भरमौर, ( ठाकुर ): शनिवार रात को पठानकोट-चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर चट्टानें गिरी जिस कारण लूणा पुल टूट गया। इस पुल के टूटने से जिला मुख्यालय चंबा से भरमौर कटा जिस कारण इसके दायरे में आने वाली 29 पंचायतों के लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ेगी। ऐसे में सरकार क्षेत्र के लोगों को इस परेशानी से राहत पहुंचाने के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए।
जानकारी के अनुसार शनिवार की आधी रात करीब ढाई बजे पुल के समीप मौजूद पहाड़ का एक हिस्सा दरका जिस कारण पुल पर चट्टानें गिरी। इन चट्टानों की चपेट में आकर कंकरीट से बना पुल टूट गया। इस पुल के टूटने से उपमंडल भरमौर जिला मुख्यालय चंबा सहित शेष विश्व से सड़क सुविधा के दृष्टिगत कट गया है। इस स्थिति के चलते भरमौर और होली क्षेत्र के लोगों को अब लूणा से आगे जाने के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं होने की वजह से परेशानी के दौर से गुजरना पड़े।
रविवार सुबह अपने जरूरी कार्यों के लिए चंबा जिला का रुख करके लूणा पहुंचे लोगों ने पुल टूटा हुआ पाया तो रावी के बीच से गुजर गए। जोकि जान को खतरे में डालने के समान था। इस पुल के टूटने के बाद पैदा हुई विकट स्थिति से भरमौर वासियों को तभी राहत मिलेगी जब इस स्थान पर नए पुल का निर्माण होगा। क्योंकि इस स्थान पर वैकल्पिक मार्ग बनाने की संभावनाएं बेहद कम है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की इस हरकत ने दिल जीता।