• No categories
  • No categories

एंबुलैंस चालकों के खिलाफ भाजपा नेता ने मोर्चा खोला

एंबुलैंस चालकों की उपायुक्त से शिकायत कर जांच करने की मांग की चंबा, 3 सितंबर (विनोद): चंबा जिला की गरीब जनता को कुछ एंबुलैंस चालक आर्थिक रूप से परेशान कर रहें हैं तो वहीं 108 में ले जाते समय अगर बीच रास्ते में रोगी की मौत हो जाए तो उसे बीच रास्ते में ही नीचे उतार दिया जाता है। ऐसे में जिला प्रशासन इस पूरे मामले की जांच करे और इस प्रकार की कार्यशैली को अंजाम देने वाले एंबुलैंस चालकों व संबन्धित संचालकों के खिलाफ कड़ी करे। sc/st विकास निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा सचिव जय सिंह ने शुक्रवार को उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा से मुलाकात कर यह बात कही। जय सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने उनके पास इस संदर्भ में शिकायतें की हैं। उन्होंने कहा कि चंबा से हर दिन चार से पांच रोगियों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर किया जाता है। इस स्थिति के 108 ही प्रभावित परिवार का सहारा होता है लेकिन बेहद अफसोस की बात है कि एंबुलैंस में ले जाते समय अगर बीच रास्ते में रोगी की मौत हो गई तो शव को यह कह कर उतार दिया जाता है कि कंपनी ने शव को न ले जाने की हिदायत...

Continue reading

कोविड ने जिला में एक महिला व एक पुरूष की जान ली

जिला चंबा में एक ही दिन में दो की कोविड से मौत, एक ने दोनों इंजैक्शन लगवाए थे चंबा, 28 अगस्त (विनोद): जिला चंबा में एक तरफ जहां कोविड के नये मामले बेहद कम आने की वजह से जिला राहत की सांस ले रहा था तो वहीं शनिवार को कोविड की चपेट में आकर दो लोगों की मौत होने के मामलों ने एक बार फिर से चिंता की स्थिति पैदा कर दी है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन नये मामलों में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला तो एक 52 वर्षीय पुरूष शामिल है। Cmo चंबा डा. कपिल शर्मा ने इन मामलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 75 वर्षीय महिला जो कि चुराह उपमंडल के सिद्धोठ की रहने वाली थी और 22 अगस्त की दोपहर को उसे कोविड ग्रस्त पाया गया था जिस वजह से उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया था। उक्त महिला ने आज यानी शनिवार शाम करीब 4 बजकर 40 मिनट पर उक्त महिला ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उक्त महिला ने कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लिए हुए थे। दूसरी मौत 52 वर्षीय व्यक्ति की हुई है जो कि लाहरा गांव स्वास्थ्य खंड चूड़ी का रहने वाला था। उक्त...

Continue reading

कोविड से महिला की मौत तो 20 नये मामले पाएं

सबसे अधिक नगर के हरदासपुर में सामने आए चंबा, 23 अगस्त (विनोद): कोविड के कारण जिला चंबा में एक 74 वर्षीय महिला की मृत्यु होने का मामला सामने आया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस मामले के घटित हाेने की वजह से अब जिला चंबा में कोविड की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 155 हो गया है। इस मामले में एक बात चिंताजनक है कि उक्त महिला ने कोविड से बचने के लिए कोई भी टीका नहीं लगावाया हुआ था। cmo चंबा डा. कपिल शर्मा ने बताया कि उक्त 74 वर्षीय महिला जिला चंबा के सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाले टीकरू गांव की रहने वाली थी। उसे उपचार के लिए 21 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर भर्ती करवाया गया था। महिला की हालत बेहद नाजुक थी। उस महिला ने 22 अगस्त की शाम करीब सवा 7 बजे आखिरी सांस ली। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को जिला चंबा में कोविड जांच में 20 नये मामले पाए गए है। जिसमें एक 76 वर्षीय महिला निवाासी मोहल्ला सुराड़ा, 45 वर्षीय व्यक्ति निवासी ओबड़ी, 28 वर्षीय पुरूष निवसी गांव सरू 28 वर्षीय पुरूष नविासी गांव सरू, 31 वर्षीय महिला...

Continue reading

कोविड ने जिला चंबा में एक और जान ली

मरने वाले व्यक्ति की पहचान चंबा के क्षेत्र के रूप में हुई चंबा, 17 अगस्त (विनोद): जिला चंबा में कोविड की रफतार भले मंद पड़ी है लेकिन इस संक्रमित रोग की चपेट में आकर जिला में एक और व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। इस नये मामले के बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी। साथ ही विभाग ने यह भी बताया कि जिला चम्बा मंगलवार को कोविड संक्रमण के 56 नये मामले पाए गए है। राहत भरी बात यह रही कि मंगलवार को 82 लोगों ने कोविड को हराने में सफलता हासिल की है।  मरने वाले व्यक्ति की बात करे तो जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 58 वर्षीय सिल्लाघ्राट निवासी व्यक्ति बीते 6 दिनों से उपचाराधीन था। मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे उक्त व्यक्ति ने अंतिम सांस ली। यह व्यक्ति 11 अगस्त को रेट जांच में कोविड संक्रमित पाया गया था जिस वजह से उसे उपचार के लिए उसी रोज भर्ती कर लिया गया था लेकिन 6 दिनों तक उपचार पर रहने के बावजूद आज उसने दम तोड़ दिया।  संक्रमित व्यक्ति की मौत होने के साथ ही जिला चंबा में अब कोविड की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 153 हो गया है तो साथ ही जिला...

Continue reading

जिला में कोविड के नये मामले 100 के पार

कोविड एक बार फिर से जिला में अपने पांव लगा पसारने चंबा, 10 अगस्त (विनोद): जिला चंबा में कोविड एक बार फिर से तेजी के साथ अपना दायरा बढ़ाने लगा है। कई दिनों के बाद एक बार फिर से जिला चंबा में कोविड के नये मामलों ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। इस आंकड़ों को कोविड की जिला में तीसरी लहर की दस्तक माना जा सकता है। समय है कि अभी भी लोग कोविड प्रोटोकॉल को पूरी तरह से अमल में लाए वरना जिला प्रशासन को इस पर रोक लगाने के लिए एक बार फिर से कड़े निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। मंगलवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने सामने आए नये मामलों के बारे में जानकारी दी जो इस प्रकार से है। Today's Positives - 109 Detail of Positives:- 1) A 30 Years Female POLICE CHOKY BHARMOUR 2) A 36 Years Female VILL MANSA PO TARELA 3) A 18 Years Male VILL MANSA PO TARELA 4) A 11 Years Female VILLAGE CHUKHDA 5) A 70 Years Male HARDASPURA CHAMBA 6) A 57 Years Female VPO BAGDHAR 7) A 22 Years Male VPO BAGDHAR 8) A 31 Years Male KAILA POST OFFICE KHUNDEL 9) A 19 Years Female KAILA POST...

Continue reading

सामाजिक समारोह में भाग लेने वाले सभी के सैंपल लेने का निर्णय

उपायुक्त चंबा ने जिला के सभी sdm और bmo को इसे सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए   चंबा, 20 जुलाई (विनोद): सामाजिक समारोह में भाग लेने वाले सभी के सैंपल लिए जाएंगे। कोरोना संक्रमण मामलों को जिला में बढ़ता हुआ देख प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। जिला में कोविड के बढ़ते हुए मामलों पर नकेल कसने के लिए ट्रेसिंग और टेस्टिंग को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस बारे में जिला के सभी एसडीएम और खंड चिकित्सा अधिकारियों से प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के निर्देश जारी किए गए है।  मंगलवार को उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यकता की अनुरुप निजी सामाजिक समारोह के दौरान उपस्थित लोगों के सैंपल जांच की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वायरस संक्रमण को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकने के लिए एक निश्चित समय सीमा के भीतर आवश्यक कदम उठाए जाना सुनिश्चित बनाया जाए। डीसी राणा ने सभी एसडीएम से सामाजिक समारोह के आयोजन के लिए प्रदान की गई अनुमति की सूची के अनुरूप सैंपल की जांच के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा है। जिला में वायरस सैंपल की जांच को लेकर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटी-पीसीआर के माध्यम से जांच दर को और बढ़ाने के भी निर्देश दिए। डीसी राणा...

Continue reading

कोविड के जिला में 22 नये मामले सामने आए

जिला के 32 लोगों ने कोविड को हराया चंबा, 2 जुलाई (रेखा शर्मा): जिला स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार की शाम को कोविड अपडेट के माध्यम से बताया है कि जिला चम्बा में कोविड जांच के तहत लिए गए सैंपलों की जांच के माध्यम से जिला चम्बा में 22 नये मामले पाए गए है। दूसरी तरफ जिला स्वास्थ्य विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि आज जिला के 32 संक्रमित लोगों ने इसे हराने में सफलता पाई है। नये मामलों की जानकारी इस प्रकार से है। 1-5) A 23 M, 6 M, 10 F, 8 F and 22 F village Saddu, po Parghanla,  6) A 6 F village Jungrar, po Charodi, block Tissa 7) A 78 Years Male Vill Sakla PO kiri  8) A 38 years Female VPO Dharwala 9) A 24 years Female VPO Rari Chamba 10) A 24 Years Female VPO Mangla  11) A 45 Years Female Bairagarh Tissa  12) A 19 Years Female VPO Jhudi Chamba 13) A 17 Years Male VILLAGE MAHALIYET PO KILLAR 14) A 28 Years Male HOLI BHARMOUR  15) A 28 Years Male HOLI BHARMOUR  16) A 17 Years Male HOLI BHARMOUR 17) A 38 Years Male VILL KHANI P.O KHANI 18) A 25 Years Male VILL GHEWA PO DEONA  19) A 22 Years Female VILL GHIYO PO DEOLA 20)...

Continue reading

चिकित्सक कोरोना वोरियर के प्रशस्ती पत्र लौटाएंगे

प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सरकार को 72 घंटें का समय दिया हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ चंबा ने बैठक कर प्रस्ताव पारित किया चंबा, 25 जून (विनोद): जिला चम्बा में तैनात सभी चिकित्सक अपने कोरोना वोरियर प्रशस्ती पत्रों को जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को लौटा देंगे। शुक्रवार को हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ इकाई जिला चम्बा की नई कार्यकारिणी की आयोजित हुई पहली बैठक में सर्वसम्मति के साथ यह प्रस्ताव पारित किया गया। यह बैठक संघ के जिलाध्यक्ष डा.दिलबाग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक बारे जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बेहद हैरान करने वाली बात है कि एक तरफ सरकार इस वैश्विक महामारी के दौर में लोगों की जान को बचाने में जुटे चिकित्सक वर्ग को फ्रंट लाईन कोरोना वोरियर का खिताब देकर सम्मानित करती है तो दूसरी तरफ जिला चंबा के कबाइली क्षेत्र में तैनात चिकित्सक के साथ एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले पर सरकार चुप्पी रहती है। बैठक में कहा गया कि एक चिकित्सक जो कि सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों को अपनी डियूटी के रूप में अंजाम दे रहा था उसे एक प्रशासनिक अधिकारी उस चिकित्सक को अपनी डियूट पूरा नहीं करने के आदेश देता...

Continue reading

डा. दिलबाग अध्यक्ष तो डा. करण हितेषी महासचिव बने

सतीश फौतेदार को संघ का मुख्य ऑडिटर चुना गया हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ चम्बा की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ चंबा, 25 जून (विनोद): हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ चम्बा की कमान एक बार फिर से डा. दिलबाग सिंह ठाकुर को बतौर अध्यक्ष मिली। संघ के महासचिव पद का जिम्मा डा. कर्ण हितैषी को सौंपा गया। यह चुनावी प्रक्रिया डा. सतीश फौतेदार की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें संघ के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठम में सर्वसम्मति के जिलास्तरीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। संघ का मुख्य ऑडिटर सतीश फौतेदार, डा. विनोद को कोषाध्यक्ष व डा. विकास वर्मा को प्रैस सचिव बनाया गया। संघ ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इन नव निवार्चित पदाधिकारियों को संघ के सभी सदस्यों ने बधाई दी तो साथ ही बैठक में इस वर्ग के साथ संबन्धित विभिन्न मामलों को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके पर संघ के नवनिवार्चित जिला अध्यक्ष डा. दिलबाग सिंह ठाकुर ने संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे पूर्व की भांति संघ के सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे और संघ समय-समय पर बैठकों का आयोजन करके जो निर्णय लेगा उसके अनुसार आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। इसे...

Continue reading

ड्रग इंस्पैक्टर व पुलिस ने दबिश दी

3 दुकानदारों को नोटिस दिया तो 2 प्रकार की दवाओं के सैंपल भरे चंबा, 19 जून (विनोद): जिला स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पैक्टर व राज्य मादक द्रव्य नियन्त्रण पुलिस दल ने शनिवार को जिला की कुछ दवाई की दुकानों पर दबिश दी। इस दबिश के दौरान कुछ दुकानों में दवां विक्री से लेकर उसकी खरीदारी से संबन्धित जरुरी दस्तावेज व पूरा ब्यौरा मौजूद नहीं था। इस प्रक्रिया के तहत जहां तीन दुकानदारों का रिकार्ड जांचने पर वह अधूरा पाया गया तो साथ ही दो दवाईयों के ड्रग इंस्पैक्टर ने सैंपल भी भरे। इसमें एल्र्जी व दर्द निवारक दवां शामिल है।  ऐसे तीन दुकानदारों के खिलाफ विभाग ने कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें नोटिस थमाए। इन दवां विक्रेताओं को एक सप्ताह में पूरा रिकार्ड लेकर कार्यालय आने को कहा गया। जानकारी के अनुसार पुलिस दल के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पैक्टर राकेश कुमार ने ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है जो चिकित्सक के लिखे वगैर ऐसी दवाओं को बेचने का काम करते है जो दवाएं प्रतिबन्धित है। इसी के चलते यह दल जिला के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर छापे मारी करता है। इसी कड़ी में शनिवार को डल्हौजी उपमंडल के दायरे में आने वालों क्षेत्र में इस दल ने दबिश दी। बाथरी, बनीखेत...

Continue reading

प्रशासनिक अधिकारियों का दुर्व्यवहार सहनीय नहीं-दिलबाग

मुख्यमंत्री से ऐसे अधिकारियों की शिकायत करेगा हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ पांगी में सामने आए मामले को लेकर शनिवार को संघ ने बैठक कर निर्णय लिया चंबा, 19 जून (विनोद): कोविड के दौर में चिकित्सक खुद को तथा अपने परिवार को खतरे में डाल कर लोगों की सेवा कर रहें हैं। उस वर्ग के साथ कुछ प्रशासनिक अधिकारी अभद्र व्यवहार कर रहें हैं जो कि कतई सहनीय नहीं है। शनिवार दोपहर बाद मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा के सभागार में हिमाचल चिकित्साधिकारी संघ चम्बा (HMOA) ने बैठक कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं व ऐसे अधिकारियों के रवैये की वजह से चिकित्सकों के मनोबल पर विपरित असर पड़ रहा है। संघ की बैठक जिलाध्यक्ष डा. दिलबाग की अगुवाई में आयोजित हुई। बैठक में डा. सतीश फोतेदार, डा. देवेंद्र, डा. नवदीप विशेष रूप से मौजूद रहें। बैठक बारे जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष डा. दिलबाग ने कहा कि इस बैठक में जिला के प्रत्येक स्वास्थ्य खंड से दो-दो चिकित्सक मौजूद रहे। बैठक में इस बात को लेकर चिकित्सकों में रोष था कि आए दिन उन्हें कुछ प्रशासनिक अधिकारी किसी न किसी तरह से परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर गहरा रोष प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड काल...

Continue reading

कोविड के 33 नये मामले सामने आए

नये मामलों में चुराह उपमंडल सहित अन्य शामिल चंबा, 19 जून (विनोद): जिला में कोविड के 33 नये मामले पाए गए है। इन मामलों में सबसे अधिक चुराह क्षेत्र के शामिल है तो साथ ही जिला के उपमंडल चम्बा, सलूणी, भरमौर व डल्हौजी का नाम शामिल है। इन मामलों में एक मामला चम्बा शहर के एक मोहल्ले से भी जुड़ा हुआ है।   *Today's Positives - 33*  Detail of Positives:- 1) A 55 M vpo Kupahda 2-4) A 17 M, 22 M and 78 M vpo Rajera 5) A 40 M vpo Mangla 6-7) A 11 M and 54 F village Kuranh po Mehla 8-9) A 24 M and 51 F village Pal, po Daand 10) A 42 M vpo Greema, Bharmour 11) A 21 Years Male VILLAGE BIHALI PO JUNGRA CHURAH  12) A 38 Years Female VILLAGE JUNGRA  13) A 27 yr  Female, VILL CHAMLA PO JASSOURGARH  14) A 21 Years Male VILLAGE JHALU , PO BONDERI 15) A 15 Years Female LADROGA GULEI  16) A 97 Years Female TRIGO DEHGRAH  17) A 55 Years Female V.P.O GULEI  18) A 20 Years Male V.P.O GULEI  19) A 32 Years Female V.P.O GULEI  20) A 30 Years Male VILL MAYOGHA P.O BAIRAGARH  21) A 38 Years Male V.P.O GULEI  22) A 16 Years Female JAJHAKOTHI  23) A 35 Years Female V.P.O JAJHAKOTI  24) A...

Continue reading

पंचायत प्रतिनिधियों की जबावदेही सुनिश्चित होगी

नायब तहसीलदार ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश जारी किए सिहुंता, 18 जून (इशपाक खान): शादी समारोह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में काेई भी कोविड प्रोटोकोल की अवहेलना न करें इस बात को सुनिश्चि बनाने में सभी पंचायत प्रतिनिधि ऐसे स्थानों को निरीक्षण करे। नायब तहसीलदार एवं कार्यकारी दण्डाधिकारी सिहुंता भुपेंद्र कश्यप ने पंचायत प्रतिनिधियों को यह निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उम्मीद है कि सभी अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करेंगे। नायब तहसीलदार ने बताया कि सभी पंचायत प्रधानों से यह कहा गया है कि वे शादी आयोजक स्थलों का मौका निरिक्षण करें। साथ ही वे आयोजनकर्ता को कोविड वचाब नियमों में रहकर ही शादी का आयोजन करने को निर्देशित करें।  मौका निरिक्षण की अपनी कोविड टास्क फोर्स के साथ आयोजक के साथ जियोग्राफी फोटो ग्रुप में भेजें। उन्होंने कहा कि अप्रैल, मई महीने में आपके द्वारा आयोजक को दी गई ढील से इस क्षेत्र में कोविड संक्रमण दर चम्बा जिला में सबसे अधिक पाई गई थी। उन्होंने कहा कि जब तक पंचायत प्रतिनिधियों का इसमें पूरी तरह से सहयोग नहीं रहेगा तब तक इस संक्रमण पर नियंत्रण नहीं पाया जाता है। उन्होंने कहा कि अब कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका जताई गई है ऐसे में हम सब को बेहद सतर्कता व...

Continue reading

डाक्टर ने एस.डी.एम. का ऑडियो वायरल किया

एस.डी.एम.ने डाक्टर के खिलाफ डी.सी. को रिपोर्ट भेजने की तैयारी की पांगी में एस.डी.एम. व डाक्टर के बीच टकराव की स्थिति बनी चंबा, 18 जून (विनोद): जिला चंबा के कबाइली क्षेत्र पांगी के एस.डी.एम. की कार्यशैली को लेकर पांगी में तैनात एक डाक्टर ने एच.एम.ओ.चम्बा से शिकायत की है। शिकायतकर्ता चिकित्सक ने अपने साथ किए गए दुर्व्यवहार की ऑडियो भी सोशल मीडिया पर ऑडियो वायर की है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। इस पूरे मामले को लेकर चिकित्सक संघ ने कड़ा रोष जताया है और इसी के चलते शनिवार को स्वास्थ्य अधिकारी संघ चम्बा ने इस मामले पर मंथन करने के लिए विशेष बैठक बुलाई है। यही भी पता चला है कि शीघ्र इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश चिकित्सक संघ कोई कड़ा निर्णय ले सकता है।  जानकारी अनुसार पांगी घाटी में तैनात डा. कुशल शर्मा की घाटी में आने वाले लोगों की पांगी वोर्डर पर कोविड जांच करने की डियूटी ली गई थी। 13 जून को बी.एस.एन.एल. के एस.डी.ओ़ के कुल्लू से पांगी लौटने पर उक्त चिकित्साधिकारी ने कोविड प्रोटोकाेल का हवाला देकर उसका टैस्ट करने को कहा लेकिन यह मामला इतना तूल पकड़ गया कि बात एस.डी.एम.पांगी तक पहुंच गई। इस पर जब एस.डी.एम.पांगी ने मामले की जांच...

Continue reading

कोविड के जिला में 43 नये मामले

दो दिनों में कोविड का धीमे-धीमे बढ़ रहा ग्राफ चंबा, 18 जून (विनोद): जिला चम्बा में कोविड एक बार फिर से धीमी गति से आगे बढ‍़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बीते दो दिनों से कोविड के नये मामलों में भले मामूली बढ़त देखते को मिल रही है लेकिन चिंता की यह बात है कि बीते दो दिनों में उसका ग्राफ बढ़ रहा है। इससे यह आभास होता है कि बार-बार समझाने के बावजूद लोग कहीं न कहीं लापरवाही जरुर दिखा रहें है जो कोविड को सिर उठाने का मौका मिल रहा है। Detail of Positives:- 1) A 28 Years Male VPO BHANAD TEH SALOONI 2) A 24 Years Male VPO. SARU CBA 3) A 42 Years Male NHPC KARIYAN 4) A 27 Years Female VPO PALIUR 5) A 27 Years Male TIKRIGARH CHAMBA 6) A 29 Years Male VILL SANDAH PO SAHO 7) A 28 Years Male VILLAGE BRUILLA 8) A 4 Years Male VILLAGE BRUILLA 9) A 36 Years Female VILLAGES BRUILLA 10) A 35 Years Female VILLAGE BRUILLA 11) A 42 Years Male GUDARI PO KUSHNAGRI 12) A 35 Years Male VILLAGE BRUILLA 13) A 22 Years Male DIYULA JASSORAGRH 14) A 22 Years Female VILLAGE BRUILLA 15) A 21 Years Male VILL CHACHROT 16) A 37 Years Male VILL GALLI PO BATHRI 17) A 10...

Continue reading

4 वर्ष बाद जिला को सीटी व एमआरआई सुविधा मिलने की उम्मीद जगी

20 करोड़ के निविदा प्रक्रिया आखिर तीसरी बार पूरी हुई जिला को अक्तूबर में मिल जाएगी यह सुविधा चंबा, 18 जून (रेखा) साढे 5 लाख की आबादी वाले देश के पिछड़े जिला चम्बा का आखिरकार सी.टी.स्कैन व एम.आर.आई. की आधुनिक चिकित्सा सुविधा मिलने की उम्मीद जग गई है। इस उम्मीद के पैदा होने की वजह यह है कि इन मशीनों को खरीदने की निविदा प्रक्रिया को मैडीकल कालेज प्रबंधन चम्बा ने पूरी सफलता के साथ अंजाम दे दिया है। इन मशीनों को 20 करोड़ रुपए की लागत से खरीदा जा रहा है और इस काम को जिम्मा फिलिप्स कंपनी ने लिया है। निविदा प्रक्रिया के तहत फिलिप्स कंपनी ने इस कार्य को हासिल किया है। इन मशीनों को मैडीकल कालेज अस्पताल चंबा के नये ओपीडी परिसर में पुराने सीटी स्कैन कक्ष में ही स्थापित किया जाएगा। इन मशीनों को स्थापित करने के लिए सिविल वर्क अगले माह संबन्धित कंपनी द्वारा शुरूकर दिया जाएगा। मैडीकल कालेज प्रबंधन की माने तो अक्तबूर में जिला चम्बा के लोगों को यह दोनों आधुनिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में करीब चार वर्ष पहले सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन इस मशीन के खराब होने के बाद यह...

Continue reading

जिला में काेविड के 34 नये मामले सामने आए

इन मामलों में चार मामले चम्बा शहर के दो मोहल्लों से जुडें चंबा, 17 जून (विनोद): बुधवार के मुकाबले वीरवार को जिला चम्बा में कोविड के नये मामलों की संख्या में बढ़ौतरी दर्ज हुई है। यह बढ़ौतरी इस बात की तरफ इशारा करती है कि अभी भी हमें बेहद सतर्कता व जागरूकता के साथ काम लेना है। वीरवार को कोविड अपडेट के माध्यम से जिला स्वास्थ्य विभाग ने जो जानकारी दी है उसमें 34 ने मामलों के सामने आने की बात कही गई है तो साथ ही इन मामलों में चार मामले चम्बा शहर के दो माेहल्लों के साथ जुड़े हुए हैं। राहत की बात यह है कि आज भी कोविड संक्रमण के ठीक होने वालों का आंकड़ा नये केसों के मुकाबले में लगभग दोगुणा है।  Detail of Positives:- 1) A 32 YEARS FEMALE Lower Dharog Chamba  2) A 72 YEARS FEMALE Moh Ramgarh Chamba 3) A 12 YEARS FEMALE Moh Ramgarh Chamba 4) A 58 YEARS FEMALE VPO Bhalei Chamba 5) A 60 YEARS FEMALE VPO Bharmour Chamba 6) A 71 YEARS MALE VPO Sarol Chamba 7) A 81 YEARS MALE Moh Upper Dharog Chamba 8) A 24 Years Male CHECK POST DURGETHI Pin:176324 9) A 29 Years Female VPO GAROLA  10) A 47 Years Male PALEEN PO JOUNTA TEHSIL NURPUR...

Continue reading

शुक्रवार को 18 से 44 तक के लोगों को यहां लगेंगे टीके

cmo चंबा डा. कपिल शर्मा ने कहा कोविड का खतरा अभी टला नहीं चंबा, 17 जून (रेखा शर्मा): प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए 18 जून को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है।  इसके लिए स्लॉट बुकिंग टीकाकरण से एक दिन पहले दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की जाएगी। ऐसे में जो लोग इस टीकाकरण का लाभ उठाना चाहते हैं तो वे अपना ऑनलाईन पंजीकरण करवा लें। cmo चंबा डा. कपिल शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है जिसकी तैयारियां पूरी ली गई है। जारी शैडयूल के मुताबिक स्वस्थ्य खंड भरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भरमौर, फोरेस्ट रेस्ट हाउस गरोला गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली में यह आयोजित होगा। इसी के साथ स्वास्थ्य खंड चूडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमि स्कूल मैहला, करिया, गैहरा और ग्राम पंचायत लोथल में कोविड सुरक्षा के लिए टीकाकरण आयोजित होगा। स्वास्थ्य खंड किहार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ब्रंगाल, भांदल, सुंडला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सलूणी में टीकाकरण आयोजित होगा। स्वास्थ्य खंड पुखरी के राजकीय वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय पुखरी, चनेड़, साहू, सरोल में इसकी व्यवस्था की गई...

Continue reading

बुधवार को जिला में महज 19 मामले सामने आए

नये मामलें में तेजी से कमी दर्ज हो रही तो ठीक होने वालों की रफ्तार भी बढ़ी चंबा, 16 जून (रेखा शर्मा): जिला चंबा में कोविड अब मानों अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है। ऐसा इसलिए संभव होता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो कोविड अपडेट जारी किया है उसमें अनुसार जिला में महज 19 नये मामले पाए गए हैं। इन आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो जिला के भरमौर व पांगी उपमंडल में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है तो साथ ही जिला के अन्य उपमंडलों में दो-चार मामले ही शामिल हैं। इतना जरुर है कि कोविड ने बुधवार को भी शहर के दो मोहल्लों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है तो साथ ही चुराह में भी अभी तक यह अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। अब यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे कब तक कोविड को अपने क्षेत्रों से दूर रखते हैं क्योंकि जब तक कोविड प्रोटोकोल की अमलीजामा पहनाया जाता रहेगा तब तक कोविड सिर नहीं उठा सकता है लेकिन जैसे ही हम सब ने लापरवाही दिखाई कि इसके वापिस लौटने में देरी नहीं लेगी। फिलहाल बुधवार को सामने आए नये मामलों की जानकारी इस प्रकार से है।   1)...

Continue reading

शहर के 5 मामलों सहित कुल 40 नये मामलें

कोविड की वजह से अब तक 138 लोगों की जानें गई चंबा, 15 जून (विनोद): जिला स्वास्थ्य विभाग की कोविड रिपोर्ट में चम्बा शहर के पांच मामलों सहित कुल 40 मामलों की जानकारी दी गई। इस रिपोर्ट पर गौर करे तो जहां कोविड एक बार फिर से शहर में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाता नजर आता है। साथ ही जिला के चुराह व डल्हौजी उपमंडल में अभी भी इसकी ज्यादा मौजूदगी देखने को मिलती है। शहर के अलावा इस सूची में जिला के भरमौर, भटियात व चम्बा उपमंडल में भी इस सूची में नाम शामिल है।  शहर के पांच मामलों की बात करे तो इसमें जनसाली के तीन, एक पक्काटाला व एक कसाकड़ा से जुटा हुआ है। जिला चम्बा में मंगलवार को 56 लोगों ने कोविड को हराने में सफलता हासिल की है। जिला स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों की जानकारी इस प्रकार से है।  Detail of Positives:- 1) A 17 Years Male VPO MAIL DALHOUSIE  2) A 58 Years Male VILL PO MAIL  3) A 50 Years Male  VILL PO MAIL  4) A 70 Years Female VILL PO MAIL  5) A 72 Years Female VILL AKADU PO SIDHOT  6) A 31 Years Male VILLAGE MERU  7) A 33 Years Female VILL BADASU  8) A 17 Years Female VILL BADASU PO...

Continue reading