• No categories
  • No categories

जिला में कोविड के 38 नये मामले सामने आए

कोविड संक्रमितों के ठीक होने वालाें का आंकड़ा लगभग दोगुना  चम्बा, 14 जून (रेखा): जिला चम्बा में सोमवार को कोविड के 38 नये मामले पाए गए। जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अपडेट के माध्यम से यह जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को 75 कोविड संक्रमितों ने कोविड को हराने में सफलता हासिल कर ली। देखा जाए तो संक्रमित होने वालों के मुकाबले ठीक होने वालों का आंकड़ा लगभग दोगुना है जो कि बेहद राहत भरी बात है लेकिन अभी भी कोविड के नये मामलों का सामने आना इस बात का आभास करवाता है कि अभी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। Detail of Positives:- 1) A 17 Years Male RAJERA 2) A 39 Years Male BORKHA PUKHRI 3) A 48 Years Male MOH JANSALI 4) A 45 Years Male VPO kundi Chamba 5) A 28 Years Female VPO kidi Chamba 6) A 39 Years Male VILLAGE GULEI 7) A 88 Years Female VILLAGE DOBH 8) A 28 Years Male GULYANI PO JHAJHAKOTHI 9) A 55 Years Female VILLAGE GULEI 10) A 13 Years Male VILL SALOI PO JASSOURGARH 11) A 14 Years Male VILL SALOH PO JASSOURGARH 12) A 78 Years Female VILLAGE GULEI 13) A 45 Years Female VILLAGE...

Continue reading

18 से 44 आयु वालों के टीकाकरण का शैडयूल जारी

मंगलवार से शुरू होगा टीकाकरण जो 18 तक चलेगा चम्बा, 14 जून (रेखा शर्मा): 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को इस महीने की 15 जून से 18 जून तक कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। इसकी स्लॉट बुकिंग टीकाकरण से एक दिन पहले दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच में की जाएगी। CMO चम्बा डॉ. कपिल शर्मा ने यह जानकारी डी। शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है जिसका शैडयूल जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य खंड भरमौर शैडयूल के मुताबिक स्वास्थ्य खंड भरमौर में राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय भरमौर, वन विश्राम हाऊस गरोला, राजकीय वरिष्ठ विद्यालय होली में इसकी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य खंड चूड़ी स्वास्थ्य खंड चूड़ी के दायरे में आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चूड़ी, मैहला और मंगला, गेट, करिया में इसका आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य खंड किहार स्वास्थ्य खंड किहार के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्रंगाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भानद, सुंडला, राजकीय माध्यमिक स्कूल सलूणी में इसे आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य खंड पुखरी इस स्वास्थ्य खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुखरी, चनेड़, साहू, सरोल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालाय चम्बा में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। स्वास्थ्य खंड समोट इस स्वास्थ्य खंड के जनजातीय भवन...

Continue reading

इस शख्स को कोविड अभी तक छू नहीं पाया

भरमौर के रहने वाले इस व्यक्ति की हर कोई सराहना कर रहा सिहुंता, 13 जून (इशपाक): कोविड महामारी के बीच कुछ लोग अपने काम को डियूटी से बढ़कर अंजाम देने में जुटे हुए हैं। महामारी के दौर में सेवाभावना के साथ अपने कार्यों को अंजाम देने वाले कर्मचारी-अधिकारी दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की हर कोई जमकर सराहना कर रहा है। इसी सूची में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में कार्यरत लैब तकनीशियन शिव कुमार का नाम भी शामिल है। भरमौर का रहने वाले यह कर्मचारी कोविड काल में अब तक पांच हजार से अधिक लोगों के कोरोना टैस्ट कर चुका है। अपने कार्य को न सिर्फ वह पूरी जिम्मेवारी के साथ अंजाम दे रहा है बल्कि सावधानी को पूरी तरह से अमलीजामा पहनाए हुए है। इसी का सुखद परिणाम है कि अब तक काविड इसे छू नहीं पाया है। क्या कहते है शिव कुमार शिव कुमार ने बताया कि वह बीते वर्ष 2020 से इस महामारी के समय से कोविड सैंपल लेने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहा है। सारा दिन कोरोना पॉजिटिव हो रहें लोगों के बीच रहना पड़ता है। ऐसे में उन्हें यह तनाव जरूर सताता है कि कहीं यह वायरस उनके घर...

Continue reading

सवा माह के बाद सबसे कम मामलें दर्ज हुए of

जिला चंबा में कोविड के महज 23 नये मामले पाए चंबा 13 जून (विनोद): जिला चंबा में करीब सवा माह के बाद कोविड मामलों की सबसे कम दर रविवार को दर्ज की गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने रविवार शाम को जो कोविड अपडेट जारी किया है उसके अनुसार जिला चंबा में कोविड के महज 23 नये मामले पाए गए हैं। Detail of Positives:- 1) A 50 F village Drekhri Salooni 2) A 24 M village Milha Singi 3) A 40 F village Lothal Choori 4) A 24 Years M VILL KAKIYAN UTEEP 5) A 24 Years Female VILL KAKIYAN UTEEP 6) A 17 Years Male LOTHAL CHOORI 7) A 22 Years Male VILL KHUHRDI RAADI 8) A 35 Years Male HOLI BHARMOUR 9) A 23 Years Female VPO BHARMOUR 10) A 47 Years Male HOLI BHARMOUR 11) A 50 Years Male HOLI BHARMOUR 12) A 54 Years Female VILL KUNED 13) A 70 Years Female VILL KUNNED KIHAR 14) A 28 Years Male VILL TIPRA SAHO 15-16) A 22 F and 23 M vpo Dharwala 17) A 39 F Mohalla Pucca Talla, Chamba 18) A 44 F village Dhog Choori 19) A 60 F village Tikrigarh 20) A 40 F village Dikriund,Bhanjraru 21) A 33 M village Bamjwadi Dehgran 22) A 20 M village Mihlak,Singhi 23) A 46 M village Rattan,Siunr, Bharmour. -...

Continue reading

जिला में 89 कोविड संक्रमण के नये मामले

कोविड पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए कुछ और दिनों तक प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना होगा चम्बा, 9 जून (रेखा): जिला चम्बा में बुधवार को 89 कोविड संक्रमण के नये मामले सामने आए। इन मामलों के सामने आने से यह भले आभास हो कि जिला में भी तक कोविड पूरी तरह से काबू में नहीं आया है लेकिन इतना जरुर है कि यह आंकड़ा हमें इस बात का आभास करवाता है कि हम सब इसी प्रकार से प्रोटोकोल का पालन करते रहेंगे तो चंद दिनों के भीतर यह आंकड़ा नाममात्र रह जाएगा। संक्रमण को रोकने का यही एक मात्र उपाय है।1) A 32 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR2) A 22 Years Male VILL BHIYAS3) A 33 Years Male VILL HALELA PO KANDHWARA4) A 35 Years Female VILL SERU PO KANDHWARA5) A 40 Years Female VILLAGE ANDWAS PO LAHRA TEH SALOONI6) A 13 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR7) A 27 Years Male VILL KANDHWARA KIHAR8) A 13 Years Female VILLAGE ANDWAS PO LAHRA TEH SALOONI9) A 38 Years Male VILL PO TISSA10) A 54 Years Male BHANOTA CHANED 11) A 68 Years Female VILL LAHRA12) A 60 Years Female VPO KANDHWARA...

Continue reading

वीरवार को होने वाले टीकाकरण का शैड्यूल जारी

जिला के सभी चिंहित स्थलों पर पंजीकरण व टीकाकरण की व्यवस्था पूरी-डा. कपिल शर्मा चम्बा, 9 जून (रेखा): कोविड टीकाकरण के तहत 45 वर्ष से अधिक टीकाकरण लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में 10 जून यानी वीरवार को होने वाले टीकाकरण का शैडयूल जारी कर दिया है। सीएमओ चम्बा डा. कपिल शर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य खंड पुखरी 10 जून को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मैडीकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, चनेड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य खंड तीसा10 जून को स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, स्वास्थ्य केंद्र गनेड़ और उप स्वास्थ केंद्र गुलेई के तहत ग्राम पंचायत सीरी, टिकरीगड़ भराड़ा में टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य खंड किहार स्वास्थ्य खंड किहार में ग्राम पंचायत सूरी, डांड़ और किलोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूंडला, ,वांगल, डियूर बंरगाल और सिविल हॉस्पिटल सलूनी और किहार में टीका लगाया जा रहा है।

Continue reading

कोविड रोगियों की तेजी से कमी दर्ज हो रही

जिला के विभिन्न कोविड केंद्रों में महज 62 राेगी उपचाराधीन तो 563 होम आईसोलेशन में चम्बा, 9 जून (रेखा): जिला चम्बा में दिन व दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है जो कि बेहद राहत की बात है। साथ ही जिला में नये मामलों का तेजी के साथ बढ़ने वाला ग्राफ भी अब दिन व दिन कम होता जा रहा है। यही वजह है कि जिला चम्बा में बुधवार को कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या महज 625 रह गई है। सीएमओ चम्बा डा. कपिल शर्मा ने बताय कि एक्टिव मामलों में 563 रोगी घर में होम आईसोलेशन की प्रक्रिया को अंजाम दे रहें हैं तो 62 संक्रमित लोग विभिन्न स्वास्थ्य संस्थों में उपचाराधीन है। इन संस्थानों की बात करें तो डीसीसीसी पांगी में 2, डीसीसीसी तीसा में 13, डीसीएचसी सरू में 2, डीसीएचसी सुरंगानी में 8, डीसीएचसी डल्हौजी में 15 तो सबसे अधिक डीसीएच चम्बा में 22 लोगों का उपचार चला हुआ है। जिला के डीसीसीसी होली में इस समय कोई भी कोविड संक्रमित व्यक्ति उपचार के लिए भर्ती नहीं है। डा. कपिल शर्मा ने बताया कि...

Continue reading

कोविड ने 2 लोगों की जान ली

मरने वालों में एक महिला व एक पुरूष शामिल चम्बा, 8 जून (विनोद): जिला चम्बा में कोविड ने दो लोगों की जान ली है। मरने वालों में एक महिला व एक पुरूष शामिल है। इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों के दौर में अभी तक विराम नहीं लगा है। यही वजह है कि जिला चम्बा में संक्रमित लोगों के मरने वालों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की सुबह ही जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अपडेट के माध्यम से बताया है कि जिला चम्बा में दो कोविड संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। मरने वालों में एक महिला व एक पुरूष शामिल है। इन मामलों के सामने आने के चलते अब जिला चम्बा में इस महामारी से संक्रमित होकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 129 हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 68 वर्षीय महिला निवासी गांव गैहरा (लेच) को 7 जून यानि सोमवार को ही रेट टैस्ट करने पर कोविड संक्रमित पाया गया था। उक्त महिला की हालत को गंभीर पाते हुए उसे दोपहर पौने एक बजे उपचार के लिए डी.सी.एच. में...

Continue reading

सोमवार को कोविड का टीका जिला के इन केंद्रों व अस्पतालों में लगेगा

जिला स्वास्थ्य विभाग ने रविवार शाम को शैड्यूल जारी किया चम्बा, 6 जून (विनोद): सोमवार को जिला में आयोजित होने वाले टीककरण का रविवार को जिला स्वास्स्थ्य विभाग ने शैड्यूल जारी कर दिया है। यह टीकाकरण 45 से अधिक आयु वालों के लिए आयोजित होगा। सीएमओ चम्बा डा. कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।  

Continue reading

9 बच्चों सहित 58 कोविड संक्रमित पाए

रविवार को जारी कोविड अपडेट में आधे के करीब मामले चुराह घाटी से संबन्धित चम्बा, 6 जून (विनोद): रविवार को नये मामलों में 9 बच्चों सहित कुल 58 कोविड के नये मामले सामने आए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शाम को कोविड अपडेट के माध्मय से यह जानकारी दी। इसके अनुसार नये मामलों में 28 मामले चुराह घाटी से संबन्धित है तो वहीं शेष जिला के भरमौर, चम्बा, सलूणी व सिहुंता उपमंडल से जुडे़ हुए है। सही मायने में कोविड कर्फ्यू का असर अब देखने को मिलने लगा है। करीब एक माह बाद जिला चम्बा में आज सबसे कम मामले पाए गए है। अगर हम सब इसी तरह से अपनी समझदारी व जागरूकता के साथ सतर्कता का प्रमाण देते रहें तो वह दिन दूर नहीं जब हम सब जिला चम्बा को कोविड से मुक्त करने में सफल हो जाएंगे।Detail of Positives:-1) A 37 Years Male VILLAGE MAUWA P O KIYANI 2) A 50 Years Male V P O CHURAH TEH SALOONI3) A 36 Years Male V P O KUNED TEH CHURAH4) A 38 Years Male V P O CHANDILORG DIST CHAMBA 5) A 57 Years Male V P O SAPRI6) A 26 Years Female...

Continue reading

एक और कोविड संक्रमित व्यक्ति की मौत

जिला में संक्रमित व्यक्तियों के मरने वालों का आंकड़ा 127 हुआ चम्बा, 6 जून (रेखा): जिला चम्बा के कोविड की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उक्त व्यक्ति ने रविवार की अल सुबह 3 बजे दम तोड़ा। इस बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है। जानकारी अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान 75 वर्षीय पुरूष निवासी सदर बाजार डल्हौजी के रूप में की गई है। उक्त व्यक्ति का 29 मई को कोविड जांच के लिए रेट टैस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट में उक्त व्यक्ति को कोविड संक्रमित पाया गया था। 1 जून को तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे डीसीएच में लाया गया था जहां वह उपचाराधीन था। 6 जून की अल सुबह करीब 3 बजे उक्त व्यक्ति ने आखिरी सांस ली। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस मृत्यु के बाद अब जिला चम्बा में कोविड की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 127 हो गया है।

Continue reading

कंपनी के कर्मचारियों पर भारी आर्थिक लाभ दिया जा रहा

स्वास्स्थ्य कर्मचारी एवं प्रर्यवेक्षक संघ ने कहा सरकार एनएचएम के प्रबंध निदेशक को पद से हटाए कंपनी के सीएचओ को उपस्वास्थ्य केंद्रों की वजाए अस्पतालों व मैडीकल कालेज में तैनात किया जाए सिहुंता, 6 जून (इशपाक खान): कंपनी के माध्यम से प्रदेश में रखे सीएचओ यानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वर्ग को भारी आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है। स्वास्स्थ्य कर्मचारी एवं प्रर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान अविनाशी ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बेहद हैरान करने वाली बात है कि कंपनी की जिन बी.एस.सी.नर्सों जो कि बतौर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत है उन्हें 40 हजार रुपए वेतन के अलावा भारी भरकम इंसैंटीव भी दिया जा रहा है लेकिन उनकी नियुक्ति उपस्वास्थ्य केंद्रों में की गई है जहां उनका काम हीं नहीं है। इसके अलावा कंपनी के इन कर्मचारियों हर माह 250 से अधिक कोविड सैंपल लेने पर 6 हजार रुपए का इंसैंटीव भी दिया जा रहा है लेकिन इसी कार्य को करने वाले आशा वर्कर को 3600 तो बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी को महज 1900 रुपए दिया जा रहा है। उन्होंने...

Continue reading

कोविड के नए मामलों में 19 बच्चें शामिल

कोविड के 96 नये मामलों में 3 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के बच्चें चंबा 5 जून (विनोद): शनिवार को कोविड के नये मामलों में 19 बच्चें शामिल है। यह बात सही मायने में चिंतित करने वाली है क्योंकि बच्चों में कोविड की मौजूदगी सबसे अधिक चिंतित करने वाली है। यूं तो जिला चम्बा में आज भी कोविड का आंकड़ा 100 को आंकडा छू नहीं पाया लेकिन इसमें बच्चों की संख्या अधिक है। वही अभी भी जिला के सभी उपमंडलों में कोविड अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है। शनिवार को सामने आए मामलों में भरमौर, चुराह, सलूणी सहित डल्हौजी व भरमौर क्षेत्र के मामले शामिल हैं। कोविड के ये मामले इस बात का आभास करवातें हैं कि अभी तक हमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं दिखानी है। 1) A 40 Years Male POST OFFICE SUNARA 2) A 70 Years Female VPO DHARWAS TEHSIL PANGI23 3) A 78 Years Male VILL RULYANI TEHSIL DALHOUSIE 4) A 15 Years Male VPO RAJERA CHAMBA 5) A 38 Years Male VILL PRINGUL PO KUPHRDA...

Continue reading

एक और संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु

चंबा, 5 जून (विनोद): जिला में एक और संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति ने शुक्रवार की शाम को अंतिम सांस ली। इस मृत्यु के साथ जिला चम्बा में कोविड संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु होने का आंकड़ा 126 हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि एक 75 वर्षिय व्यक्ति निवासी गांव रूलयाली तहसील डल्हौजी को शुक्रवार शाम करीब 5 बजे गंभीर हालत में डल्हौजी के डीसीएच में उपचार के लिया लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उक्त व्यक्ति की जांच की गई तो सवा पांच बजे उसकी मृत्यु हो गई थी। जांच करने पर उक्त व्यक्ति कोविड संक्रमित पाया गया। उक्त व्यक्ति ने कोई भी कोविड डोज नहीं लगवाया हुआ था। गौरतलब हो कि जिला चम्बा में भी कोविड संक्रमित लोगों की मृत्यु होने का आंकड़ा दिन व दिन धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।

Continue reading

आज शनिवार को इन स्थानों पर टीकाकरण होगा

जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए शैडयूल जारी किया चम्बा, 5 जून (विनोद): 5 जून को जिला के जिन स्थानों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने उसका शैडयूल जारी किया है। ऐसे में जो लोग 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं और अभी तक कोविड की डोज नहीं लिया है वे अपने क्षेत्र के नजदीकी चिन्हित केंद्रों में जाकर इसका लाभ ले सकते हैं। सी.एम.ओ.चम्बा डा.कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। चिन्हित स्थानों 5 जून को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर और पुखरी, चनेड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में और आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर खज्जियार, ग्राम पंचायत घरनोटा, जडेरा ग्राम पंचायत रजिंडू में टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य खंड़ तीसा5 जून को ग्राम पंचायत गड़फरी, ग्राम पंचायत झज्जाकोठी, ग्राम पंचायत चोली डूगलीं, ग्राम पंचायत हरतवास सेईकोठी, ग्राम और गवर्मेन्ट प्राइमरी स्कूल टटरोग, खुशनगरी में इसे अंजाम दिया जाएगा। स्वास्थ्य खंड किहार स्वास्थ्य खंड किहार में सिविल...

Continue reading

जिला में 71 नये कोविड के मामले पाए गए

शुक्रवार को जिला में 71 कोविड के नये मामले पाए गए। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शाम को जो रिपोर्ट जारी की है उसके अनुसार जिला के चुराह, भरमौर, भटियात व डल्हौजी उपमंडल के सबसे अधिक मामले सामने आए है।

Continue reading

सलूणी उपमंडल की महिला ने दम तोड़ा

कोविड की वजह से जिला में मरने वालों का आंकड़ा 123 हुआ चम्बा, 3 जून (विनोद): जिला चम्बा की सलूणी तहसील की रहने वाली एक महिला की कोविड के कारण मृत्यु हो गई है। कोविड की वजह से जिला में मरने वालों को आंकड़ा अब 123 हो गया है। बात ओर है कि इस महिला ने कोविड का पहला टीका लगवाया हुआ था। इस बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार दोपहर को जारी कोविड अपडेट के माध्यम से जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया की मृतक महिला 64 वर्ष की थी और वह भांदल गांव तहसील सलूणी की रहने वाली थी। इसका 24 मई को रेट टैस्ट किया गया था जिसमें इसे कोविड संक्रमित पाया गया था। क्योंकि इसकी तबीयत अधिक खराब थी जिस वजह से उसे उसी रोज डी.सी.एच. में भर्ती किया गया था। उक्त संक्रमित महिला का उपचार चला हुआ था लेकिन वीरवार यानी 3 जून की सुबह साढ़े 9 बजे उक्त महिला ने दम तोड़ दिया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उक्त महिला ने कोविड की पहली डोज यानी पहला इंजैक्शन लगवाया हुआ था। इस नये मामले के सामने आने की वजह से अब जिला चम्बा में...

Continue reading

कोविड संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ा

चंबा, 30 मई (विनोद): कोविड संक्रमित एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। इस मामले के सामने आने से अब जिला चंबा में कोविड संक्रमित मरने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि 38 वर्षीय व्यक्ति निवासी कुंदी तहसील सलूणी को जांच के दौरान कोविड संक्रमित पाया गया था जिस वजह से उसे उपचार के लिए 20 मई को भर्ती किया गया था, लेकिन शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उसने दम तोड़ दिया। सीएमओ चंबा डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि डॉक्टरों ने संक्रमित व्यक्ति को बचाने की हरसंभव प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ने कोविड से संबंधित कोई भी वैक्सीन नहीं लगवाई हुई थी। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के शव का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करवाया गया।

Continue reading

कोविड संक्रमित दो लोगों की मौत

जिला में कोविड संक्रमित मरने वालों को आंकड़ा बढ़कर 117 हुआ चम्बा, 27 मई (विनोद): जिला चम्बा में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 117 हो गया है। इसकी वजह यह है कि वीरवार को जिला में दो और कोविड संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है। मरने वालों में एक महिला व एक पुरूष शामिल है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय महिला निवासी जनसाली को कोविड टैस्ट किया गया था जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई थी। इस वजह से उसे 13 मई को डी.सी.एच. में भर्ती किया गया था जिसने 26 मई की शाम साढ़े 5 बजे आखिरी सांस ली। उक्त महिला ने कोई भी कोविड डोज नहीं ली थी। दूसरी मृत्यु 50 वर्षीय पुरूष निवासी गांव भुनाड़ तहसील सलूणी के रूप में दर्ज की गई है। उक्त व्यक्ति को रेट टैस्ट करने पर कोविड संक्रमित पाया गया था। उसे उपचार के लिए 10 मई की सुबह सवा 8 बजे डी.सी.एच. में भर्ती किया गया था। बीते 17 दिनों से उक्त व्यक्ति का उपचार चला हुआ था लेकिन बुधवार की आधी रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर उसकी मौत हो गई। उक्त व्यक्ति ने कोई...

Continue reading

18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए ऑन लाईन पंजीकरण सुविधा उपलब्ध

सी.एम.ओ. ने कहा वर्तमान में यह सुविधा केवल सरकारी कोविड टीकाकरण केन्द्र में ही चम्बा, 25 मई (रेखा): 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए ऑन लाईन पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है। कोविड पोर्टल पर टीकाकरण के लिए ऑन लाईन पंजीकरण तथा अपाईंटमैंट की सुविधा मुहैया करवाई गई है। ऐसे में इस आयु वर्ग के लोग अपना टीकाकरण करवाने के लिए ऑन लाईन पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया को अंजाम दे। सी.एम.ओ.चम्बा डा. कपिल शर्मा ने यह बात कही। सी.एम.ओ.ने कहा कि वर्तमान में यह सुविधा केवल सरकारी कोविड टीकाकरण केन्द्र में ही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की अगली तिथि 27 मई, 2021 को निर्धारित की गई है, जिसके लिए कोविड पोर्टल तथा आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से युवा पंजीकरण करवा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के कारण टीकाकरण स्थलों पर भीड़ इकट्ठा होने की संभावना के दृष्टिगत पहले की तरह सत्र ऑनलाइन प्रकाशित किए गए हैं तथा 27 मई 2021 को टीकाकरण के लिए 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को ऑनलाइन...

Continue reading