चंबा, ( विनोद ): चुराह की स्कूटी चालक युवती की मौत हो गई। शनिवार को घटी इस दुर्घटना के कारण एक परिवार को यह दुर्घटना कभी न भरने वाला जख्म दे गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा अस्पताल परिसर में जमा करवा दिया है। शव का रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह जिला चंबा मुख्यालय से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर मछरियाली नामक स्थान पर साहो को जाते समय शबनम पुत्री इकबाल मोहम्मद निवासी गांव देहरोग डाकघर टिकरीगढ़ तहसील चुराह अपनी स्कूटी सहित नदी में जा गिरी थी। सड़क से करीब 400 मीटर नीचे गिरने की वजह से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
युवती को हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा से टांडा के लिए रेफर कर दिया गया था जिसके चलते शबनम के परिजन उसे उपचार के लिए पठानकोट ले जा रहे थे तो बीच रास्ते में ही उसने आखिरी सांस ली।
इस सड़क हादसे के कारण शबनम के परिवार पर दुखों को मानो पहाड़ की टूट पड़ा है। सभी शबनम के ठीक होने की दुआएं कर रहे थे लेकिन उनका कोई भी असर नजर नहीं आया। मछरियाली नामक स्थान की बात करे तो यहां अब तक कई दोपहिया वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं इसमें कईयों की जान जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: साहो मार्ग पर स्कूली गिरी चालक युवती की हालत गंभीर।
हैरानी की बात है कि बार-बार इस स्थान पर जानलेवा हादसे होने के बावजूद प्रशासन ने इस स्थान पर दुर्घटनाओं का टालने के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की है। लोगों का कहना है कि इस स्थान पर पूर्व में घटी जानलेवा दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां पर लोहे का जाला लगाया जाए ताकि फिर किसी को यहां अपनी जान न गवानी पड़े।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में दो युवक चिट्टा सहित पकड़ें।
यह सवाल अलग है कि इन हादसों के लिए कौन जिम्मेदार है लेकिन एक बात तो साफ है कि मछरियाली नामक स्थान पर करीब 300-400 मीटर भाग पर लोहे की बड़ी जाली लगाई जाती है तो इस प्रकार की अप्रिय घटनाओं का रोका जा सकता है।
ये भी पढ़ें: चरस ले जाते रंगे हाथों धरा।