चंबा-चुवाड़ी टनल पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने डल्हौजी में यह बड़ी बात कही

चंबा, ( विनोद ): चंबा-चुवाड़ी टनल पर फिर हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने उम्मीद भरा ब्यान दिया है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से आकांक्षी जिला चंबा का विकास तेजी से होगा बल्कि जिला चंबा की आर्थिकी भी मजबूत होगी। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने डल्हौजी दौरे पर यह बात कही।

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सुरंग नेटवर्क को विस्तार देने के लिए राज्य सरकार ने भूबू जोत, भावा-पिन घाटी तथा चंबा-चुवाड़ी सुरंग को विशेष प्राथमिकता प्रदान की है।पठानिया ने कहा कि चंबा-चुवाड़ी सुरंग बनने से न सिर्फ चंबा की शेष विश्व के साथ दूरी में कमी दर्ज होगी बल्कि साहसिक, धार्मिक, नैसर्गिक पर्यटन की मौजूद अपार संभावनाओं, उत्कृष्ट हस्तकला कृतियों तथा जैविक कृषि एवं बागवानी उत्पादों को भी और बल मिलेगा।

 

प्रदेश में घटित प्राकृतिक आपदाओं के चलते हुए भारी नुकसान को लेकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भारी बारिश एवं बादल फटने की घटनाओं से जलवायु परिवर्तन (Climate change) का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान सभी सदस्य हिमाचल प्रदेश में विकास मॉडल, प्राकृतिक आपदा(natural calamity) से बेघर हुए लोगों को सुरक्षित आवासीय भूमि उपलब्ध करवाने तथा पर्यावरण संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर राजनीति से ऊपर उठकर व्यापक चर्चा करेंगे ऐसी आशा है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में इस रोज मोटी सैलरी वाली मिलेगी नौकरी।

 

हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक निदेशक चंबा राम सिंह चंबियाल,उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाड़क, एसडीएम अनिल भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर सिंह पठानिया, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, वन मंडल अधिकारी  रजनीश महाजन, तहसीलदार रमेश चौहान, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: हॉकी के जादूगर को चंबा में इस तरह याद किया।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *