चंबा, ( विनोद ): सुक्खू सरकार के कार्यकाल में जिला कल्याण समिति चंबा की पहली बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय चंबा में आयोजित हुई। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से गृह निर्माण को लेकर दिए जाने वाले डेढ़ लाख रुपए की राशि को बढ़ाने का प्रस्ताव पारित कर हिमाचल सरकार को भेजने का फैसला लिया गया है। यह अपने आप में हिमाचल के पहला ऐसा प्रस्ताव पारित हुआ है जिसमें सीधे आवासहीन लोगों को घर बनाने के लिए उचित धनराशि मुहैया करवाने की बात कही गई है।
हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष एवं समिति अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों को आर्थिक राहत 1 लाख रुपए तक देने का जो कल्याणकारी फैसला लिया है उसके दृष्टिगत गृह निर्माण की राशि में भी बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव इस हाउस के माध्यम से सरकार को भेजा जाए ताकि गरीब व समाज के ऐसे कमजोर वर्ग जो कि अपना घर बनाने में असमर्थ है उन्हें उचित धनराशि मुहैया हो सके।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा बीपीएल परिवार से संबंधित कंप्यूटर एप्लिकेशन योजना के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों के अनुरूप बजट मुहैया करवाए जाने की बात कही गई ताकि युवाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का मौका मिल सके।
ये भी पढ़ें: विस अध्यक्ष के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाया।
जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि फिलहाल विभाग के पास आवेदन अधिक आते हैं और बजट की कमी के चलते सभी आवेदकों को इस योजना का लाभ देना संभव नहीं हो पाता है। बैठक में डल्हौजी विधायक डीएस ठाकुर, चुराह विधायक हंसराज, भरमौर विधायक डॉ जनक राज, नगर परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम नैयर, उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन, एसपी चंबा अभिषेक यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।