चंबा में धरा गया नशे की तस्करी का मास्टर माइंड, चिट्टा लाने को पैसे देने का आरोप

चंबा, ( विनोद ): चंबा में चिट्टा समग्लिंग का मास्टर माइंड धरा गया है। चौहड़ा पुलिस को यह सफलता मंगलवार रात को प्राप्त हुई। आरोपी को बुधवार डल्हौजी अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि जिला पुलिस प्रवक्ता जितेंद्र चौधरी ने की। 

 

पुलिस ने बताया कि बीते दिनों चंबा पुलिस के एसआईयू सैल ने बनीखेत-भलेई मार्ग राज्य मार्ग पर एनएचपीसी चौहड़ा डैम पर तलाशी के दौरान एक कार में सवार दो लोगों से 11.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया था कि यह चिट्टे की खेप सुरंगानी के विशाल खन्ना की है। उसने ही इसे लाने के लिए पैसे दिए थे। 

 

पुलिस ने मौके पर चिट्टा संग धरे आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था जिसमें विशाल खन्ना का नाम भी शामिल था। यही वजह रही कि पुलिस इस मामले के मास्टर माइंड विशाल खन्ना को पकड़ने के लिए बीते चार दिनों से जगह-जगह छापामारी कर रही थी। पुलिस ने विशाल खन्ना के घर पर भी दबिश दी थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

 

ये भी पढ़ें: बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लेने पहुंचे ML व अधिकारी।

 

पुलिस की यह तलाश मंगलवार रात को उस वक्त समाप्त हुई जब पुलिस चौकी चौहड़ा के प्रभारी एएसआई अनुभव कृष्ण की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने गुप्ता सूचना के आधार पर सुरंगानी के पास पावर हाऊस मार्ग का रूख किया तो विशाल खन्ना को पकड़ने में सफलता पाई।
Arrested चंबा में चिट्टा समग्लिंग का मास्टर माइंड धरा

चिट्टा तस्करी का मास्टर माइंड पुलिस हिरासत के दौरान

ये भी पढ़ें: पांगी-साच पास मार्ग पर बगोटू के पास फंसे लोग।
 
पुलिस की माने तो विशाल खन्ना को सलाखों के पीछे पहुंचाने को पर्याप्त सबूत जुटा लिए है। विशाल खन्ना द्वारा आरोपियों के खाते में जो पैसे ट्रांस्फर किए गए हैं उसकी जानकारी भी जुटा ली गई है। यानी विशाल खन्ना को पकड़ने से पहले पुलिस ने उसके खिलाफ वह तमाम सबूत जुटा लिए है जो कि उसे इस मामले को मुख्य आरोपी साबित करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें: चंबा के इस उपमंडल के खाली करवाए घर।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *