चंबा, ( विनोद ): national voters day-2024 जिला चंबा में धूमधाम से मनाया जाएगा। उपमंडल स्तर व जिला मुख्यालय में इसका आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय के दरबार हाॅल में इसका आयोजन किया जाएगा। एसडीएम चम्बा अरुण शर्मा की अध्यक्षता हुई। बैठक मे सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों,तहसीलदार,नायब तहसीलदार निर्वाचन के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। एसडीएम चम्बा ने उपस्थित सभी संस्थान प्रमुखों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिला व उपमण्डल स्तरीय कार्यक्रम दरबार हाल में उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में मनाया जायेगा जिसमें शहरी क्षेत्र के सभी 19 मतदान केन्द्रों के बीएलओ नए मतदाताओं सहित अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर नए मतदाताओं का स्वागत किया जाएगा। ये भी पढ़ें: जिला में यहां जिंदा जला व्यक्ति। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को लोकतन्त्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई जाएगी तथा आने वाले चुनावों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। निर्वाचन कानूनगो चम्बा सुनील शर्मा ने...

Continue reading

fire bharmour

fire bharmour : भरमौर में मकान सहित एक मजदूर जिंदा जला, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा

fire bharmour : भरमौर में मकान जला जिस कारण से लाखों रुपए की संपत्ति जल गई। 8 कमराें का मकान जलकर राख होने से उसमें एक रहने वाला एक व्यक्ति भी जिंदा जला। यह आग की घटना भरमौर उपमंडल के लाहल बाजार में घटी।  चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाले लाहल बाजार में आग की घटना में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर एक व्यक्ति जिंदा जला। सूचना मिलने पर पुलिस व अग्निशमन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पठानकोट-भरमौर एनएच मार्ग पर लाहल बाजार में दो मंजिला स्लेट पोश मकान बुधवार शाम को आग की चपेट में आ गया। आग की चपेट में आकर 8 कमरों वाला दो मंजिला पूरी तरह से जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकान में जम्मू-कश्मीर की लेबर के 8 लोग रहते थे, जैसे ही आग लगी तो 7 लोग तो तुरंत बाहर निकल गए लेकिन एक बुजुर्ग मजदूर धुएं में दम घुटने के कारण बाहर नहीं निकल पाया। इससे उसकी मौत हो गई। इस अग्निकांड में 2 सगे भाइयों पुरुषोत्तम कुमार पुत्र देविया राम व उत्तम...

Continue reading

Shimla News

Shimla News: हिमाचल बेस्ट परफॉर्मर पुरस्कार से सम्मानित, मुख्यमंत्री बोले इसी वर्ष नई स्टार्टअप नीति लाएगी सरकार

Shimla News: हिमाचल बेस्ट परफॉर्मर पुरस्कार से सम्मानित हुआ। नई दिल्ली में उद्योग और आन्तरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा आयोजित Startup Ranking-2022 कार्यक्रम में अपने नाम यह उपलब्धि हासिल की। एक करोड़ से कम आबादी वाले राज्य में हिमाचल ने यह उपलब्ध हासिल की। यह पुरस्कार राज्य में बेहतरीन स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए प्रदान किया गया।  शिमला,( ब्यूरो ): इस सम्मान के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उद्योग विभाग और स्टार्टअप टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में अग्रणी बनने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिकीकरण की गति बढ़ाने के साथ रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा देने में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार नई स्टार्टअप नीति लेकर आएगी जिसमें ग्रामीण आधारित स्टार्टअप और महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप के लिए विशेष प्रावधान होंगे। राज्य सरकार भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर और डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग में नए इन्वेंशन केंद्र स्थापित करेगी।  उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल सरकार के प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है। हिमाचल प्रदेश प्रति व्यक्ति सबसे अधिक इनक्यूबेटर सेंटर वाले राज्य में से एक है। हिमाचल...

Continue reading

Bhatiytat

News Bhatiytat गरनोटा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का 20 को आयोजन होगा, कुलदीप पठानिया जन समस्याएं सुनेंगे

News bhatiyat गरनोटा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का 20 को आयोजन होगा। लोगों की समस्याओं का निवारण के लिए यह कार्यक्रम आयोजित होगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। बनीखेत,( रणजीत): उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि भटियात विस क्षेत्र के बाद जिला के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी अलग-अलग दिन यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । विधानसभा अध्यक्ष 21 जनवरी को चम्बा के हरिपुर में 22 को भरमौर हेलीपैड में, 23 को भंजराडू में, 24 को सलूणी में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। देवगन ने बताया कि इन कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक,पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों और आम लोगों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि जन समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जा सके।उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग मैगा चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। मरीजों के नि:शुल्क टैस्ट होंगे और दवाईयां दी जाएंगी। ये भी पढ़ें: सलूणी की इन पंचायतों में करोड़ों खर्च होंगे। विभाग कल्याणकारी योजना पर आधारित प्रदर्शनी लगाएंगे। इस दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा नये मतदाताओं का पंजीकरण, आधार अपग्रेडेशन व पंजीकरण, सामान्य सेवा केंद्र व ग्रामीण विभाग संबंधित सेवाओं के लिए स्टॉल भी स्थापित करेंगे। ये भी पढ़ें: वन विभाग ने लोनिवि से 10 लाख वसूले।

Continue reading

Gramsabha Salooni

सलूणी ग्राम में 4 पंचायतों पर करोड़ों के विकास कार्यों को हरी झंडी मिली, इस बैठक में हरी झंडी मिली

Gramsabha Salooni : जिला चंबा के विकास खंड सलूणी की 4 पंचायतों के मनरेगा सेल्फ पारित हुए। 4 पंचायतों में ग्रामसभा कोरम पूरा होने से यह संभव हो पाया जिस वजह से विकास कार्य सैल्फ पारित नहीं हो पाए। हालांकि यह ग्रामसभा 6 पंचायतों में आयोजित हुई लेकिन 2 में कोरम अधूरा रहने के चलते वहां इसे अंजाम नहीं दिया जा सका।  सलूणी, ( दिनेश ): डल्हौजी विधानसभा के विकासखंड सलूणी की 6 पंचायतों में नये वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत करोड़ों रुपए खर्च होंगे तो साथ ही 15वें वित्त आयोग में भी लाखों रुपए के माध्यम से विकास कार्य खर्च होंगे। ग्राम पंचायत सलूणी, हडला, भेडला, ब्रंगाल, बाडका व औरा में ग्रामसभा हुई। इनमें ग्राम पंचायत बाडका, सलूणी, हडला व ब्रंगाल में कोरम पूरा हुआ। कोरम पूरा होने के चलते मनरेगा के शैल्फ डाले गए तो साथ ही 15वें वित्त आयोग से किए जाने वाले विकास कार्यों को भी हरी झंडी दी गई। औरा व भडेला में कोरम पूरा नहीं होने की वजह से इन पंचायतों के लिए नये वित्तीय वर्ष में मनरेगा व 15वां वित्त आयोग वर्ष के सेल्फ पारित नहीं हो पाए। पंचायत निरीक्षक अयूब खान ने बताया कि ग्राम पंचायत हडला में मनरेगा के तहत डेढ़ करोड़ व 15वें...

Continue reading

Chamba Chowgan

Chamba Chowgan : ऐतिहासिक चंबा चौगान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की धूम रहेगी

Chamba Chowgan : ऐतिहासिक चंबा चौगान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस-2024 धूमधाम से मनेगा। इस बात को सुनिश्चित बनाने को उपायुक्त ने बैठक ली। बैठक में बताया गया कि अबकि बार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की परेड़ की सलामी आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा लेंगे। चंबा,( रेखा शर्मा ): 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस चंबा का ऐतिहासिक चौगान में धूमधाम से आयोजित होगा। आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रहे इस बात को पुख्ता बनाने को उपायुक्त अपूर्व देवगन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मार्च पास्ट में पुलिस, होमगार्ड की टुकड़ियों के अलावा एनसीसी व एनएसएस के दल हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त वन रक्षक भी मार्च पास्ट का हिस्सा होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि समारोह 26 जनवरी को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। ये भी पढ़ें: यहां आग की भेंट चढ़कर राख हुए 4 मकान। उन्होंने सभी अधिकारियों को समारोह की गरिमा के अनुरूप प्रबंध व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम अरुण शर्मा, उप निदेशक कृषि कुलदीप धीमान मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: वन...

Continue reading

Pangi Hing

Pangi Hing : हिमाचल की पांगी घाटी में हींंग पैदा होगी,कृषि विभाग इन किसानों को फ्री में पौधे देगा

Pangi Hing : हिमाचल की पांगी घाटी में हींंग(asafetida) की खेती से महकेगी। हिमाचल कृषि विभाग इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने वाला है। कृषि विभाग की माने तो पांगी घाटी में हींग की खेती को बढ़ावा देने को फ्री में पौधे देने जा रहा है। इसके लिए वह फरवरी में इस प्रक्रिया को अंजाम देगा। चंबा, (रेखा शर्मा ): पांगी की ठांगी व पांगी का जीरा तो पहले ही पांगी घाटी को अलग पहचान दिला चुका है। बाजार में इनकी मांग बेहद अधिक है। यहां तक की जिला प्रशासन ने भी इस पांगी के उत्पादों को उचित मुकाम हासिल करवाने को हिमाचल सरकार भी वचनबद्ध है। बीते वर्ष के सितंबर माह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पांगी प्रवास पर गए थे। उन्होंने पांगी के उत्पादों की बात करते हुए ठांगी, काला जीरा, गुच्छी, अखरोट का तेल, चिलगोजा, गुरणु, सेब और अन्य नगदी फसलों को मुख्य बाज़ार तक पहुंचाने के लिए घाटी में ही पैकेजिंग सामान उपलब्ध करवाएं। मंत्री ने पांगी के किसानों को विशेष प्रशिक्षण दिलवाने की बात भी कही थी। पांगी के जैविक उत्पाद बाजार में एक अलग से पहचान बना सके तो साथ ही लोगों की आर्थिकी मजबूती की दिशा में यह कदम उठाने की बात...

Continue reading

pangi republic day

pangi republic day : जनजातीय घाटी पांगी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू

pangi republic day : हिमाचल की जनजातीय पांगी घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह बैठक आयोजित हुई। समारोह धूमधाम से मनाया जाए इस बात को सुनिश्चित बनाने के लिए पांगी प्रशासन ने तैयारियाें को लेकर चर्चा की। चंबा, ( रेखा शर्मा ): कड़ाके की ठंड के बीच पांगी घाटी में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर शुक्रवार को एसडीएम पांगी रमन घरसंगी की अध्यक्षता में घाटी मुख्यालय किलाड़ में बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। एसडीएम पांगी ने सभी विभागों को गणतंत्र दिवस के आयोजन से संबंधित तैयारियों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यदि मौसम ने साथ दिया तो पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ के परिसर में मौजूद खेल मैदान में इस उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। ये भी पढ़ें: 9 पंचायतों के लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने कहा कि अगर मौसम की स्थिति विपरीत रही तो आवासीय आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया की इस दौरान परेड के बाद सांस्कृतिक और देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा तैयार, यहां हुई...

Continue reading

saaho news

saaho news : साहो में विकासात्मक कार्यों पर 35 करोड़ रुपये खर्च हो रहे – नीरज नैयर

saaho news || चंबा विधानसभा के साहो में सीवरेज सुविधा पर 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे तो साथ ही 2 करोड़ 55 लाख रुपए से अग्निशमन प्रणाली को स्थापित किया जाएगा। यही नहीं कुल्ह के मरम्मत पर साढ़े 3 करोड़ रुपए व्यय किये जायेंगे।  चंबा, ( विनोद ): चंबा विधायक नीरज नैयर ने साहो में आयोजित सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम में संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोगों की मांग के अनुसार साहो में उप डाकघर खोल दिया गया है जहां पर डाक सेवा से संबंधित जरूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। विधायक ने साहो में पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।  चंबा विधानसभा क्षेत्र की 9 पंचायतों के लोगों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में विकास खंड मैहला के दायरे में आने वाली चंबा विधानसभा क्षेत्र की 9 पंचायतों के लोगों ने भाग लेते हुए अपनी समस्याओं बारे विधायक को जानकारी दी। इस पंचायतों में ग्राम पंचायत कीड़ी ,अठलूईँ ,ग्वाड़,सराहना,प्लयूर, पधरसाहू,रजिंडू, प्रोथा और कुरैणा के लोग शामिल रहे। ये भी पढ़ें: विधायक हो तो ऐसा जो दुख में काम आए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत 8 सड़कों के कार्य के लिए 88 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय...

Continue reading

Fire News Salooni

Fire News Salooni : डलहौजी MLA ने आग पीड़ित 5 परिवारों की आर्थिक मदद की

Fire News Salooni : सलूणी में आग पीड़ित 5 परिवारों को डलहौजी MLA ने आर्थिक मदद दी। विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत सिंगाधार के गांव कुंदी में आग लगने का मामला बीते सप्ताह सामने आया था जिसमें काफी नुकसान पहुंचा था। सलूणी,( दिनेश ): डल्हौजी विधायक डीएस ठाकुर ने वीरवार को विकासखंड सलूणी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सिगांधार के गांव कुंदी का दौरा कर बीते दिनों वहां घटी आग की घटना से प्रभावित हुए परिवारों के साथ मुलाकात की। विधायक ने प्रभावित परिवारों में टेक चंद पुत्र बजीरु, कर्म  सिंह पुत्र मोती, धर्मपाल पुत्र कर्म सिंह व बैंसू पुत्र नवरंग, सुभाष कुमार पुत्र हंसराज से मुलाकात कर घटना बारे विस्तृत जानकारी हासिल की।   पूरी आर्थिक राहत जारी करने का आग्रह किया जाएगा : डी.एस.ठाकुर विधायक ने इन आग प्रभावित 5 परिवारों को विधायक निधि से आर्थिक राहत राशि दी। डल्हौजी विधायक ने कहा कि आग की घटना से प्रभावित इन परिवारों को सरकार से जल्द पूरी आर्थिक राहत जारी करने का आग्रह किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते सप्ताह जंगल में लगी आग की चपेट में आकर कुंदी गांव के इन पांच परिवारों को भारी नुकसान पहुंचा था। ये भी पढ़ें: चिट्टा संग युवक गिरफ्तार। एनएचपीसी के सौजन्य से 135 चश्में बांटे इससे...

Continue reading

Bhattiyat disaster

कुलदीप सिंह पठानिया बोले, भट्टियात आपदा न्यूनीकरण कार्यों पर 250 करोड़ खर्च होंगे

Bhattiyat disaster न्यूनीकरण कार्यों पर 250 करोड़ खर्च होंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समोट के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बोले। बनीखेत, ( रणजीत): कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत विकास कार्यों का जिक्र करते हुए  कहा कि लोक निर्माण विभाग के उपमंडल कार्यालय सिहुन्ता के अंतर्गत ही विभिन्न सड़क परियोजनाओं के निर्माण पर 147 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है जबकि उपमंडल चुवाड़ी के लिए बजट का अलग से प्रावधान रखा गया है। सिंचाई कूहलों का निर्माण और मरम्मत फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना के जलाशय के दोनों और भूस्खलन की प्रभावी रोकथाम को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने की बात भी कही। उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई कूहलों का निर्माण और मरम्मत की भी बात कही। पठानिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में चिकित्सकों के स्वीकृत पदों को बढ़ाने तथा आवश्यक आधारभूत संरचना के विकास का आश्वासन दिया। ये भी पढ़ें: जटकरी के लोग अब दोपहर को भी घर लौट सकेंगे। उन्होंने पशु उप स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर भी आवश्यक धनराशि देने की घोषणा की। स्कूल के विद्याथियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 30 हजार की धनराशि देने की...

Continue reading

Chief Minister Hamirpur tour

हमीरपुर में मुख्यमंत्री ने भाजपा पर गंभीर आरोप जड़े, नादौन को करोड़ों के तोहफे

Chief Minister Hamirpur tour में बीजेपी पर भड़के। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता केंद्र से मिलने वाले विशेष राहत पैकेज की राह में रोड़े अटका रहे हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हाल ही में वह केन्द्रीय गृह मंत्री से भी मिले। मुख्यमंत्री ने नादौन को करोड़ों रुपए की तीन विकासात्मक परियोजनाओं के तोहफे दिए। हमीरपुर, ( ब्यूरो ): सीएम ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार को पिछली भाजपा सरकार से कर्ज विरासत में मिला है, लेकिन अब धीरे-धीरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है तथा एक वर्ष में ही 20 प्रतिशत का सुधार आया है। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए केंद्र से कोई भी विशेष राहत पैकेज नहीं मिला है। और केवल सभी राज्यों को मिलने वाली वार्षिक राशि के अनुसार प्रदेश का हक ही जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने धनेटा को तोहफे दिए मुख्यमंत्री ने धनेटा में 7.60 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय स्नातक महाविद्यालय धनेटा के बी-ब्लॉक के भवन के साथ-साथ धनेटा में 2.29 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति (वीड्ब्ल्यूएससी) भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने 1.21 करोड़ रुपये की लागत से बने उठाऊ पेयजल परियोजना जनसूह का लोकार्पण भी किया।  धनेटा में एक...

Continue reading

jatkari HRTC Bus Service

jatkari HRTC Bus Service : अब दोपहर को भी जटकरी तक जाएंगी एचआरटीसी की बस

jatkari HRTC Bus Service दोपहर को शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ी। वर्षों से चल रही मांग पूरी हुई। अब दोपहर को भी जटकरी गांव के लोग चंबा शहर से अपने गांवों के लिए बस सेवा प्राप्त कर सकेंगे।    चंबा, ( विनोद ): जटकरी पंचायत के लोगों को दोपहर के समय बस सेवा मुहैया करवाने की मांग को चंबा विधायक नीरज नैयर ने मंगलवार को पूरा कर दिया। विधायक के इस कार्य से जटकारी पंचायत के लोगों ने जहां राहत की सांस ली है तो साथ ही चंबा के विधायक नीरज नैय्यर का आभार जताया है।  hrtc शुरू होने पर चंबा विधायक नीरज नैयर ने कहा कि जटकरी गांव के लोगों की मांग को पूर्ण करते हुए चंबा से कोलका रूट पर जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा को मंगलवार से जटकरी तक शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बस प्रतिदिन दोपहर बाद 3 जब कर 20 मिनट पर चंबा से जटकरी के लिए रवाना होगी और वहां से चंबा वापिस आएगी। सैकड़ों लोगों को लाभ होगा-नीरज उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के चलने से जटकरी तथा आसपास क्षेत्रों के सैकड़ो लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर...

Continue reading