सलूणी, ( दिनेश ): जिला चंबा के सलूणी में टिप्पर एक्सीडेंट बीती रात को हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत व एक गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना की पुष्टि जिला पुलिस प्रवक्ता एसडीपीओ जितेंद्र चौधरी ने की।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात करीब साढ़े 8 के बीच यह वाहन दुर्घटना उस वक्त घटी जब एक टिप्पर सलूणी से डियूर की तरफ जा रहा था। जैसे ही यह टिप्पर चकोली पुल को पार कर हलूरी नामक स्थान पर पहुंचा तो वहां मोड़ काटते समय वाहन चालक ने टिप्पर से अपना नियंत्रण खो दिया।
इससे पहले की टिप्पर चालक वाहन पर फिर से काबू पाने में सफल हो पाता टिप्पर सड़क से नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस टिप्पर दुर्घटना के दौरान गाड़ी चालक सहित परिचालक व एक अन्य गाड़ी में मौजूद था। जैसे ही स्थानीय लोगों ने गाड़ी गिरने की आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर रेस्क्यू शुरू किया तो साथ ही पुलिस थाना किहार को सूचित किया।
ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा गए यात्रियों को रेस्क्यू किया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वाहन दुर्घटना का शिकार हुए गाड़ी चालक राकेश कुमार व परिचालक शेर सिंह को निकाला तो साथ ही इस वाहन हादसे में बुरी तरह से घायल हुए कमल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। यह तीनों लोग डियूर के रहने वाले है।
ये भी पढ़ें: चंबा में नशे के कारोबार का मास्टर माइंड धरा।
पुलिस ने मृतक टिप्पर चालक राकेश कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 297, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टि में यह मामला मृतक वाहन चालक की लापरवाही की पाया जा रहा है।